![निया शर्मा पार्क में इंज्वॉय करतीं आईं नजर, वायरल हुई एक्ट्रेस की ये खूबसूरत तसवीरें... 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/0b9d633b-c6cd-405e-b9e4-8d7db30623f5/nia_sharma_1.jpg)
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा हमेशा ही अपने लेटेस्ट फैंशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने अब पार्क में इंज्वॉय करते हुए अपनी तसवीर शेयर की है. वो रेड जैकेट और ब्लैक जेगिस में नजर आ रही हैं. उन्होंने एक बैग भी कैरी किया है और साथ ही कैप पहनी है.
![निया शर्मा पार्क में इंज्वॉय करतीं आईं नजर, वायरल हुई एक्ट्रेस की ये खूबसूरत तसवीरें... 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/2d3d9e4d-a22a-40d8-b886-7ad6914057fb/nia_sharma_2.jpg)
उन्होंने तसवीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, काफी वंडरलैंड. वो पार्क में खिलखिलाकर हंसती दिख रही हैं. उनकी तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. निया शर्मा अक्सर ही अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस तसवीरें शेयर करती रहती हैं.
![निया शर्मा पार्क में इंज्वॉय करतीं आईं नजर, वायरल हुई एक्ट्रेस की ये खूबसूरत तसवीरें... 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/c889fb29-4cd2-43c1-b0f4-3f287afc58f5/nia_sharma_3.jpg)
निया शर्मा को आखिरी बार 2020 में पर्दे पर देखा गया था. इसके बाद से वो पर्दे से गायब हैं. जब उनसे इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने माना कि “ईमानदारी से मेरे पास ज्यादा काम नहीं आया है. मैं जानबूझकर टीवी से दूर नहीं हो रही हूं, लेकिन इस साल तक मेरे पास कोई प्रोजेक्ट नहीं आया है. मुझे नहीं पता कि मेरे पास काम क्यों नहीं आ रहा है. किसी ने मुझसे कॉन्टैक्ट नहीं किया है!
![निया शर्मा पार्क में इंज्वॉय करतीं आईं नजर, वायरल हुई एक्ट्रेस की ये खूबसूरत तसवीरें... 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/5326f297-5b7e-476b-8fc0-3cefd7c619f4/nia_sharma_4.jpg)
निया शर्मा ने हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में कहा, “काम न करने से आप लो फील करते हैं. मैं काम से बाहर नहीं हुई हूं, लेकिन जब आप लंबे समय तक घर में बैठते हैं, तो यह आप पर असर करता है, आप सोचने लगते हैं कि ‘आगे क्या?’ यह आपको दिन में एक बार हिट जरूर करता है.
![निया शर्मा पार्क में इंज्वॉय करतीं आईं नजर, वायरल हुई एक्ट्रेस की ये खूबसूरत तसवीरें... 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/24fb9272-c408-4810-9b3d-c279c68f74ad/nia_sharma_5.jpg)
जब उनसे पूछा गया कि वह आगे क्या चाहती हैं तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा,“मैं एक बॉस लेडी बनना चाहती हूं. मैं बड़े प्रोजेक्ट पर काम करना चाहती हूं; मैं चाहती हूं कि मेरा काम बात करने के लिए हो. मैं बिजनेस में उतरना चाहती हूं और ऐसी महिला बनना चाहती हूं जो बहुत सारा पैसा कमाती हैं. ”
![निया शर्मा पार्क में इंज्वॉय करतीं आईं नजर, वायरल हुई एक्ट्रेस की ये खूबसूरत तसवीरें... 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/11f87dae-36e3-4ecd-b648-ad6e98fa4d40/nia_sharma_6.jpg)
गौरतलब है कि निया शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत स्टार प्लस के शो काली एक अग्निपरीक्षा से की थी. इसके बाद निया एक हजारों में मेरी बहना, जमाई राजा, नागिन 4 में नजर आ चुकी हैं. निया टीवी के फेमस रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी स्टंट कर चुकी हैं.