Panchayat 3 Release Date: पंचायत 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.
![Panchayat 3 Release Date: इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी जितेंद्र कुमार की पंचायत 3, नोट कर लें तारीख 1 Panchayat 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Panchayat-3-1024x683.jpg)
टीवीएफ सीरीज, पंचायत प्राइम वीडियो का सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक है. इसके पहले दोनों सीजन को काफी ज्यादा प्यार मिला था. आइये जानते हैं अब तीसरा सीजन आप कब देख सकते हैं.
![Panchayat 3 Release Date: इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी जितेंद्र कुमार की पंचायत 3, नोट कर लें तारीख 2 Panchayat 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/panchayat-3-1024x683.jpg)
दरअसल अमेजन प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें हमें फुलेरा गांव देखने को मिल रहा है. वहीं कैमरे के सामने सारे स्टारकास्ट शॉक्ड होकर कुछ देख रहे हैं.
![Panchayat 3 Release Date: इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी जितेंद्र कुमार की पंचायत 3, नोट कर लें तारीख 3 Panchayat3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/panchayat3-1024x683.jpg)
पोस्ट के कैप्शन में ओटीटी दिग्गज ने लिखा, “आपने लौकी को ट्रांसफर कर दिया और हमने इनाम अनलॉक कर दिए. #PanchayatOnPrime S3, 28 मई.”
![Panchayat 3 Release Date: इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी जितेंद्र कुमार की पंचायत 3, नोट कर लें तारीख 4 Panchayat 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/panchayat_3__2_-1024x683.jpg)
जितेंद्र कुमार की पंचायत 3 अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 मई से स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. तो आप जरूर इसे एंजॉय करें.
![Panchayat 3 Release Date: इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी जितेंद्र कुमार की पंचायत 3, नोट कर लें तारीख 5 Panchayat 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/panchayat7-1024x550.jpg)
वेब सीरीज की रिलीज डेट को जानकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. एक यूजर ने लिखा, ”फुलेरा गांव की अनलिमिटेड मस्ती फिर से देखने को मिलेगी… 28 मई को सिर्फ पंचायत 3.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”डेट जान के ”दिल गार्डन गार्डन होई गवा.”
![Panchayat 3 Release Date: इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी जितेंद्र कुमार की पंचायत 3, नोट कर लें तारीख 6 Panchayat 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/panchayat_review_1_-1024x597.jpg)
‘पंचायत 3‘ का पहला लुक 9 दिसंबर, 2023 को जारी किया गया था. इसमें जितेंद्र कुमार उर्फ अभिषेक त्रिपाठी को उनकी बाइक पर दिखाया गया था. दूसरी तस्वीर में अशोक पाठक (बिनोद) शो में अपने साथियों दुर्गेश कुमार और बुल्लू कुमार के साथ दिख रहे थे.
![Panchayat 3 Release Date: इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी जितेंद्र कुमार की पंचायत 3, नोट कर लें तारीख 7 Panchayat 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/panchayat_3__1_-1024x683.jpg)
‘पंचायत 3’ के कलाकारों में नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय जैसे स्टार्स अपनी दमदार एक्टिंग से सभी को खूब हंसाएंगे. जितेंद्र कुमार पंचायत 3 में अभिषेक त्रिपाठी के रूप में वापसी करने जा रहे हैं.