16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 06:56 am
16.1 C
Ranchi
HomeEntertainmentTKSS: करवाचौथ पर कपिल शर्मा की इस हरकत से नाराज हुई पत्नी...

TKSS: करवाचौथ पर कपिल शर्मा की इस हरकत से नाराज हुई पत्नी बिंदू! हाथ से छूटी पूजा की थाल और फिर…

- Advertisment -

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) दर्शकों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा. शो के अपकमिंग एपिसोड में परिणीति चोपड़ा और हार्डी संधू आने वाले है. दोनों अपने फिल्म कोड नेम तिरंगा को शो पर प्रमोट करते दिखेंगे. इस बीच शो का नया प्रोमो सामने आ गया है. इसमें कपिल शर्मा के लिए दो लेडीज ने करवा चौथ का व्रत रखा.

कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो

कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो काफी मजेदार है. इसमें कपिल शर्मा यानी कप्पू शर्मा अपनी पत्नी बिंदू यानी सुमोना चक्रवर्ती और गजल यानी सृष्टि रोड़े के बीच खड़े दिख रहे है. दोनों अपने हाथ में करवा चौथ की थाल और छलनी लिए खड़ी है. पहले बिंदू उसे बुलाती है- शर्मा जी इधर. फिर गजल कहती है- कप्पू इधर.

बुरे फंसे कप्पू शर्मा 

कप्पू शर्मा अपनी पत्नी बिंदू और गर्लफ्रेंड के बीच फंस जाता है. वो बार-बार इधर-इधर करते-करते कहता है, अरे किधर-किधर देखूं मैं.’ जिसके बाद वो गजल के पास चला जाता है. दोनों एक-दूसरे को छलनी से देख रहे होते है, तभी बड़ा ट्विस्ट आ जाता है. बिंदु बेहोश होकर सोफे पर नीचे गिर जाती है औऱ पूजा की थाली नीचे गिर जाती है. उसे ऐसे देखकर कप्पू के होश उड़ जाते है. सोनी टीवी ने कपिल शो का प्रोमो शेयर कर कैप्शन में लिखा, कपिल शर्मा शो में बिंदु और गजल दोनों ने रखा है व्रत पर कप्पू किसे चुनेगा. इसपर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, बिंदु प्यासी मर गई. एक औऱ यूजर ने लिखा, बेचारी बिंदु. एक और यूजर ने लिखा, आने वाला एपिसोड मजेदार होगा.

Also Read: कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड सृष्टि रोड़े है बेहद हॉट, बोल्ड फोटोज से इंटरनेट पर लगाती है आग

कपिल शर्मा ने हाल ही में अमिताभ बच्चन को उनके जन्मदिन पर विश करते हुए लिखा था, आदरणीय @amitabhbachchan जी, प्रणाम. आपको आपके जन्मदिन के मौक़े पर ढेर सारी शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप हमेशा ख़ुश रहें, स्वस्थ रहें और ऐसे ही अपनी अदभुत प्रतिभा से सबका मनोरंजन करते रहें. आप हमारा ग़ौरव हैं. प्रेम एवं आदर सहित.

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) दर्शकों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा. शो के अपकमिंग एपिसोड में परिणीति चोपड़ा और हार्डी संधू आने वाले है. दोनों अपने फिल्म कोड नेम तिरंगा को शो पर प्रमोट करते दिखेंगे. इस बीच शो का नया प्रोमो सामने आ गया है. इसमें कपिल शर्मा के लिए दो लेडीज ने करवा चौथ का व्रत रखा.

कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो

कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो काफी मजेदार है. इसमें कपिल शर्मा यानी कप्पू शर्मा अपनी पत्नी बिंदू यानी सुमोना चक्रवर्ती और गजल यानी सृष्टि रोड़े के बीच खड़े दिख रहे है. दोनों अपने हाथ में करवा चौथ की थाल और छलनी लिए खड़ी है. पहले बिंदू उसे बुलाती है- शर्मा जी इधर. फिर गजल कहती है- कप्पू इधर.

बुरे फंसे कप्पू शर्मा 

कप्पू शर्मा अपनी पत्नी बिंदू और गर्लफ्रेंड के बीच फंस जाता है. वो बार-बार इधर-इधर करते-करते कहता है, अरे किधर-किधर देखूं मैं.’ जिसके बाद वो गजल के पास चला जाता है. दोनों एक-दूसरे को छलनी से देख रहे होते है, तभी बड़ा ट्विस्ट आ जाता है. बिंदु बेहोश होकर सोफे पर नीचे गिर जाती है औऱ पूजा की थाली नीचे गिर जाती है. उसे ऐसे देखकर कप्पू के होश उड़ जाते है. सोनी टीवी ने कपिल शो का प्रोमो शेयर कर कैप्शन में लिखा, कपिल शर्मा शो में बिंदु और गजल दोनों ने रखा है व्रत पर कप्पू किसे चुनेगा. इसपर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, बिंदु प्यासी मर गई. एक औऱ यूजर ने लिखा, बेचारी बिंदु. एक और यूजर ने लिखा, आने वाला एपिसोड मजेदार होगा.

Also Read: कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड सृष्टि रोड़े है बेहद हॉट, बोल्ड फोटोज से इंटरनेट पर लगाती है आग

कपिल शर्मा ने हाल ही में अमिताभ बच्चन को उनके जन्मदिन पर विश करते हुए लिखा था, आदरणीय @amitabhbachchan जी, प्रणाम. आपको आपके जन्मदिन के मौक़े पर ढेर सारी शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप हमेशा ख़ुश रहें, स्वस्थ रहें और ऐसे ही अपनी अदभुत प्रतिभा से सबका मनोरंजन करते रहें. आप हमारा ग़ौरव हैं. प्रेम एवं आदर सहित.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें