![Ira Khan Wedding: आमिर खान की बेटी इस दिन बनेंगी दुल्हन, हल्दी लेकर लड़के के घर पहुंची रीना दत्ता-किरण राव 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/8704bcb0-c110-4454-94dc-d7d152a925e5/ira_khan__4_.jpg)
आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आयरा खान अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में है. आयरा अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ 3 जनवरी को शादी कर रही है.
![Ira Khan Wedding: आमिर खान की बेटी इस दिन बनेंगी दुल्हन, हल्दी लेकर लड़के के घर पहुंची रीना दत्ता-किरण राव 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/aac2db61-076f-4012-a719-aabde723ec7e/ira_pics.jpg)
शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है और प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो गया है. अपने होने वाले दामाद के घर आमिर खान की दोनों एक्स वाइफ किरण राव और रीना दत्ता हल्दी लेकर पहुंची.
![Ira Khan Wedding: आमिर खान की बेटी इस दिन बनेंगी दुल्हन, हल्दी लेकर लड़के के घर पहुंची रीना दत्ता-किरण राव 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/634d28d7-a46a-43d5-a844-14168eefd4ca/ira_pics2.jpg)
किरण राव और रीना दत्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में किरण और रीना, नुपुर शिखारे के घर ‘हल्दी’ के लिए पहुंची. इस दौरान दोनों ने मराठी स्टाइल में साड़ी पहना था.
![Ira Khan Wedding: आमिर खान की बेटी इस दिन बनेंगी दुल्हन, हल्दी लेकर लड़के के घर पहुंची रीना दत्ता-किरण राव 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/39a75290-37ad-435e-be0a-08d8d16783c1/ira_khan.jpg)
शादी का जश्न शुरू होने से पहले आमिर का मुंबई वाला घर लाइट्स और फूलों से सजाया गया. आमिर का पूरा घर रोशनी और जगमगाहट से जगमगा उठा.
![Ira Khan Wedding: आमिर खान की बेटी इस दिन बनेंगी दुल्हन, हल्दी लेकर लड़के के घर पहुंची रीना दत्ता-किरण राव 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/ea5e0a35-3c90-45f0-a1ab-d80b4cf787e9/ira_khan__3_.jpg)
आयरा लगातार अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी की झलकियां इंस्टाग्राम पर फैंस के संग शेयर कर रही है. कपल ने महाराष्ट्रीयन केलवन समारोह मनाया, जिसके लिए इरा ने पारंपरिक महाराष्ट्रीयन नथ के साथ एक साड़ी पहनी हुई थी. इसमें आयरा की मां रीना दत्ता और दोस्त मिथिला पालकर शामिल हुई थी.
![Ira Khan Wedding: आमिर खान की बेटी इस दिन बनेंगी दुल्हन, हल्दी लेकर लड़के के घर पहुंची रीना दत्ता-किरण राव 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/50d379f3-04b3-482e-8207-6fa04de45667/ira_khan__6_.jpg)
आयरा और नुपुर की शादी में उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे. शादी के कपल मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन करेंगे, जो 10 जनवरी को होगा. हालांकि फाइनल डेट सामने नहीं आया है. कहा जा रहा है कि रिस्पेशन में कई सेलेब्स शिरकत करेंगे.
![Ira Khan Wedding: आमिर खान की बेटी इस दिन बनेंगी दुल्हन, हल्दी लेकर लड़के के घर पहुंची रीना दत्ता-किरण राव 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/a45d30fb-245e-4645-abf3-2c99aba81322/ira3.jpg)
आयरा ने पिछले साल 18 नवंबर को नुपुर संग सगाई की थी. सगाई की तसवीरें सामने आई थी, जिसमें आयरा रेड गाउन में काफी खूबसूरत लगी थी. इसमें दोनों परिवार के अलावा क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए थे.
![Ira Khan Wedding: आमिर खान की बेटी इस दिन बनेंगी दुल्हन, हल्दी लेकर लड़के के घर पहुंची रीना दत्ता-किरण राव 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/9cfd887f-35a8-4cf8-83e7-e9f05aa73ea7/ira12.jpg)
लॉकडाउन के दौरान, आयरा अपने पिता आमिर खान के घर चली गईं और उनकी मुलाकात उनके फिटनेस कोच नुपुर शिखारे से हुई. इस दौरान दोनों पहले दोस्त बने और फिर उन्हें प्यार हो गया.
आयरा खान ने नुपुर संग फरवरी 2021 में अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दिया. उसके बाद से ही कपल अपनी रोमांटिक तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है.
![Ira Khan Wedding: आमिर खान की बेटी इस दिन बनेंगी दुल्हन, हल्दी लेकर लड़के के घर पहुंची रीना दत्ता-किरण राव 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-04/4139feb3-defb-4142-9afa-b527e3f63202/ira_4.jpeg)
नुपुर शिखारे से पहले आयरा खान संगीतकार मिशाल कृपलानी के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थीं. हालांकि दोनों का रिश्ता साल 2020 में टूट गया और वो अलग हो गए.
Also Read: Ira Khan की शादी के लिए जगमगा उठा आमिर खान का घर, लाइट्स और फूलों की आप भी देखें डेकोरेशन, VIDEO