![जानिए कौन हैं आमिर खान के होने वाले दामाद नुपुर शिखरे? Photos 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/6d63245c-b239-4b28-82df-6180e276de63/nupur2.jpg)
आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे ने अपने रिलेशनशिप को आगे बढ़ाते हुए सगाई कर ली. आयरा को नुपुर ने सबके सामने घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया. आयरा ने उनका प्रपोजल स्वीकार कर लिया. चलिए बताते है आपको नुपुर कौन है.
![जानिए कौन हैं आमिर खान के होने वाले दामाद नुपुर शिखरे? Photos 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/47b1fe5e-030a-49c4-b33d-8ca55c537dab/nupur.jpg)
नुपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर है और उन्होंने Fitnessism की शुरुआत की है. नुपुर कई सलेब्स के ट्रेनर रह चुके है. नुपुर ने आमिर खान और सुष्मिता सेन को ट्रेन किया है. लॉकडाउन में आयरा के ट्रेनर भी वो रह चुके है. आयरा और नुपुर ट्रेनिंग के दौरान ही एक-दूसरे के करीब आए थे.
![जानिए कौन हैं आमिर खान के होने वाले दामाद नुपुर शिखरे? Photos 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/81e9acb1-a20d-42b4-80c5-9f0eea2bed00/nupur3.jpg)
पिछले साल प्रॉमिस डे पर आयरा ने उनसे अपने दिल की बात कह दी थी. आयरा ने रोमांटिक तसवीरें लगाकर कैप्शन में लिखा था, तुम्हारे साथ और तुम्हारे लिए वादे करना मेरे लिए सम्मान की बात है. बता दें कि नुपुर एक अच्छे डांसर भी है. इंस्टाग्राम पर नुपुर फिटनेस से जुड़ी वीडियोज पोस्ट करते रहते है.
![जानिए कौन हैं आमिर खान के होने वाले दामाद नुपुर शिखरे? Photos 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/50e95cbb-f85a-4d8e-b97c-c7ce9a613917/aamir.jpg)
आमिर खान की बेटी आयरा खान ने कुछ समय पहले ही अपना बर्थडे मनाया था. आमिर ने अपनी बेटी के लिए पूल पार्टी रखी थी. इसमें उनकी दोनों एक्स वाइफ रीना दत्ता औऱ किरण राव नजर आई थी. नुपुर, आयरा के परिवार से भी क्लोज है. वहीं, स्टारिकड नुपुर की मां की साड़ी पहन चुकी है.
![जानिए कौन हैं आमिर खान के होने वाले दामाद नुपुर शिखरे? Photos 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/acf2adfe-c828-4b95-a9a2-e79cc3491f5f/ira5.jpg)
आयरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वो 25 साल की है और अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी बातें वो फैंस के साथ शेयर करती रहती है. आयरा ने सोशल मीडिया पर अपने डिप्रेशन वाली बात बताई थी. स्टारिकड की फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है औऱ फिलहाल उनका फिल्मों में आने का कोई इरादा नहीं है.