Parineeti Chopra-Raghav Chadha: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक है. कपल ने 24 सितंबर 2023 को एक दूसरे संग शादी रचाई थी. उनके वेडिंग फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. दोनों को अक्सर साथ में घूमते एंजॉय करते देखा जाता है. आज राघव ने संसद में फिल्म पायरेसी का मुद्दा उठाया, उनके स्टेटमेंट पर एक्ट्रेस फिदा हो गई.
राघव चड्ढा ने संसद में क्या कहा?
राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान, राघव ने कहा, “सर, जैसा कि हम सभी जानते हैं, पायरेसी एक ऐसी महामारी है, जो न केवल आज सिनेमा इंडस्ट्री में, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म की दुनिया में भी व्यापक है. महोदय, कॉपीराइट सामग्री की चोरी से हर साल 20,000 करोड़ का नुकसान हो जाता है. कोविड के दौरान पायरेसी करने वालों की संख्या में 62% वृद्धि हुई. सर, आपके माध्यम से, मैं माननीय मंत्री से पूछना चाहता हूं कि पिछले साल इस सदन में जो सिनेमैटोग्राफी बिल पारित किया गया था, जो मुख्य रूप से सिनेमाघरों में फिल्मों की एंटी-कैमरा रिकॉर्डिंग से संबंधित है, क्या भारत सरकार आज इसमें संशोधन करने की योजना बना रही है? इस अनधिकृत पुनरुत्पादन के कारण कलाकारों की मेहनत बर्बाद हो जाती है. इसलिए मैं वास्तव में आपके माध्यम से मंत्री से इस चोरी से निपटने के लिए एक संस्थागत तंत्र बनाने का आग्रह करूंगा.
![राघव चड्ढा की इस बात पर फिदा हुई पत्नी परिणीति चोपड़ा, कहा- आप एक स्टार हैं मेरे… 1 Bkbbkbnjk](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/bkbbkbnjk.jpg)
Also Read- पति राघव चड्ढा संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची परिणीति चोपड़ा, फैंस बोले- क्यूट कपल…
Also Read- 5 मिनट की बातचीत में ही राघव चड्ढा से इम्प्रेस हो गई थीं परिणीति चोपड़ा, कर लिया था शादी का फैसला
परिणीति ने राघव की तारीफ में कही ये बात
राघव के इन मुद्दों पर परिणीति चोपड़ा काफी खुश हो गई और उन्होंने संसद से राघव के भाषण का एक वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. उन्होंने इसके साथ लिखा, “संसद में इस महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाने के लिए आप एक स्टार हैं, मेरे प्यार (किंग इमोजी).” फैंस ने कपल की जोड़ी को खूब सराहा. एक यूजर ने लिखा, दोनों कितने प्यारे लग रहे हैं. बता दें कि परिणीति, जिन्हें आखिरी बार नेटफ्लिक्स इंडिया की फिल्म अमर सिंह चमकीला में देखा गया था.
Entertainment Trending Videos
Also Read- परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा संग देखी विंबलडन फाइनल