अजय देवगन का रिमेक जादू
khel khel mein trailer : बॉलीवुड में रिमेक फिल्मों का बोलबाला है और अजय देवगन का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है. अजय देवगन की रिमेक फिल्मों का जादू ऐसा होता है कि लोग ओरिजिनल फिल्म को भूल जाते हैं. दृश्यम और शैतान जैसी फिल्मों की सफलता इस बात का प्रमाण है. अजय देवगन अपनी फिल्मों की स्क्रिप्ट बहुत सोच-समझकर चुनते हैं, और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करती हैं.
अक्षय कुमार की नई चुनौती
इस बार अक्षय कुमार एक खतरनाक रिमेक फिल्म लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म एक इटालियन फिल्म ‘परफेक्ट स्ट्रेंजर्स’ का देसी वर्जन है. अक्षय कुमार की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे लोगों ने काफी पसंद किया है. इस फिल्म का कांसेप्ट बहुत ही मजेदार और हटके है, जो दर्शकों को थिएटर तक खींच लाएगा. फिल्म की कहानी आपके फोन से जुड़े राजों को उजागर करने पर आधारित है, जिससे कॉमेडी और सस्पेंस का तड़का मिलेगा.
![Khel Khel Mein Trailer: अक्षय कुमार की कॉमेडी का मास्टर स्ट्रोक, क्या अजय देवगन दे पाएंगे जवाब, रिमेक और ओरिजिनल का मुकाबला 1 Khel Khel Mein Trailer](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG_0660-634x1024.jpeg)
Also read:लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद लगे आरोपों पर अक्षय कुमार ने दिया बड़ा बयान
अक्षय की कॉमेडी का जादू
अक्षय कुमार की कॉमेडी टाइमिंग को कोई टक्कर नहीं दे सकता. पिछले पांच सालों में हमने अक्षय को प्योर कॉमेडी फिल्म में नहीं देखा है. उनकी आखिरी कॉमेडी फिल्म ‘गुड न्यूज़’ 2019 में आई थी. अब अक्षय एक बार फिर अपनी कॉमेडी अवतार में वापसी कर रहे हैं. उनके साथ फरदीन खान भी इस फिल्म में नजर आएंगे, जो पहले भी ‘नो एंट्री’ जैसी हिट कॉमेडी फिल्म कर चुके हैं.
बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मों का मुकाबला
15 अगस्त 2024 को अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज हो रही है. इसी दिन जॉन अब्राहिम की एक्शन फिल्म और श्रद्धा कपूर की हॉरर फिल्म ‘स्त्री 2’ भी रिलीज हो रही हैं. तीनों फिल्मों का जनरा अलग-अलग है, जिससे हर टाइप की ऑडियंस के पास अपना पसंदीदा टिकट बुक करने का मौका रहेगा. हालांकि, ‘स्त्री 2’ के सीक्वल का बहुत इंतजार किया जा रहा है, जिससे मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है.
ओटीटी V/s थिएटर
इस बार अक्षय कुमार की फिल्म का ओटीटी रिलीज सबसे बेहतर विकल्प हो सकता था. हाल ही में उनकी फिल्म ‘बैड न्यूज’ का गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ था, फिर भी फिल्म को हाफ सेंचुरी तक पहुंचने में दो हफ्ते लगे. ‘स्त्री 2’ का कंटेंट फैमिली ऑडियंस को खींचने वाला है, जो थिएटर में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.
15 अगस्त का इंतजार करना होगा यह देखने के लिए कि बॉक्स ऑफिस पर किसकी फिल्म बाजी मारती है. आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है? थिएटर में कौन सी फिल्म देखेंगे और ओटीटी पर किस फिल्म का इंतजार करेंगे? अक्षय कुमार, श्रद्धा कपूर और जॉन अब्राहिम की इस मुकाबले में आपकी राय क्या है?