पाकिस्तानी ड्रामा ने अपनी आकर्षक और दमदार कहानियों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है. आज हम आपके लिए एक लिस्ट लेकर आए हैं, जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म यूट्यूब, सोनी लिव और एमएक्स प्लेयर पर एंजॉय कर सकते हैं.
![वेब सीरीज और फिल्में देखकर हो गए हैं बोर… तो Ott पर देख डाले ये पाकिस्तानी ड्रामा, मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट 1 Mere Humsafar](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/mere-humsafar-1024x683.jpeg)
हमसफर
खिरद अहसान हैदराबाद से ताल्लुक रखते हैं और अपनी विधवा मां मैमूना के साथ एक छोटे से अपार्टमेंट में रहते हैं. सीरीज उन्ही के इर्द-गिर्द घूमती है. आप इसे सोनी लिव पर एंजॉय कर सकते हैं.
Also Read- OTT पर मौजूद इन वेब सीरीज को बिल्कुल भी न करें मिस, एंटरटेनमेंट के साथ मिलेंगे धमाकेदार ट्विस्ट
![वेब सीरीज और फिल्में देखकर हो गए हैं बोर… तो Ott पर देख डाले ये पाकिस्तानी ड्रामा, मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट 2 Zindagi Gulzar Hai](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/zindagi-gulzar-hai-1024x683.jpeg)
जिंदगी गुलजार है
पाकिस्तानी टीवी शो जिंदगी गुलजार है को सिद्दीकी ने निर्देशित किया है. सीरियल की कहानी कशाफ और जरून के इर्द-गिर्द घूमती है. यह सीरीज यूट्यूब पर जाकर देखी जा सकती है.
![वेब सीरीज और फिल्में देखकर हो गए हैं बोर… तो Ott पर देख डाले ये पाकिस्तानी ड्रामा, मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट 3 Dastaan](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/dastaan-1024x683.jpg)
दास्तान
‘दास्तान’ एक पाकिस्तानी टीवी सीरीज है, जो रजिया बट के 1971 के उपन्यास “बानो” पर आधारित है. भारत के विभाजन और पाकिस्तान के निर्माण के दौरान 1947 और 1956 के बीच सेट, यह लुधियाना की एक मुस्लिम लड़की बानो और उसके संघर्षों का वर्णन करता है. आप इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं.
Also Read- Bigg Boss OTT 3 में इस बार सब बदलेगा… होस्ट अनिल कपूर ने गेम को लेकर दिया बड़ा हिंट, देखें VIDEO
![वेब सीरीज और फिल्में देखकर हो गए हैं बोर… तो Ott पर देख डाले ये पाकिस्तानी ड्रामा, मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट 4 Tere Bin](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/tere-bin-1024x683.jpeg)
तेरे बिन
‘तेरे बिन’ एक पाकिस्तानी रोमांटिक ड्रामा सीरीज है, जो 7वें स्काई एंटरटेनमेंट के तहत अब्दुल्ला कदवानी और असद कुरेशी द्वारा निर्मित है. सिराज-उल-हक द्वारा निर्देशित, यह 28 दिसंबर, 2022 से 6 जुलाई, 2023 तक जियो टीवी पर प्रसारित हुआ, जिसमें 58 एपिसोड थे. यूट्यूब पर इसे एंजॉय करें.
![वेब सीरीज और फिल्में देखकर हो गए हैं बोर… तो Ott पर देख डाले ये पाकिस्तानी ड्रामा, मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट 5 Parizaad](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/parizaad-1024x683.jpg)
परिजाद
‘परिजाद’ हाशिम नदीम द्वारा लिखित एक पाकिस्तानी टीवी सीरीज है, जो उनके उपन्यास पर आधारित है, शहजाद कश्मीरी द्वारा निर्देशित और मोमिना दुरैद प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है. इसे हम टीवी पर एंजॉय किया जा सकता है.
![वेब सीरीज और फिल्में देखकर हो गए हैं बोर… तो Ott पर देख डाले ये पाकिस्तानी ड्रामा, मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट 6 Sadqay Tumhare](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/sadqay-tumhare-1024x683.jpeg)
सदके तुम्हारे
माहिरा खान, सामिया मुमताज और अदनान मलिक स्टारर पाकिस्तानी सीरीज लेखक खलील-उर-रहमान कमर के जीवन से प्ररित है. आप इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं.