17.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 10:07 pm
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

मौनी रॉय से लेकर टाइगर श्रॉफ तक, ये सेलिब्रिटीज भी हैं शिवभक्त

Advertisement

naagin fame mouni roy tiger shroff ajay devgn to raj kapoor these celebs are also devotees of Lord Shiva bud: आज महाशिवरात्रि है कहा जाता है देवो के देव महादेव की दिल से पूजा अर्चना करो तो हर मनोकामना पूर्ण होती है. भगवान शिव को संहार का देवता कहा जाता है. भगवान शिव सौम्य एवं रौद्ररूप दोनों के लिए विख्यात हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Mahashivratri 2021, Bollywood Celebs : आज महाशिवरात्रि है कहा जाता है देवो के देव महादेव की दिल से पूजा अर्चना करो तो हर मनोकामना पूर्ण होती है. भगवान शिव को संहार का देवता कहा जाता है. भगवान शिव सौम्य एवं रौद्ररूप दोनों के लिए विख्यात हैं. अन्य देवों से शिव को भिन्न माना गया है. महादेव के सिर्फ आम आदमी ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज भी भक्त हैं. आइये जानते हैं इन सेलिब्रिटीज और भगवान् शिव के साथ ख़ास उनके खास जुड़ाव पर…

असल हीरो भगवान शिव हैं – टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड अभिनता टाइगर श्राफ भगवान शिव को अपना असल हीरो मानते हैं. टाइगर का कहना है कि भगवान शिव से ही उन्हें प्रेरणा मिलती है कि किसी भी चीज में कोई कमी न रहने दें, किसी भी चीज को अधूरा न छोड़ें और हर चीज में अपना बेस्ट दें.टाइगर का कहना है कि जब भी वह कोई ऐक्शन सीन करते हैं या फिर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे होते हैं तो यही वो शक्ति है जो उन्हें अपना बेस्ट देने के लिए मानसिक रूप से प्रेरणा देती है. टाइगर श्रॉफ भगवान शिव के लिए पहले हर सोमवार को व्रत भी रखते थे.लेकिन अब अपने बिजी शेड्यूल के कारण वह ऐसा नहीं कर पाते. टाइगर ने कहा कि शिव एक शांतिप्रिय योद्धा हैं लेकिन यदि कोई चीज उन्हें परेशान करती है तो उनके अंदर का तांडव बाहर आ जाता है और यही शांति प्रिय योद्धा कुछ और ही बन जाता है. शिव का यही बदलाव टाइगर को उनकी ओर और समर्पित करता है. टाइगर अब भले ही हर सोमवार व्रत नहीं रख पाते लेकिन वह अपना हर नया काम सोमवार को ही शुरू करते हैं क्योंकि सोमवार भगवान शिव का दिन है. गौरतलब है कि टाइगर ने अपनी पहली फ़िल्म हीरोपंती की सफलता के लिए बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की थी.

शिव दूसरे भगवान से अलग -अजय देवगन

मैं निजी ज़िन्दगी में भगवान शिव को बहुत मानता हूँ. मैं क्यों शिव को इतना मानता हूं, यह पता नहीं. बस बचपन से ही मुझे उनमें अगाध श्रद्धा रही. वैसे मुझे दूसरे भगवान से अलग लगते हैं. चालाकी उनमें जरा भी नहीं, इसलिए उन्हें भोला भंडारी भी कहा जाता है. लेकिन वह संहारक भी हैं. कुछ गलतियों को वह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते.वह परफेक्ट नहीं है। दूसरे देवताओं की तरह. वह भांग भी पीते हैं. यह उनकी खासियत उन्हें और खास बनाती है.

पूरा परिवार शिवभक्त – मौनी रॉय

भगवान शिवजी की मैं बचपन से भक्त रही हूँ.मेरे माँ बाबा भी भक्त हैं. अगर आप गौर करें तो मेरे किरदारों के अब तक नाम भी कहीं न कहीं एक मैथोलॉजिक्ल जुड़ाव भगवान शिवजी से है.कृष्णा तुलसी,शिवानी,सती,मीरा,शिवन्या,शिवांगी ये मेरे ऑनस्क्रीन नाम रहे हैं.जिनका भी एक कनेक्शन शिवजी से बनता है.मुझे याद है झलक के दौरान जो मेरा पहला पोस्टर आया था उसके पीछे भी शिवजी का बड़ा मंदिर था. मुझे जब भी समय मिलता है मैं भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करना नहीं भूलती हूँ.

सालों से महाशिवरात्रि का व्रत कर रही हूँ अम्बिका रंजनकर

मुझे शिवजी में बहुत विश्वास है और मैं लगभग पिछले सालो से महाशिरात्रि का व्रत करती आ रही हूँ. मैं धार्मिक इंसान हूँ और सच मानिए धार्मिक होना दिल को बहुत शांति प्रदान करता है. ईश्वर से यही प्रार्थना है की इसी प्रकार मुझे हे भोलेबाबा आप अपनी पूजा करने योग्य बनाये रखना. मैं महाशिवरात्रि के दिन पुरे दिन शिवजी का व्रत रखती हूँ , सुबह उठकर शिवलिंग की पूजा और अभिषेक करती हूँ.इस साल भी व्रत रहूंगी और अगर शूटिंग रहा तो पूजा करने बाद शूटिंग पर जाउंगी.

शिव हैं कुलदेवता- मनोज बाजपेयी

बचपन से ही भगवान शिव से मेरा खास रिश्ता रहा है.वह हमारे कुलदेवता भी रहे हैं.मैं सभी 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना चाहता हूँ.अब तक कई कर चुका हूँ.

शिव भक्त राजकपूर

बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर शिव भक्त थे.भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए वह समय भी निकाल लेते थे.वह हर दिन शिव की आरती करते थे साथ ही स्नान कर सुगन्धित नाग चंपा अगरबत्ती भगवान् शिव के सामने ज़रूर जलाते थे.आरके प्रोडक्शन की हर फिल्म के शुरुआत में पिता पृथ्वीराज कपूर शिव लिंग की उपासना करते दिखते थे.शिव के साथ उनके खास लगाव की वजह से गायिका आशा भोंसले ने एक बार उनके जन्मदिन पर उन्हें भगवान् शिव का लॉकेट तोहफे के तौर पर दिया था जो उन्हें बहुत प्रिय था.

Also Read: Anupama Upcoming Episode : वनराज ने लिया बड़ा फैसला, क्‍या काव्‍या का ये सच जान पाएगी अनुपमा

– अभिनेता ऋतिक रोशन भगवान् शिव के अनन्य भक्त है. वह हर साल अपने पुरे परिवार के साथ शिव की पूजा और अभिषेक शिवरात्रि में करते हैं.

– अजय देवगन,संजय दत्त और करण सिंह ग्रोवर इन अभिनेताओं ने भगवान् शिव का नाम और उनकी तस्वीर टैटू के माध्यम से अपनी बॉडी पर अंकित करवाई है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें