![परिणीति चोपड़ा न्यू ईयर सेलीब्रेट करने के लिए पहुंचीं प्राग, शेयर की ये ग्लैमरस तसवीरें 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/5556c7d3-ccbb-4d01-aa18-889556cf03d0/parineeti_chopra_1.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कई ग्लैमरस तसवीरें शेयर की है. एक्ट्रेस चेक गणराज्य की राजधानी प्राग में न्यू ईयर 2022 सेलीब्रेट करने पहुंचीं हैं. वो प्राग की सड़कों पर पोज देते हुए नजर आ रही हैं. तस्वीरों में परिणीति ब्राउन स्वेटर और ब्लैक लेदर पैंट और विंटर कोट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने ब्राउन हैट और मैचिंग स्लिंग बैग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.
![परिणीति चोपड़ा न्यू ईयर सेलीब्रेट करने के लिए पहुंचीं प्राग, शेयर की ये ग्लैमरस तसवीरें 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/f28dcedf-1db4-4139-b388-adaa7b69f496/parineeti_chopra_2.jpg)
तसवीरों को शेयर करते हुए परिणीति चोपड़ा ने लिखा, “यूरोप x एनवाईई थैंक्यू 2021. आपने मुझे आशीर्वाद दिया.” उनकी तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, जुबानों से हमदर्दी रखते हैं.. बिना वाणी के दुआ देते हैं!!!आपको प्यार परिणीति मैम. एक और यूजर ने लिखा, लेकिन आप काफी बदले बदले लग रहे हो.
![परिणीति चोपड़ा न्यू ईयर सेलीब्रेट करने के लिए पहुंचीं प्राग, शेयर की ये ग्लैमरस तसवीरें 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/1c557082-7086-454f-b38f-7fa958c65e0c/parineeti_chopra_3.jpg)
परिणीति चोपड़ा के लिए यह साल खास तौर पर यादगार रहा है. उन्होंने 2011 में लेडीज वर्सेज रिकी बहल से डेब्यू किया था. इसके बाद वो इश्कजादे में अर्जुन कपूर के आपोजिट नजर आये थे. एक्ट्रेस ने स्वीकार किया था कि, “2011 ने मुझे उस तरह का काम प्रदान किया जो मैं हमेशा से करना चाहती थी.”
![परिणीति चोपड़ा न्यू ईयर सेलीब्रेट करने के लिए पहुंचीं प्राग, शेयर की ये ग्लैमरस तसवीरें 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/6fa9b80a-d573-43c4-a1e7-c876c2e72d9a/parineeti_chopra_7.jpg)
हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, “इस साल ने दो बहुत बड़ी टिकट वाली फिल्मों के साथ तालमेल बिठाया है, मैंने एनिमल और ऊंचाई साइन की है. मैं आखिरकार अपने करियर में उस मुकाम पर पहुंच गई हूं जहां मैं बनना चाहती था. सभी छोटे-छोटे कदम जो मैं उठा रही हूं, आखिरकार इसका फायदा मिला और मुझे खुशी है कि यह प्लानिंग के अनुसार हुआ.”
![परिणीति चोपड़ा न्यू ईयर सेलीब्रेट करने के लिए पहुंचीं प्राग, शेयर की ये ग्लैमरस तसवीरें 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/92689db9-e04e-488c-b7f1-cd7d6cf76e45/parineeti_chopra_4.jpg)
पिछले 10 साल के करियर के बारे में परिणीति चोपड़ा ने कहा, “यह मेरे जीवन के सबसे खूबसूरत 10 साल रहे हैं. मैंने अपने करियर की सबसे बड़ी सीख और सबसे बड़ी ऊंचाइयां और सबसे निचला स्तर देखा है. और मुझे लगता है कि यह आपको अनुभव देता है. मैं खुश हूं कि मुझे दस साल के अंदर वह सब अनुभव करने का मौका मिला. मुझे लगता है कि यह अद्भुत रहा है और मैं बहुत आभारी और धन्य हूं कि मैं यहां पहुंची हूं.”