17.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 12:40 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Kaun Banega Crorepati 2020 Updates: बिग बी के साथ हॉट सीट पर बैठेंगे कोरोना वॉरियर, जाने किस दस लोगों ने जीता KBC Play Along

Advertisement

kbc 12, 29 september 2020, Live Updates: बिग बॉस के 12वें सीजन की शुरूआत हो चुकी है. कल इस सीजन के पहले सीजन का आगाज हुआ. सीजन की पहली प्रत्योगी के रूप में मध्यप्रदेश की आरती जगदाप हॉटसीट पर बैठनेवाली प्रतिभागी बन गई. आरती 6 लाख 40 हजार जीतकर शो से विदा ले ली. इसके बाद उत्‍तर प्रदेश के रहनेवाले सोनू कुमार गुप्‍ता फास्‍टेस्‍ट फिंगर फर्स्‍ट जीतकर हॉट सीट पर पहुंच गये. सोनू कुमार ने जीते दस हजार रूपये जीता और तब तक शो का समय समाप्त हो गया. आज दूसरे एपिसोड में भी सोनू बने रहेंगे. KBC Live Updates के लिए बने रहे हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

महाभारत से जुड़े इस प्रश्न के लिए जय ने ली लाइफ लाइन

प्रश्न- महाभारत के अनुसार, इनमें से कौन चंद्र देव के पुत्र के अवतार थे, जिन्हें केवल 16 वर्षों के लिए पृथ्वी पर भेजा गया था

अभिमन्यु

घचोत्कच

परीक्षित

पांडु

सही जवाब- अभिमन्यु

विश्व कप के प्रश्न ने जीतवाए 20 हजार रूपये

प्रश्न- ऑडियो क्लिप से 1992 में क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के हिस्सा रह चुके, इस पाकिस्तानी गेंदबाज को पहचानिए

शोएब अख्तर

इमरान खान

आकिब जावेद

वसीम अकरम

सही जवाब-वसीम अकरम

सौर मंडल से संबंधित इस प्रश्न ने जय के जीतवाए 10,000 रूपये 

प्रश्न- ये नेमोनिक यानी स्मृति सहायक, माय वेरी एक्सिलेंट मॉम जस्ट सर्व्ड अस नूडल्स हमें किस क्रम को याद रखने में मदद करता है

मुगल बादशाह

समूह रसायनिक तत्व

हमारे सौर मंडल के ग्रह

दुनिया के सबसे ऊंचे पहाड

सही जवाब-हमारे सौर मंडल के ग्रह

तीसरा प्रश्न का जवाब देने में जय ने नहीं लिया ज्यादा समय

प्रश्न- क्रूज और बैलिस्टिक किसके प्रकार हैं

राइफल

मिसाइल

टैंक

पनडुब्बी

सही जवाब-मिसाइल

विश्वविद्यालय से संबंधित प्रश्न का जय ने दिया सही जवाब

प्रश्न- इसमें से किस प्रकार के संस्था में कुलपति और उपकुलपति जैसे पद होते हैं

फॉरेंसिक प्रयोगशाला

प्रथमिक

मेडिकल कॉलेज

विश्वविद्यालय

सही जवाब-विश्वविद्यालय

जय से पहले प्रश्न के रूप में ये पूछा गय

प्रश्न- शेक्स, कॉक्टेल्स और स्मूथीज ये सभी किसके प्रकार हैं

पेय पदार्थ

पक्षी

पत्थर

लोग

सही जवाब-पेय पदार्थ

KBC Play Along के विनर की लिस्ट

  • उमेश कुमार शर्मा

    (मोरादाबाद)

  • नीरज खन्ना

    (उत्तर प्रदेश)

  • प्रीथम कुथाजे

    (बंगलुरु)

  • सौरोदीप

    (अहमदाबाद)

  • मुकेश कुमार सिंह

    (जयपुर)

  • अंशुमन दास

    (भावनीपटना)

  • गौरव प्रकाश

    (लखनऊ)

  • अजय गुप्ता

    (नोएडा)

  • अतुल प्रधान

    (बंगलुरु)

  • सिद्धार्थ सुखदयाल

    (दिल्ली)

Kaun Banega Crorepati 2020 Updates: 
बिग बी के साथ हॉट सीट पर बैठेंगे कोरोना वॉरियर, जाने किस दस लोगों ने जीता Kbc Play Along
Kaun banega crorepati 2020 updates: बिग बी के साथ हॉट सीट पर बैठेंगे कोरोना वॉरियर, जाने किस दस लोगों ने जीता kbc play along 1

सोनू कुमार ने 12 लाख 50 हजार रूपये जीतकर किया शो को क्वीट, ये था सवाल

प्रश्न-पी सुभाष चंद्र बोस नाम के एक राजनेता किस राज्य के उप मुख्यमंत्री बनें

आंध्र प्रदेश

पश्चिम बंगाल

तेलंगाना

कर्नाटक

सही जवाब-आंध्र प्रदेश

भारतीय हॉकी से जुड़े सवाल को लेकर सोनू कुमार ने इस्तेमाल की अपनी आखिरी लाइफ लाइन

प्रश्न- एक ओलंपिक में सर्वाधिक गोल करने का रिकार्ड किस भारतीय हॉकी खिलाड़ी के नाम है

गुरबख्श सिंह

लेस्ली क्लॉडियस

बलबीर सिंह सीनियर

केशव दत्त

सही जवाब- बलबीर सिंह सीनियर

केसरी फिल्म के गीत से संबंधित प्रश्न ने जीतवाए 6 लाख 40 हजार रूपये

प्रश्न - वीडियो क्लिप (फिल्म-केसरी) किस युद्ध से संबंधित है

सारागढ़ी का युद्ध

चमकौर की युद्ध

प्लासी का युद्ध

बक्सर का युद्ध

सही जवाब-सारागढ़ी का युद्ध

धर्म से जुड़े इस प्रश्न का जवाब देकर सोनू ने जीते 3 लाख बीस हजार रूपये

प्रश्न - कुरमा, मंदार और वासुकी का संबंध किस धार्मिक घटना से संबंधित है

राम रावण युद्ध

कंस वद्ध

समुद्र मंथन

कौरव पांडव युद्ध

सही जवाब-समुद्र मंथन

इस प्रश्न के लिए सोनू कुमार ने लिया फ्लिप दी क्वेश्चन की लाइफ लाइन

प्रश्न - उत्पादक खुराक (मात्रा) के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन यानी टीका निर्माता कंपनी कौन सी है

बायोकॉन

सीरम इंस्टिट्यूट

इंडियनइम्युनोलॉजिकल्स

भारत बायोटेक

सही जवाब- सीरम इंस्टिट्यूट

महाभारत से जुड़े इस सवाल का जवाब देकर सोनू ने जीते 1 लाख रुपये

प्रश्न - कुरुक्षेत्र के युद्ध के दौरान, श्रीकृष्ण ने बादलों के पीछे सूरज को छिपाकर कौरवों को धोखा दिया,ताकी अर्जुन किसे मार सके

शकुनि

द्रोणाचार्य

दु शासन

जयद्रथ

सही जवाब- जयद्रथ

इस सवाल के लिए सोनू ने लिया वीडियो ए फ्रेंड की लाइफ लाइन

प्रश्न - दादर, नागर हवेली, दमन और दीव द्वीप ये सभी किस यूरोपीय शक्ति के उपनिवेश थे

डेन मार्क

फ्रांस

ब्रिटेन

पुर्तगाल

सही जवाब-पुर्तगाल

29 सितंबर का पहला सवाल

प्रश्न - ऑडियो क्लिप में जिस राजनेता की आवाज सुनाई दे रही है, वो किस नेता की है

समाजवादी पार्टी

बहुजन समाज पार्टी

राष्ट्रीय लोक दल

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी

सही जवाब- समाजवादी पार्टी

खुद अपना वीडियो बनाकर भेजा सोनू ने

केबीसी में भाग लेने वालों के लिए एक वीडियो बनाकर हॉटसीट में बैठने वालों के बारे में बताया जाता है. वैसे तो प्रतियोगियों का चैनल के लोग वीडियो बनातै हैं, पर हॉटसीट पर बैठे सोनू कुमार गप्ता ने अपना वीडियो खुद बनाया है.

मशीनों से खास लगाव है सोनू कुमार गुप्ता को

रायपुर के सोनू कुमार गुप्ता को मशीनों से खास लगाव है. आज केबीसी 12 के दूसरे एपिसोड में सोनू हॉट सीट पर बैठे हैं. छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले सोनू ने बताया की उन्हें पढ़ाई से कोई खास दिलचस्पी नहीं रही, पर मशीनों को लेकर एक अलग उत्साह रहता है. वो मशीनी उपकरणों को रिपेयर करने का काम करते हैं

ऐसे देख सकते हैं मोबाइल पर केबीसी 12

कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की शुरूआत हो चुकी है. आप इस शो का आनंद लेना चाहते हैं तो अपने मोबाइल के जरिए इसका मजा ले सकते हैं. अगर किसी वजह से आप 'कौन बनेगा करोड़पति' शो टीवी पर नहीं देख पाए तो ऐसे में आप इसे ऑनलाइन भी देख सकते है. इसके लिए सिर्फ आपको एक काम करना होगा. आपको बस आपने स्मार्टफोन में SonyLIV एप इंस्टॉल करना है, जिसके बाद आप ये शो आसानी से देख सकते है. मोबाइल और ओटीटी के दर्शकों के लिए भी यह शो इसी टाइम पर उपलब्ध रहेगा. हालांकि, इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ेगी.

ऑनलाइन भी देख सकते है केबीसी 12 को

अगर किसी वजह से आप 'कौन बनेगा करोड़पति' शो टीवी पर नहीं देख पाए तो ऐसे में आप इसे ऑनलाइन भी देख सकते है. इसके लिए सिर्फ आपको एक काम करना होगा. आपको बस आपने स्मार्टफोन में SonyLIV एप इंस्टॉल करना है, जिसके बाद आप ये शो आसानी से देख सकते है.

ऐसे खेल सकते हैं केबीसी प्ले अलॉन्ग

इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्‍तों और परिवार के सदस्‍यों को इन्‍वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.

क्या है केबीसी प्ले अलॉन्ग

केबीसी प्ले अलॉन्ग में आप घर बैठे इस शो का हिस्‍सा बन सकते हैं. जैसे-जैसे अमिताभ बच्‍चन शो में सवाल पूछेंगे आपके मोबाइल पर वो सवाल आयेंगे. आप उसका जवाब दें. इस तरह से कहा जाये तो आप शो का हिस्‍सा ही हैं लेकिन घर बैठकर. प्रतिभागियों को शो पर प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने के लिए नकद पुरस्कार नहीं मिलते हैं, हालांकि घर बैठे आपको प्‍वांइट्स मिलेंगे. शो के अंत में विनर की घोषणा की जायेगी.

अमिताभ बच्चन को मिलती है एक एपिसोड की इतनी फीस

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन वैसे तो लोगों को करोड़पति बनाते आए हैं, पर क्या आपको पता है कि खुद बिग बी इस शो के लिए कितनी फीस लेते हैं. खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन एक एपिसोड के 3-5 करोड़ रुपये लेते हैं. दरअसल, पिछले साल केबीसी शुरू होने से पहले कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें कहा गया था कि अमिताभ एक एपिसोड के 2 करोड़ रुपये लेते हैं, जो कि अब बढ़ चुकी है. अब माना जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की एक एपिसोड की फीस 3 से 5 करोड़ रुपये है। हालांकि बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन खबरें तो यही हैं.

रिकॉर्ड तोड़ा था

गौरतलब है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन के लिए इस बार 9 मई से रजिस्‍ट्रेशन शुरू किया गया था. जिसमें उन्होंने 14 सवाल पूछे थे. जिसके बाद 25 जून से दोबारा रजिस्‍ट्रेशन शुरू किया गया था, लेकिन यह केवल SONYLIV यूजर्स के लिए था. कोरोना वायरस के कारण इस बार KBC 12 के लिए ऑडिशन डिजिटली लिया गया था. जिसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे.

वीडियो ए फ्रेंड

इस सीजन ऑडियंस पोल लाइफ लाइन को नयी लाइफलाइन वीडियो ए फ्रेंड के ज़रिए बदल दिया गया है. जिसमें प्रतियोगी अपने किसी दोस्त को वीडियो कॉल कर प्रश्न का सही उत्तर जानने में मदद मांग सकेगा. अन्य तीन जीवन लाइफ लाइन पुरानी ही रहेंगी - 50:50, आस्क द एक्सपर्ट और फ्लिप द क्वेश्चन. इसके अलावा, इस शो को लाइव दर्शकों के बिना फिल्माया जा रहा है.

इस चैनल पर आएगा केबीसी 12

केबीसी का 12वां सीजन सोनी टीवी पर ऑन एयर होगा. आज से ये शो शुरू होने जा रहा है. यह सोमवार से शुक्रवार तक टीवी पर रात 9 बजे प्रसारित हो रहा है. बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति को काफी पसंद किया जाता है. शो की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर रहता है.

KBC 12 : कहानी एक टेक्निशियन की जिसने खो दी कोरोना संकट में नौकरी

KBC 12 : वायरल हो रहा किस्मत कनेक्शन का ये वीडियो

इस बार शो का थीम है 'सेटबैक का जवाब कमबैक से'. इसी को मानते हुए इस बार शो में ऐसे कंटेस्टेंट्स को लिया गया है जिन्होंने कोरोना वायरस की बहुत बुरी मार झेली है और हार ना मान कर इससे लड़कर आगे आए है. आपको बता दें की सोशल मीडिया में शो के दूसरे एपिसोड का प्रोमो वायरल हो रहा है, इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर एक शख्स बैठा दिखाई दे रहा है. इस दौरान वो बताता है कोरोना के कारण उसकी नौकरी चली गई और अगले ही दिन उसे केबीसी 12 में जाने का कॉल आ गया. वो शख्स कहता है मेरी किस्मत ही पलट गई. इंटरनेट पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.

कौन बनेगा करोड़पति का प्रोमो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रोमो में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर एक शख्स बैठा दिखाई दे रहा है. इस दौरान वो बताता है कोरोना के कारण उसकी नौकरी चली गई औऱ अगले ही दिन उसे केबीसी 12 में जाने का कॉल आ गया. वो शख्स कहता है मेरी किस्मत ही पलट गई. इंटरनेट पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि इस बार शो का थीम है 'सेटबैक का जवाब कमबैक से'. इसी को मानते हुए इस बार शो में ऐसे कंटेस्टेंट्स को लिया गया है जिन्होंने कोरोना वायरस की बहुत बुरी मार झेली है औऱ हार ना मान कर इससे लड़कर आगे आए है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें