![Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन के सामने कंटेस्टेंट ने उतारी शर्ट, देखें फिर क्या हुआ... 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/ad8204a8-26bf-4f80-b57c-5a094ec676e3/KBC1.jpg)
कौन बनेगा करोड़पति 14 के गुरुवार एपिसोड की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट प्रशांत शर्मा के साथ हुई थी और वो सिर्फ 25 लाख रुपये लेकर घर लौट गये. प्रशांत के बाद हॉट सीट पर गुजरात के रहने वाले डॉ विजय गुप्ता को बैठने का मौका मिला. विजय गुप्ता चाइल्ड स्पेशलिस्ट थे, जिन्होंने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीत का जश्न मनाकर सबका ध्यान खींचा.
![Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन के सामने कंटेस्टेंट ने उतारी शर्ट, देखें फिर क्या हुआ... 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/77a8fb05-add2-40d4-95bc-519f58010d7b/KBC2.jpg)
केबीसी के मंच पर जैसे ही बिग बी ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट विनर विजय गुप्ता का नाम लिया, वो खुशी से झूमने लगे. डॉक्टर साहब अमिताभ बच्चन के मुंह से अपना नाम सुनकर इतना एक्साइटेड हुए कि शर्ट ही उतार डाली.
![Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन के सामने कंटेस्टेंट ने उतारी शर्ट, देखें फिर क्या हुआ... 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/fed0007f-1aab-4472-99a2-b1ee89b4a1c8/KBC3.jpg)
विजय गुप्ता शर्ट उतारकर स्टेज के चारों ओर दौड़ने लगते हैं. फिर शर्ट ऑडियंस के बीच फेंक कर अपनी वाइफ को गले लगा लेते हैं.
![Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन के सामने कंटेस्टेंट ने उतारी शर्ट, देखें फिर क्या हुआ... 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/91165350-6a45-478f-8b78-5b6a5194275f/KBC4.jpg)
विजय गुप्ता का ये रूप देख कर हर कोई हैरान रह गया. केबीसी का मंच तालियों के शोर से गूंज उठा. इतना सब होते देख बिग बी विजय गुप्ता से कहते हैं, सही है सर. सही है. इसके बाद उन्होंने उनसे शर्ट पहनने का निवेदन भी किया.
![Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन के सामने कंटेस्टेंट ने उतारी शर्ट, देखें फिर क्या हुआ... 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/60564640-b69a-4d3d-b11d-d5986cf2ac93/KBC5.jpg)
अमिताभ बच्चन कहते हैं कि कमीज जल्दी से पहन लीजिये. हमको डर है कहीं और वस्त्र न उतर जाएं. बच्चन साहब की बात सुनकर शो में मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते है.