![Khatron Ke Khiladi 14: अभिषेक कुमार ने रोहित शेट्टी के शो में भाग लेने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- चाहता हूं सबसे... 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/04da03fb-1287-4644-8919-e66ca68ab129/khatron.jpg)
सलमान खान की ओर से होस्ट किया गया रियलिटी शो, बिग बॉस 17 फाइनली खत्म हो गया है. मुनव्वर फारुकी सीजन के विजेता बने. वहीं अभिषेक कुमार फर्स्ट रनरअप के तौर पर उभरे.
![Khatron Ke Khiladi 14: अभिषेक कुमार ने रोहित शेट्टी के शो में भाग लेने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- चाहता हूं सबसे... 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/86f5e17e-da74-4ab8-915a-3debf2cd96e4/abhishek1234567.jpg)
अभिषेक कुमार को भले ही ट्रॉफी न मिली हो, लेकिन फैंस उन्हें डिजर्विंग विनर बता रहे हैं. साथ ही कई प्रोजेक्ट उन्हें ऑफर भी किए जा रहे हैं. फैंस उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में जानना चाहते हैं.
![Khatron Ke Khiladi 14: अभिषेक कुमार ने रोहित शेट्टी के शो में भाग लेने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- चाहता हूं सबसे... 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/01433f12-4886-41f2-88ac-16d8d1a935cf/abhishek1.jpg)
दरअसल बिग बॉस 17 के खत्म होने से पहले रोहित शेट्टी घर के अंदर पहुंचे थे. वहां उन्होंने टॉप 5 फाइनलिस्ट के साथ बातचीत की थी. उन्होंने कई को शो ऑफर भी किया. इसमें अभिषेक का नाम सामने आ रहा है.
![Khatron Ke Khiladi 14: अभिषेक कुमार ने रोहित शेट्टी के शो में भाग लेने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- चाहता हूं सबसे... 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/b00c0c50-59bc-43f9-88a1-a3d8af7590e9/abhishek123.jpg)
बिग बॉस 17 स्टार ने आखिरकार चल रही रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया दी है. दिलचस्प बात यह है कि अभिषेक ने न तो खतरों के खिलाड़ी 14 में अपनी भागीदारी को कंफर्म किया और न ही इनकार किया.
![Khatron Ke Khiladi 14: अभिषेक कुमार ने रोहित शेट्टी के शो में भाग लेने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- चाहता हूं सबसे... 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/93da044e-4651-42c0-83f6-f5fa5f1d58e9/abhishek12.jpg)
टेलीचक्कर से बात करते हुए अभिषेक कुमार ने कहा, “किसने बोला आपको खतरों के बारे में… अगर गलत हुआ तो? अगर ये बोल रहे हैं तो… आप देख लो भाई… मैंने कुछ नहीं कहा. इसके बाद जो भी होगा अच्छा ही होगा और मैं चाहता हूं कि, सबसे अच्छा काम करूं. काम दिखेगा तो अच्छा दिखेगा.”
![Khatron Ke Khiladi 14: अभिषेक कुमार ने रोहित शेट्टी के शो में भाग लेने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- चाहता हूं सबसे... 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/0dde1fcc-ec42-4627-85ae-661f54952f34/khatron_ke_khiladi.jpg)
हाल ही में रोहित शेट्टी ने खुलासा किया कि खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन इस साल अप्रैल में शुरू होने की संभावना है. इसके अलावा, केकेके 14 से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
![Khatron Ke Khiladi 14: अभिषेक कुमार ने रोहित शेट्टी के शो में भाग लेने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- चाहता हूं सबसे... 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/0e32e230-558e-4f87-af65-3ef2e4e84d1e/rohit_shetty_promo.jpg)
इसके अलावा शो में मन्नारा चोपड़ा, ईशा मालवीया, मुनव्वर फारुकी और नील भट्ट जैसे सेलेब्स की भी आने की संभावना है. इसके अलावा मनीषा रानी बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा थीं. वह रोहित शेट्टी के शो केकेके 14 में नजर आ सकती हैं.
![Khatron Ke Khiladi 14: अभिषेक कुमार ने रोहित शेट्टी के शो में भाग लेने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- चाहता हूं सबसे... 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/1e6e1f02-5ce0-4c2c-b698-2e0826503846/khatron_ke_khiladi.jpg)
अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान को बिग बॉस ओटीटी 2 में देखा गया था. उनसे केकेके 14 के लिए संपर्क किया जा सकता है, लेकिन अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है. बिग बॉस ओटीटी 2 की पूर्व प्रतियोगी जिया शंकर का भी नाम सामने आ रहा है.
![Khatron Ke Khiladi 14: अभिषेक कुमार ने रोहित शेट्टी के शो में भाग लेने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- चाहता हूं सबसे... 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/7511718a-4617-4df6-a858-fd52f83d4bf8/kkk_13.jpg)
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी और पेशे से प्रोफेशनल डांसर धनश्री वर्मा झलक दिखला जा 11 में नजर आ रही हैं. वह केकेके 14 में नजर आ सकती हैं. दिव्यांका त्रिपाठी के पति विवेक दहिया झलक दिखला जा में नजर आए थे. उन्हें खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए अप्रोच किया जा सकता.