OTT Adda: अगर आप दिल दहला देने वाले सर्वाइवल ड्रामा के शौकीन हैं, तो नेटफ्लिक्स पर ऐसी कई फिल्में और सीरीज हैं जो आपके दिल की धड़कनें बढ़ा देंगी. यहां प्रस्तुत हैं 5 बेहतरीन सर्वाइवल कहानिया जो आपको स्क्रीन से बांधे रखेंगी.
मिशन रानीगंज: एक बहादुर इंजीनियर की कहानी
‘मिशन रानीगंज’ एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसमें 1989 के कोयला खदान में फंसे मजदूरों को बचाने की कोशिश दिखाई गई है. अक्षय कुमार ने इसमें एक इंजीनियर की भूमिका निभाई है जो अपनी सूझ-बूझ और हिम्मत से बाढ़ में फंसे मजदूरों को बाहर निकालता है.
मिली: फ्रीजर में फंसी जिंदगी की जद्दोजहद
जाह्नवी कपूर की इस फिल्म में ‘मिली’ नामक लड़की का किरदार दिखाया गया है, जो एक ठंडी कोल्ड स्टोर में रात भर फंसी रहती है. वह अकेलेपन और ठंड का सामना करते हुए किसी तरह जिंदा रहने की कोशिश करती है. यह कहानी न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक संघर्ष की भी झलक देती है,और कैसे मिली अपनी ताकत से इस मुसीबत का सामना करती है.
![Ott Adda: Netflix पर आज ही देखें ये 5 फिल्में, लास्ट तक थमी रहेगी सांसें 1 Ott Adda](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG_1051-825x1024.jpeg)
द रेलवे मेन: भोपाल गैस त्रासदी के दौरान बहादुरी
‘द रेलवे मेन’ एक वेब सीरीज है जो 1984 की भोपाल गैस त्रासदी की पर आधारित है. यह सीरीज उन रेलवे कर्मचारियों की कहानी दिखाती है जो अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों को बचाने के लिए संघर्ष करते हैं. यह सीरीज संकट के समय इंसानियत, साहस और त्याग की मिसाल पेश करती है.
आईसी 814: कंधार हाईजैक की सच्ची दास्तान
यह वेब सीरीज 1999 में भारतीय एयरलाइंस की फ्लाइट IC 814 के अपहरण की सच्ची घटना पर आधारित है. इसमें यात्रियों की मुश्किल और भारत सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की कहानी को दर्शाया गया है. यह कहानी यात्रियों की हिम्मत और बचाव के लिए उठाए गए कदमों की गहरी झलक देती है.
घूल: डर और आतंक से भरी एक हॉरर थ्रिलर
‘घूल’ एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है जो के एक काल्पनिक दौर में सेट है. इसमें एक मिलिट्री इंटरोगेशन सेंटर में एक खतरनाक रहस्यमयी वर्ल्ड दिखाया गया है. एक नई भर्ती के आने के बाद वहां का माहौल और भी डरावना हो जाता है, और उसे उस शक्ति का सामना करना पड़ता है जो कैदियों और पूछताछकर्ताओं को भी नहीं छोड़ती.
Also read:OTT Adda: नेटफ्लिक्स पर 5 फिल्में, जिनमें बसी है छोटे शहरों की खुशबू, गलती से भी ना करे मिस
Also read:OTT Adda: अगर त्यौहार पर सता रही है घर वालों की याद, तो आज ही देखें ये 5 फिल्में