19.1 C
Ranchi
Monday, February 3, 2025 | 10:24 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bigg Boss Tamil 4: बिग बॉस तमिल का आज से आगाज, शो के कंटेस्टेंट का नाम फाइनल, कमल हासन कर रहे हैं एंकरिंग

Advertisement

Bigg Boss Tamil 4: 'बिग बॉस (Bigg Boss)' हिंदी हो या कोई अन्य सभी शो की लोकप्रियता देखते ही बनती है. बिग बॉस के तमिल संस्करण ने तीन साल तक लगातार टीआरपी रेटिंग में टॉप किया है. आज से बिग बॉस तमिल 4 (Bigg Boss Tamil 4) का प्रसारण शाम 6 बजे से होने जा रहा है. कमल हासन इस शो को होस्ट करेंगे. तो वहीं इस शो में आने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट भी जारी हो चुकी है. तो चलिए आपको बताते है कंटेस्टेंट के बारे में...

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bigg Boss Tamil 4: ‘बिग बॉस (Bigg Boss)’ हिंदी हो या कोई अन्य सभी शो की लोकप्रियता देखते ही बनती है. बिग बॉस के तमिल संस्करण ने तीन साल तक लगातार टीआरपी रेटिंग में टॉप किया है. आज से बिग बॉस तमिल 4 (Bigg Boss Tamil 4) का प्रसारण शाम 6 बजे से होने जा रहा है. कमल हासन इस शो को होस्ट करेंगे. तो वहीं इस शो में आने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट भी जारी हो चुकी है. तो चलिए आपको बताते है कंटेस्टेंट के बारे में…

- Advertisement -

शिवानी नारायण (Shivani Narayanan)

शिवानी मुख्य रूप से तमिल टीवी इंडस्ट्री में काम करती हैं. शिवानी एक मॉडल भी हैं. स्टाइल के मामले में शिवानी नारायण किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. टीवी में वो प्रेमिका या बहू की किरदार में होती हैं. शिवानी ने ‘Pagal Nilavu’ में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत लिया था. इसके अलावा वो ‘Kadaikutty Singam’ (as Meenakshi) and ‘Rettai Roja’ के लिए भी जानी जाती है.

https://www.instagram.com/p/CFzMKnanfnV/

राम्या पांडियन (Ramya Pandian)

रम्या पांडियन साउथ की जानी पहचानी हीरोइन हैं. उनके नाम पर कई फिल्में हैं. खासतौर से Dummy Tappasu’ और Joker’ के लिए उन्हें काफी तारीफ मिली है.

रियो राज (Rio Raj)

रियो राज एक सफल एक्टर, होस्ट और मॉडल भी है. उन्होंने कई शो को होस्ट किया है. रियो ने रियलटी शो जोड़ी नंबर वन में भी हिस्सा लिया था, जिसमें उन्हें काफी पसन्द किया गया था. उन्होंने Kaloori Kalam, Suda Suda Chennai, Free ah vidu, Ready Steady Po (Season 1 and 2) जैसे शोज होस्ट किया है.

आरी अर्जुन (Aari Arjuna)

आरी अर्जुन एक तमिल एक्टर है और उनकी फैन फॉलोइंग तगड़ी है. वह अपने करियर के शुरुआती दिनों में वो एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर थे. उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म ‘Aadum Koothu’ (as Muthu) से की थी.

समयुक्ता कार्तिक (Samyuktha Karthik)

समयुक्ता कार्तिक एक फेमस मॉडल है. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत मलयाली फिल्म ‘Olu’ से की है.

वेलमुरुगन (Velmurugan)

वेलमुरुगन एक जाने-माने सिंगर और गीतकार है. हालांकि वो लोक गीत के लिए प्रसिद्ध है. लोक गीत में उनके योगदान के लिए उन्हें कई अवार्ड भी मिल चुके है. उनके कुछ लोकप्रिय गाने है ‘Madura Kulunga Kulunga’ from ‘Subramaniapuram’, ‘Aadungada Machaan’ (‘Naadodigal’), and ‘Otha Sollaala’ (‘Aadukalam’).

अर्चना चंढोक (Archana Chandhoke)

अर्चना चंढोक के सफल टीवी एंकर है और वो पिछले 18 सालों से इस इंडस्ट्री में है. उन्होंने Ilamai Pudhumai, Athirsta Lakshmi, Namma Veetu Kalyanam, Celebrity Kitchen, Athirsta Lakshmi, Sa Re Ga Ma Pa Seniors (season 1 and 2) and Sa Re Ga Ma Pa Lil Champs (season 1 and 2) जैसे शोज को होस्ट किया है.

अरणथंगी निशा (Aranthangi Nisha)

अरणथंगी निशा एक कॉमेडियन है. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत कॉमेडी शो Kalakka Povadhu Yaaru season 5 से की थी. इस शो में वो रनर अप रही थी. उन्होंने Cooku with Comalis’, a cookery show को होस्ट भी किया था. ये एक कुकिंग शो था.

गैब्रिएला चार्लटन (Gabriella Charlton)

गैब्रिएला चार्लटन एक डांसर है. गैब्रिएला ने कई सीरियल्स में काम किया है, जिसमें ‘7aam Vaguppu C Pirivu’ and several movies like ‘3’ as (Sumi), Chennaiyil Oru Naal (as Rhea) and Appa (as Rashitha Bhanu) शामिल है. वो डांस शो जोड़ी नंबर वन की विनर भी रह चुकी है.

Also Read: Bigg Boss 14 : किसी को फोन तो किसी को डॉग की फिक्र, बिग बॉस के मेहमान इन चीजों को करेंगे मिस

जीथन रमेश (Jithan Ramesh)

रमेश चौधरी जिथन रमेश के नाम से जाने जाते है. रमेश एक्टर जीवा और प्रोड्यूसर आर बी चौधरी के बेटे है. रमेश ने अपना डेब्यू तेलूगू फिल्म Vidyardhi’ से किया था.

अजैद खलीक (Aajeedh Khalique)

अजैद खलीक एक प्लेबैक सिंगर और यूट्यूबर है. सुपर सिंगर जूनियर सीजन 3 जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ी थी.

सनम शेट्टी (Sanam Shetty)

सनम एक मॉडल है. सनम ने अपने करियर की शुरूआत Ambuli फिल्म से किया था. सनम को उनके फिल्म ‘Sadhuram 2’ (Dr. Preethi), Singam 123 (Chandni) and Srimanthudu (as Meghna) के लिए जाना जाता है.

रेखा हैरिस (Rekha Harris)

रेखा अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती है. उन्होंने 100 से ज्यादा अलग-अलग साउथ की मूवीज में काम किया है. ‘Kadalora Kavithaigal’ में फैंस ने उन्हें खूब पसन्द किया था. ‘Punnagai Mannan’ में रेखा ने कमल हासन के साथ काम किया था. इसके अलावा उन्होंने टीवी में Kana Kaanum Kaalangal (as Lakshmi), Metti Oli, Kolangal and Ahalya में काम किया है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें