![Kamal Kishor Mishra: जानिए कौन हैं फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा? जिसने पत्नी पर चढ़ाई थी कार 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/1d8a9862-cf3c-4dee-8188-9eefadf52898/kamal.jpg)
फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा इन दिनों खबरों में बने हुए है. उनपर अपनी पत्नी का कार से कुचलने का मामला दर्ज है. कमल की पत्नी ने आरोप लगाया है कि फिल्म निर्माता ने उन्हें कार से टक्कर मारी थी. पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया है.
![Kamal Kishor Mishra: जानिए कौन हैं फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा? जिसने पत्नी पर चढ़ाई थी कार 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/8eb107d8-b0f8-43ae-a56a-b8c559b9aa3c/kamal2.jpg)
यह घटना 19 अक्टूबर को अंधेरी में दंपती के अपार्टमेंट की पार्किंग में हुई थी, जब मिश्रा की पत्नी ने उन्हें कार में एक अन्य महिला के साथ देखा था. जिसके बाद कमल ने कार चलाते हुए अपनी पत्नी को टक्कर मार दी. इसमें उनकी पत्नी को सिर, पैर और हाथ में चोट आई.
![Kamal Kishor Mishra: जानिए कौन हैं फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा? जिसने पत्नी पर चढ़ाई थी कार 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/69e826ab-7813-440a-926c-6307166efabc/kamal3.jpg)
कमल किशोर मिश्रा ने कई फिल्मों को बनाया है, जिसमें शर्माजी की लग गई, भूतियापा, फ्लैट नंबर 420, देहाती डिस्को, खली बल्ली है. उनकी फिल्म देहाती डिस्को ने काफी चर्चा बटोरी. इसे वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ ने सपोर्ट किया था.
![Kamal Kishor Mishra: जानिए कौन हैं फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा? जिसने पत्नी पर चढ़ाई थी कार 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/12571f2e-7caa-4675-bdc0-f6e48a68e10f/kamal6.jpg)
कमल किशोर मिश्रा के इंस्टाग्राम पेज पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है. वो सिर्फ 11 लोग को फॉलो करते है. उनकी कई तसवीरें सेलेब्स के साथ है. इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, रवि किशन है.
![Kamal Kishor Mishra: जानिए कौन हैं फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा? जिसने पत्नी पर चढ़ाई थी कार 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/b49d9705-e6e5-4929-9aae-25dbbba2b758/kamal5.jpg)
कमल किशोर मिश्रा ने फिल्म निर्माण से पहले एक ठेकेदार के रूप में काम किया था. उन्होंने उत्तर प्रदेश के गोंडा के लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज में पूरी की. उनका एक फिल्म निर्माण कंपनी, वन एंटरटेनमेंट फिल्म्स है, जो मुंबई में है.