![साल 2024 में टीवी पर मचेगा धमाल, शुरू होंगे ये 5 नए सीरियल्स, मिलेगा फुल ऑन एंटरटेनमेंट 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/c8cb3ad3-24b9-4ad7-a9ba-979a97e89dee/ramayan1.jpg)
सोनी टीवी पर दिव्य श्रीमद रामायण 1 जनवरी, 2024 से शुरू हो गया है. ये हर सोमवार से शुक्रवार रात 9:00 बजे प्रसारित होगा. सुजय रेउ को भगवान राम और प्राची बंसल को देवी सीता के रूप में दर्शक देखेंगे.
![साल 2024 में टीवी पर मचेगा धमाल, शुरू होंगे ये 5 नए सीरियल्स, मिलेगा फुल ऑन एंटरटेनमेंट 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/381391b9-94f9-4a2d-98f6-3e3d24b369da/_______1.jpg)
प्राची बंसल इस भूमिका को निभाने के बारे में कहती हैं, “मुझे ऐसा लगता है जैसे मैंने इस भूमिका क लिए मैनिफेस्ट किया है. यह एक ऐसा हिस्सा है जिसे केवल कुछ ही कलाकार अपने जीवनकाल में निभाने के लिए भाग्यशाली होते हैं.”
![साल 2024 में टीवी पर मचेगा धमाल, शुरू होंगे ये 5 नए सीरियल्स, मिलेगा फुल ऑन एंटरटेनमेंट 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/6594a9bb-5804-4f31-a354-a7fcea1c2cf1/ashoka1.jpg)
“प्रचंड अशोका” में अदनान खान और मल्लिका सिंह लीड रोल प्ले करने वाले है. सम्राट अशोक और राजकुमारी कौरवकी की प्रेम कहानी इसमें दिखाई जाएगी. अदनान पिछली बार सीरियल कथा अनकही में नजर आए थे.
![साल 2024 में टीवी पर मचेगा धमाल, शुरू होंगे ये 5 नए सीरियल्स, मिलेगा फुल ऑन एंटरटेनमेंट 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/7edcc0ed-5ac2-48f0-a855-9886b40a9704/adnan_khan.jpg)
अदनान खान के प्रचंड अशोका सीरियल की ऑन-एयर की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये जल्द शुरू होगा. इसे आप कलर्स पर देख सकते है.
![साल 2024 में टीवी पर मचेगा धमाल, शुरू होंगे ये 5 नए सीरियल्स, मिलेगा फुल ऑन एंटरटेनमेंट 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/fb4705af-5aea-4a81-b02a-00a336a7cad0/balam1.jpg)
सीरियल मेरा बलम थानेदार में शगुन पांडे और श्रुति चौधरी हैं. 3 जनवरी से कलर्स टीवी पर प्रीमियर यह एक अनूठी कहानी का वादा करता है.
![साल 2024 में टीवी पर मचेगा धमाल, शुरू होंगे ये 5 नए सीरियल्स, मिलेगा फुल ऑन एंटरटेनमेंट 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/32b80637-bbb6-4f0d-9a35-d00a4a1cc6dd/balam2.jpg)
राजस्थान में स्थापित यह चौधरी द्वारा अभिनीत बुलबुल और पांडे द्वारा अभिनीत वीर के जीवन का अनुसरण करेगा. ‘मेरा बलम थानेदार’ जल्द ही कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा. बुलबुल के माता-पिता उसकी वास्तविक उम्र के बारे में धोखा देखकर इसकी शादी वीर से कर देते है, जो कम उम्र में विवाह के खिलाफ है.
![साल 2024 में टीवी पर मचेगा धमाल, शुरू होंगे ये 5 नए सीरियल्स, मिलेगा फुल ऑन एंटरटेनमेंट 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/f3cc06cd-b6ae-4e06-8d77-f6beec4b73f0/reet.jpg)
कुछ रीत जगत की ऐसी है दहेज के प्रासंगिक मुद्दे को संबोधित करती है. इसका प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें एक लड़की की शादी होती है और उसे पता चलता है कि उसके ससुराल वाले उसकी शादी के लिए दहेज ले रहे हैं और फिर उसे वापस पाने के लिए उसकी लड़ाई होती है. इसकी रिलीज डेट सामने आई है, जो सोनी टीवी पर आएगा.
![साल 2024 में टीवी पर मचेगा धमाल, शुरू होंगे ये 5 नए सीरियल्स, मिलेगा फुल ऑन एंटरटेनमेंट 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/8f3ae164-5fd7-4fd1-b28b-c7cc03703152/aankh.jpg)
खुशी दुबे और नवनीत मलिक अभिनीत आंख मिचौली लोकप्रिय शो दीया और बाती हम की अगली कड़ी है. शो का ट्रेलर सामने आ गया है, जो एक सीक्रेट पुलिसकर्मी रहती है. उसकी शादी चाय बेचने वाले से हो जाती है. शो स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला है और इसका ऑन एयर डेट सामने नहीं आया है.
Also Read: Anupama में अनुज की मंगेतर बनने पर सुकीर्ति कांडपाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- लंबे समय तक चलने वाले शो में…