![Manisha Rani के लिए एल्विश नहीं बल्कि अभिषेक मल्हान हैं बिग बॉस Ott 2 के रियल विनर, कहा- तूने भले ही ट्रॉफी... 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/73a43635-c764-4b62-ba27-f2223a02df08/abhishek_manisha__3_.jpg)
बिग बॉस ओटीटी 2 हाउस के बाहर भी मनीषा रानी अभिषेक मल्हान की सच्ची दोस्त साबित हो रही हैं. मनीषा और उनके पिता ने अभिषेक से अस्पताल में मुलाकात की, जहां वह डेंगू का इलाज करा रहे हैं.
![Manisha Rani के लिए एल्विश नहीं बल्कि अभिषेक मल्हान हैं बिग बॉस Ott 2 के रियल विनर, कहा- तूने भले ही ट्रॉफी... 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/28f097c4-d8be-4b8b-bdbf-ae2ee83b8943/manisha_abhishek.jpg)
मनीषा ने अपने दोस्त संग मिलने का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में मनीषा जैसे ही अस्पताल के कमरे में पहुंची, वह दोड़ने लगी और जाकर अभिषेक को गले लगा लिया. अभिषेक अपने बिस्तर से उठे और मुस्कुराने लगे.
![Manisha Rani के लिए एल्विश नहीं बल्कि अभिषेक मल्हान हैं बिग बॉस Ott 2 के रियल विनर, कहा- तूने भले ही ट्रॉफी... 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/6080b63d-0f8a-4a54-b556-a92d50cdc302/abhishek_manisha.jpg)
जहां अभिषेक मरीज वाले कपड़े पहने हुए थे, वहीं मनीषा ने गुलाबी रंग का कुर्ता और रंगीन दुपट्टा पहना हुआ था. मनीषा ने अभिषेक के बाल ठीक किये और उनसे ढेर सारी बातें की.
![Manisha Rani के लिए एल्विश नहीं बल्कि अभिषेक मल्हान हैं बिग बॉस Ott 2 के रियल विनर, कहा- तूने भले ही ट्रॉफी... 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/8d8afb0a-fd44-4df8-be6c-2e3239023e47/abhishek_manisha__1_.jpg)
वीडियो साझा करते हुए मनीषा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के हीरो… ओय, तूने भले ही ट्रॉफी नहीं जीती हो, लेकिन तूने पूरे भारत का दिल जीता है. और मेरे लिए तू हमेशा से ही विजेता है.”
![Manisha Rani के लिए एल्विश नहीं बल्कि अभिषेक मल्हान हैं बिग बॉस Ott 2 के रियल विनर, कहा- तूने भले ही ट्रॉफी... 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/4239ea15-e7ae-46cf-aa14-447fbfb5895d/abhishek_manisha__2_.jpg)
उन्होंने आगे कहा, “और बिग बॉस ने मुझे बहुत कुछ दिया. उसमें से खास तेरे जैसा दोस्त मिला मुझे. अगर इस सीज़न में तू नहीं होता तो मेरी जर्नी बहुत मुश्किल होती शायद और उम्मीद है हमारी दोस्ती हमेशा ऐसी ही रहेगी.”
![Manisha Rani के लिए एल्विश नहीं बल्कि अभिषेक मल्हान हैं बिग बॉस Ott 2 के रियल विनर, कहा- तूने भले ही ट्रॉफी... 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/6bd31558-db3f-4e09-aee0-8d67dce73036/abhishek_manisha__4_.jpg)
बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले में मनीषा रानी सकेंड रनरअप रहीं, जबकि अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनरअप रहे. एल्विश यादव सीजन के विजेता रहें और उन्हें चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये नकद राशि मिली.