![Athiya Shetty को प्यार से निहारते दिखे केएल राहुल, यकीन ना हो तो देखें ये तसवीरें 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/fa8e73fb-dee3-4923-840a-a117dc0d9d5e/athiya5.jpg)
अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. राहुल ने ये तसवीर एक्ट्रेस के बर्थडे पर शेयर किया था. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, जन्मदिन की शुभकामनाएं. तुमसे हर चीज बेहतर बन जाती है. इस बीच उनकी लेटेस्ट तसवीरें सामने आई है.
![Athiya Shetty को प्यार से निहारते दिखे केएल राहुल, यकीन ना हो तो देखें ये तसवीरें 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/4cdcc84d-1fcd-40fc-a821-a04fef2dfd30/athiya.jpg)
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की लेटेस्ट तसवीरें सुर्खियों में छाई हुई है. फोटो में लववबर्ड्स एक-दूसरे के बगल में बैठे हुए है और लंच या डिनर करते दिख रहे है. उनके साथ विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और दिनेश कार्तिक भी नजर आ रहे है.
![Athiya Shetty को प्यार से निहारते दिखे केएल राहुल, यकीन ना हो तो देखें ये तसवीरें 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/929debad-9bb4-48ad-8410-10256e507ff8/athiya2.jpg)
केएल राहुल की नजर अथिया शेट्टी से हट नहीं रही. ये फोटोज किसी फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. दोनों का ये रोमांटिक अंदाज फैंस को काफी पसन्द आ रहा है.
![Athiya Shetty को प्यार से निहारते दिखे केएल राहुल, यकीन ना हो तो देखें ये तसवीरें 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/0320f2f8-c332-4463-81b9-608bd1540a2f/athiya3.jpg)
अथिया शेट्टी भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में सपोर्ट करने पहुंची थी. हालांकि इंडिया इंग्लैंड के मैच में इंडिया सेमी फाइनल में मैच हार गई. लेकिन इस बीच कपल की ये तसवीरें फैंस को खुश कर दे रही है.
![Athiya Shetty को प्यार से निहारते दिखे केएल राहुल, यकीन ना हो तो देखें ये तसवीरें 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/a179796c-7508-4d55-985d-d40b881a5d4f/athiya4.jpg)
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की बातें भी कई समय से सोशल मीडिया पर आ रही है. बता दें कि अथिया कुछ बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी है और फिलहाल फिल्मों से दूर है.