![असीम रियाज के सपोर्ट में उतरी हिमांशी खुराना, कहा- किसी और के पास जाकर नाचो हमे माफ.... 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/5e75bfab-d0b9-4dc1-b08f-268604636c95/himasshi_khuranna.jpg)
बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनर अप असीम रियाज ने शहनाज गिल का नाम लिए बिना उनपर कुछ नेगेटिव कमेंट किए थे. जिसके बाद सना और सिद्धार्थ के फैन ने ट्विटर पर SHAME ON ASIM RIAZ ट्रेंड करवाया था. फैंस ने असीम को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. जिसके बाद अब असीम के सपोर्ट में उनकी लेडी लव हिमांशी खुराना उतरी है. अब हिमांशी के साथ-साथ असीम के फैंस ने ट्विटर पर वी आर विद असीम रियाज ट्रेंड करवा रहे है.
![असीम रियाज के सपोर्ट में उतरी हिमांशी खुराना, कहा- किसी और के पास जाकर नाचो हमे माफ.... 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/86506fb9-29ac-41d3-bafc-d06d0fa3e43b/himasshi_khuranna_bold_photo.jpg)
हिमांशी ने ट्विटर पर असीम का बचाव करते हुए कई पोस्ट किए और नेटिजन्स को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने लिखा, जब कुछ फैंस को अपने व्यक्ति को सही बनाने के लिए एक आसान लक्ष्य मिल जाता है, तो इसमें कुछ सेलेब्स भी आ जाते हैं. शेम-शेम करने के लिए…असीम हिमांशी को टारगेट करो, क्योंकि वो सिर्फ आपके बारे में ही बात कर रहे हैं. और तो कोई डांस कर नहीं सकता. उनकी पीआर भी कितनी एक्टिव है, न्यूज भी लगवा दी. वाह
![असीम रियाज के सपोर्ट में उतरी हिमांशी खुराना, कहा- किसी और के पास जाकर नाचो हमे माफ.... 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/2fda9589-dd38-4ad3-afa6-747e4e89960f/himasshi_khuranna_photo.jpg)
Himanshi Khuranaअपने एक अन्य ट्वीट में हिमांशी खुराना ने लिखा, रही बात किसी पर बोलने की तो भगवान की कृपा से हमदोनों चुप रहना ज्यादा पसंद करते है. नेटिजन्स किसी और के पास जाओ और उन्हें अपने इस ट्रिक से ब्लेम करो…Shame on you guys…We are with Asim riaz
![असीम रियाज के सपोर्ट में उतरी हिमांशी खुराना, कहा- किसी और के पास जाकर नाचो हमे माफ.... 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/90e4e901-c0e4-4e05-8b9b-4d0e140a8221/himasshi_khuranna_photoshoot.jpg)
आपको बता दें कि हाल ही में शहनाज गिल अपनी मैनेजर की सगाई के फंक्शन में स्पॉट की गई थी. इस पार्टी के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए. वीडियो में शहनाज को डांस करते हुए देखा गया. वहीं उन्होंने अपने फ्रेंड के साथ पोजेज भी दिए थे. हालांकि सना की ये खुशी ‘बिग बॉस 13’ के कंटेस्टेंट असीमरियाज को हजम नहीं हुई.
![असीम रियाज के सपोर्ट में उतरी हिमांशी खुराना, कहा- किसी और के पास जाकर नाचो हमे माफ.... 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/4690f484-a6b6-4155-a071-43e09144789e/himasshi_khuranna_pic.jpg)
असीम रियाज ने एक ट्वीट के जरिए लिखा, “बस कुछ डांसिंग क्लिप्स देखीं … सिरियसली लोग अपने प्रियजनों को कितनी जल्दी भूला देते हैं, क्या बात…क्या बात…….. #नया संसार.” असीम रियाज का यह कमेंट सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने असीम को ट्रोल करना शुरू कर दिया. वहीं कुछ समय बाद ट्विटर पर SHAME ON ASIM RIAZ भी ट्रेंड करना शुरू हो गया था.