मूवी रिव्यूः बेबी जॉन
डायरेक्टरः कलीस
कास्टः वरुण धवन, जैकी श्रॉफ, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी
ड्यूरेशन: 164 मिनट 01 सेकंड
रेटिंग: 3.5/5
Baby John Review: वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की फिल्म ‘बेबी जॉन’ रिलीज हो गई है. फिल्ममेकर्स का दावा है कि यह एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है. इसमें हर वो बात है जो परिवार के साथ बैठकर देखने वाली फिल्म में होती है.
इस फिल्म को कलीस ने निर्देशित किया है. इसमें एक्शन के भारी-भरकम सीन के साथ इमोशनल सीन्स की भरमार है. असल में यह फिल्म महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाई गई है. हाल ही में जो धारा साउथ के निर्देशकों और हिन्दी सिनेमा के कलाकारों की जोड़ी ने शुरू की है. उसी धारा को बेबी जॉन और मजबूत करती है. इस फिल्म को मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है.
वरुण धवन की इस फिल्म के लिए काफी तारीफ की जा रही है. इस फिल्म में उनका किरदार एक पुलिस अफसर सत्या का है. इस फिल्म में उनकी और जारा (उनकी बेटी का किरदार) को बहुत ही दमदार तरीके से दिखाया गया है. फिल्म में बाप-बेटी के रिश्ते बेहद खास बनाया गया है. फिल्म में सरप्राइज पैकेज वरुण और राजपाल यादव की जोड़ी है. दोनों ने मिलकर जबर्दस्त कॉमिक सीन बनाए हैं.
लेकिन फिल्म के एक्स फैक्टर तो जैकी श्रॉफ हैं. वे इसमें खलनायक की भूमिका में हैं. लेकिन साउथ की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और अभिनेत्री वामिका गब्बी ने अपने अभिनय से समा बांध दिया है. इनके एक्शन सीन्स भी शानदार हैं. लोगों को फिल्म में एक बेहद सरप्राइज एलिमेंट भी मिल रहा है सलमान खान के कैमियो के रूप में.
फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर थमन ने बनाया है. साथ ही कलीस का उनके लिए काम के लिए सराहना की जा रही है. जिन्होंने एक फिल्म की सभी जरूरतों का ध्यान रखते हुए एक संदेश देने की कोशिश की है. वे इसमें सफल भी नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म को वरुण धवन के करियर के लिए बड़ी सफलता कहा जा रहा है. जियो स्टूडियोज और ए फॉर एप्पल सिने 1 स्टूडियोज के बैनर तले बनी ये फिल्म लोगों को पसंद आ रही है.