खुशी कपूर की आनेस्टी
Khushi Kapoor: श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी जिन्होंने पिछले साल जोया अख्तर कि फिल्म से बॉलीवुड मैं डेब्यू किया था, शुरू से ट्रॉलर्स के निशाने पर रही है, उन्हें उनकी लुक्स और सर्जिर्स पर ट्रोल किया किया जाता है, जिसे लेके वह एक बार फिर सुर्खियों में है. उन्होंने हाल ही में कुछ ऐसा कहा जो बहुत कम लोग करते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पुराने वीडियो पर रियेक्ट करते हुए बताया कि उन्होंने अपने चेहरे पर लिप फिलर्स और नोज जॉब करवाई है. इस तरह की बात करने से खुशी ने दिखा दिया कि वो बाकी सितारों से अलग हैं और अपने बदलावों को छुपाने की बजाय खुलकर सामने आ रही हैं.
फैन्स का रिएक्शन
खुशी के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर काफी हलचल मच गई. कई लोगों ने उनकी तारीफ की कि वो इतने बड़े स्टार किड होने के बावजूद इतनी ईमानदारी से अपनी बात रख रही हैं. एक यूजर ने लिखा “ देख कर अच्छा लगा कि खुशी ऑनेस्ट है और एग्री करती हैं”, वहीं, दूसरे ने कहा, “हर आनेस्टी इस सौ ब्लंट”. खुशी के इस आनेस्टी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इस तरह के बदलाव को छुपाने का कोई फायदा नहीं है.
![Khushi Kapoor: द आर्चीज स्टार ने अपने लिप फिलर्स और नोज जॉब के बारे में किया बड़ा खुलासा 1 Khushi Kapoor](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/Untitled-design-112-1024x683.png)
Also read:खुशी कपूर: उभरती हुई फैशन आइकॉन
खुशी कपूर का करियर प्लान
खुशी कपूर, जोकि श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी हैं, ने अपनी मा और बहन जाह्नवी कपूर की तरह एक्टिंग को अपना करियर बनाया है. उन्होंने जोया अख्तर कि फिल्म से बॉलीवुड मैं डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने बैटी कूपर का किरदार निभाया. इस फिल्म में उनके साथ सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, और अन्य युवा कलाकार भी थे. हालांकि फिल्म को रिलीज के टाइम अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था, खुशी जल्द ही आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ लव टुडे के हिन्दी रिमेक में नजर आने वाली है.
खुशी की नई फिल्मों पर नजर
खुशी कपूर की नई फिल्मों को लेकर भी काफी चर्चाएं हैं. वह जल्द ही सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ एक और फिल्म में नजर आ सकती हैं. खुशी की आने वाली फिल्मों से उनके फैन्स को काफी उम्मीदें हैं और वो देखना चाहते हैं कि खुशी अपने एक्टिंग टैलेंट से कितनी पहचान बना पाती हैं.
Entertainment Trending Videos