26.1 C
Ranchi
Tuesday, February 4, 2025 | 01:31 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Mirzapur 2 Trailer Live Updates : ‘स्वीटी का उधार है हम पर…’, आ गया ‘मिर्जापुर-2’ जबरदस्त ट्रेलर, आप भी देखिए VIDEO

Advertisement

Pankaj Tripathi Ali Fazal Shweta Tripathi web series Mirzapur 2 Trailer Live Updates : अमेजम प्राइम के सुपरहिट वेब सीरिज मिर्जापुर सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे है. ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेड़ करने लगा. ट्रेलर में पकंज त्रिपाठी यानी कालीन भैया, अली फजल यानी गुड्डू पंडित और दिव्येंदु शर्मा यानी मुन्ना भैया का दमदार लुक देखने मिल रहा है. 'मिर्ज़ापुर 2' 23 अक्टूबर को स्ट्रीम होने वाली है. इस सीजन में तीन नए चेहरों की इंट्री हो रही है, जिसमें विजय वर्मा, प्रियांशु पुल्ली और ईशा तलवार शामिल है. बताे दें कि मिर्जापुर के सीजन 1 में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, विक्रांत मैसी, श्र‍िया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल, हर्ष शेखर गौड़, अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा और राजेश तैलंग मुख्य किरदार में थे. ट्रेलर से जुड़े हर अपडेट के लिए हमारे साथ बनें रहे...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

फरहान अख्तर के बैनर तले बनी है मिर्जापुर सीरीज

मिर्जापुर का निर्देशन गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई द्वारा किया गया है, जिसे पुनीत कृष्णा द्वारा निर्मित और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है. एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के तहत फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्माण किया गया है.

- Advertisement -

डिम्पी पंडित का है मिर्जापुर से खास कनेक्शन

मिर्जापुर 2 अक्टूबर महीने की 23 तारीख को रिलीज को तैयार है. इस सीरीज के अहम पात्रों में से एक डिम्पी पंडित का किरदार भी है. जो गुड्डू और मुन्ना की बहन हैं. इस किरदार को अभिनेत्री हर्षिता गौर निभा रही हैं. बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि मिर्जापुर सीरीज की इस अभिनेत्री का असल में कनेक्शन उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर से हैं और असल ज़िन्दगी में भी उनके परिवार ने दहशत को झेला है.

मिर्जापुर 2 पर बनने लगे मीम्स

मिर्जापुर 2 का ट्रेलर आते ही इसपर मीम्स फिर से बनने शुरु हो गए. सोशल मीडिया पर छाए ये मीम्स आप भी देखिए...

अली फजल की गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा ने शेयर किया ये खास पोस्ट

पकंज त्रिपाठी ने कालीन भैया से जुड़ा ये किस्सा बताया

पकंज त्रिपाठी ने मिर्जापुर 2 के ट्रेलर लॉन्च के समय बताया कि, मुझे एयरपोर्ट पर लोग कालीन भैया के नाम से ही बुलाते हैं लगता है कि बोर्डिंग पास उसी नाम से लोग ना बना दे. बताना पड़ता है कि भाई मेरा नाम कालीन भैया नहीं है'.

नये कलाकारों की इंट्री

मिर्ज़ापुर 2 सीज़न में इन नये कलाकारों की इंट्री हो रही है, जिसमें विजय वर्मा, प्रियांशु पेनयुली और ईशा तलवार शामिल है.

जानें क्या है ट्रेलर में?

ट्रेलर की शुरुआत होती है कालीन भइया यानी पकंज त्रिपाठी के डायलॉग के साथ ‘जो आया है वो जाएगा भी.. बस मर्ज़ी हमारी होगी..गद्दी पर हम रहें चाहें मुन्ना, नियम सेम होगा’. जिसके बाद मुन्ना त्रिपाठी कहते है कि हम नियम बदल रहे है कि जो गद्दी पर बैठेगा वो कभी भी नियम बदल सकता है. जिसके बाद गुड्डू पंडित और गोलू गुप्ता अब बबलू और स्वीटी की मौत का बदला लेंगे.

'मिर्जापुर-2 को मिल रहे ताबड़तोड़ व्यूज

'मिर्जापुर-2 के ट्रेलर को फैंस खूब पसन्द कर रहे है. सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से इसे शेयर भी कर रहे है. सिर्फ ट्रेलर आने के 18 मिनट पर ही इसे 495,173 व्यूज मिल चुके है और लगातार बढ़ते ही जा रहा है. ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है.

'मिर्जापुर-2' जबरदस्त ट्रेलर

]

मिर्ज़ापुर 2 के डायलॉग

जो आया है वो जाएगा भी बस मर्ज़ी हमारी होगी- कालीन भैया

अब बदला भी लेना है और मिर्ज़ापुर भी- गुड्डू भैया

मिर्जापुर-2 देखने के ये 5 वजह

दिव्येंदु शर्मा 'मुन्ना त्रिपाठी' का ये पोस्ट वायरल

कालीन भैया का किरदार पंकज त्रिपाठी निभा रहे है. वहीं, उनके बेटे मुन्ना त्रिपाठी का किरदार दिव्येंदु शर्मा निभा रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

कालीन भैया के फेमस डायलॉग

मिर्जापुर के पहले सीजन में कालीन भैया का डायलॉग 'डर की यही दिक्कत है कि कभी भी खत्म हो सकता है' ने भी लोगों का खूब दिल जीता था. इस डायलॉग को पंकज त्रिपाठी ने बड़े ही शानदार अंदाज में कहा था, जो दर्शकों को भी खूब पसंद आया था. पंकज त्रिपाठी ने अपने एक नहीं बल्कि कई डायलॉग्स से सीरीज में धमाल मचा दिया था. इन्हीं में से उनका एक डायलॉग है, 'इज्जत नहीं करते हैं… डरते हैं सब'.

अली फजल के डायलॉग्स

मिर्जापुर के पहले सीजन में गुड्डू पंडित यानी अली फजल का डायलॉग 'शुरू मजबूरी में किए थे, अब मजा आ रहा है' काफी लोकप्रिय हुआ था. जब कोई व्यक्ति किसी काम को शुरुआत में नापसंद करता है, लेकिन बाद में उसे उस काम से ही लगाव हो जाता है तो यह डायलॉग उनके ऊपर फिट बैठता है. उनका एक मशहूर डायलॉग है, 'अब चाहे सांप आके घर में दोस्ती करले… रहता तो जहरीला ही है ना.

The Kapil Sharma Show : कपिल शो को 'फूहड़' बताने पर 'भीष्म पितामह' पर भड़के 'युधिष्ठिर' गजेंद्र चौहान, मुकेश खन्ना के लिए कह दी ये बात

मिर्जापुर 2 का टीजर

सोशल मीडिया पर एक टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें कालीन भैया यानी अखंडानंद त्रिपाठी के बेटे मुन्ना त्रिपाठी बोल रहे है, हम एक नियम एड कर रहे हैं, गद्दी पर बैठने वाला कभी भी नियम बदल सकता है. मिर्जापुर 2 के टीजर पर कैप्शन दिया गया है. ये मिर्ज़ापुर की गद्दी है, यहां नियम कभी भी बदल सकते है. पर ट्रेलर की तारिख एक ही रहेगी- 6 अक्टूबर #Mirzapur2.मिर्जापुर के प्रसिद्ध डायलॉग्स

पंकज त्रिपाठी ने शेयर किया ये पोस्ट

पंकज त्रिपाठी ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था, “नोट कर लें कल 1 बजे ट्रेलर का प्रबंध कर रहे हैं.”

अमेजन प्राइम वीडियो ने जारी किया पोस्टर

अमेजन प्राइम वीडियो ने पोस्ट जारी कर लिखा, ''अगर उनकी आंखों में जो द‍िख रहा है वो डर नहीं है तो हमें नहीं पता क‍ि वो क्या है. ट्रेलर कल दोपहर 1 बजे'. इस पोस्ट के बाद फैंस ट्रेलर का बेताबी से इंतजार कर रहे है.

मिर्जापुर 2 की गोलू ने शेयर किया था पोस्टर

इस वेब सीरीज को फैंस ने खूब पसन्द किया था. साथ ही इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे. मिर्जापुर 2 की स्टार कास्ट ने डबिंग करते हुए अपनी तसवीर भी शेयर की थी. गोलू का किरदार निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि वे मिर्जापुर के फैंस के लिए जान की बाजी लगाकर डबिंग करने पहुंची हैं और शो जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेगा.

गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई द्वारा मिर्जापुर 2 का निर्देशन

वेब सीरीज मिर्जापुर के सीजन 2 पंकज त्रिपाठी को कालीन भैया, अली फजल को गुड्डू के रूप में, दिव्येंदु शर्मा को मुन्ना भैया के किरदार में और श्वेता त्रिपाठी को गोलू के रूप में दिखाया गया है. मिजार्पुर का निर्देशन गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई द्वारा किया गया है, जिसे पुनीत कृष्णा द्वारा बनाया गया है और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित किया गया है. उनके बैनर एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के तहत फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें