मनीषा रानी और एल्विश यादव की जोड़ी काफी पॉपुलर है. दोनों फैंस के फैवरेट हैं. हालांकि बीते दिनों मनीषा रानी ने इंस्टाग्राम पर एल्विश यादव को अनफॉलो कर दिया था.
![एल्विश यादव को अनफॉलो करने पर मनीषा रानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जब इंसान के अंदर ईगो आ जाए…. 1 Elvish Manisha 4](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/elvish-manisha-4-1024x683.jpg)
जिसके बाद फैंस परेशान थे कि दोनों के बीच ऐसा क्या हो गया कि उनकी दोस्ती टूट गई. एल्विश ने इस फैसले को बचकाना बताया. अब झलक दिखला जा 11 की विनर ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.
![एल्विश यादव को अनफॉलो करने पर मनीषा रानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जब इंसान के अंदर ईगो आ जाए…. 2 Elvish Manisha 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/elvish-manisha-3-1024x683.jpg)
मनीषा रानी ने अपने ब्लॉग में बताया कि आपको सिर्फ एक साइड की स्टोरी पता है. हां ये सच है कि मैंने एल्विश को अनफॉलो किया है, लेकिन इसका बहुत बड़ा कारण है.
![एल्विश यादव को अनफॉलो करने पर मनीषा रानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जब इंसान के अंदर ईगो आ जाए…. 3 Elvish Manisha 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/elvish-manisha-2-1024x683.jpg)
दरअसल एल्विश के दोस्त कटारिया मेरे पास एक वीडियो के सिलसिले में आए थे. हमने कोलैब किया. बाद में एल्विश ने कवर फोटो में मेरी फोटो लगाने के बजाय अपना और अक्षय सह की तसवीर इस्तेमाल की.
![एल्विश यादव को अनफॉलो करने पर मनीषा रानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जब इंसान के अंदर ईगो आ जाए…. 4 Manisha Rani](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/manisha-rani-news-1024x640.jpg)
उन्होंने कहा, मैं ये सब देखकर काफी ज्यादा दुखी हो चुकी थी. मेरी टीम उनके पास पहुंची और कवर फोटो बदलने के लिए रिक्वेस्ट भी किया, लेकिन एल्विश ने तुरंत मना कर दिया और मुझसे कहा कि अगली बार जब हम कोई कोलैब करें तो आप अपनी फैमिली की फोटो डाल देना.
![एल्विश यादव को अनफॉलो करने पर मनीषा रानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जब इंसान के अंदर ईगो आ जाए…. 5 Manisha Rani](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/manisha-rani-1-1024x683.jpg)
मनीषा ने कहा, किसी भी दोस्त से ये सुनकर आपका दिल जरूर टूट जाएगा और मेरे साथ भी यही हुआ था. मैंने उन्हें सोशल मीडिया पर तुरंत अनफॉलो कर दिया… यह एल्विशा का अंत है, एल्विश को बहुत ज्यादा ईगो है. मेरी भी सेल्फ रिस्पेक्ट है.
![एल्विश यादव को अनफॉलो करने पर मनीषा रानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जब इंसान के अंदर ईगो आ जाए…. 6 Elvish Manisha 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/elvish-manisha-1-1024x683.jpg)
मनीषा रानी और एल्विश यादव की पहली मुलाकात बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के घर में हुई थी, जहां यूट्यूबर ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री की थी. बाद में दोनों अच्छे दोस्त बन गए.
![एल्विश यादव को अनफॉलो करने पर मनीषा रानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जब इंसान के अंदर ईगो आ जाए…. 7 Elvish Yadav](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/elvish-yadav-news-6-1024x683.jpg)
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में सांप के जहर मामले में जेल भेजे जाने के बाद एल्विश यादव सुर्खियों में आ गए थे. हालांकि अब चीजें सही हैं.
Read Also- Elvish Yadav ने जेल से बाहर आते ही किया पहला पोस्ट, लिखा- समय दिखाई नहीं देता पर…