![गुरु रंधावा ने नोरा फतेही संग अपना रिश्ता किया ऑफिशियल! दोनों की बीच फोटो वायरल 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/6f633bea-adc6-49b4-a648-af3a14d28b57/nora_fatehi_guru_randhwa.jpg)
बॉलीवुड की हसीन अदाकारा नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने अदाकारी से अक्सर फैंस का दीवाना बनाती है. उनके गाने और बेली डांस के ऑडियंस कायल है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग भी है. अब नोरा और पंजाब के जाने-माने सिंगर गुरु रंधवा की डेटिंग की खबरें इन-दिनों सुर्खियों में हैं.
![गुरु रंधावा ने नोरा फतेही संग अपना रिश्ता किया ऑफिशियल! दोनों की बीच फोटो वायरल 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/830fc4b0-05c6-4748-b3ff-513360639bad/nora_fatehi_guru_randhwa_beach_photo.jpg)
नोरा फतेही और गुरु रंधावा की कुछ फोटोज इन-दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फोटोज में दोनों गोवा के बीच पर क्वॉलिटी टाइम स्मेंट करते दिखाई दे रहे हैं. फोटोज में दोनों समुंदर के पानी में एक दूसरे के साथ ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं. तसवीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच का बॉन्ड काफी स्ट्रॉन्ग हैं.
![गुरु रंधावा ने नोरा फतेही संग अपना रिश्ता किया ऑफिशियल! दोनों की बीच फोटो वायरल 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/816b0900-c86c-451e-9c71-b33dd8c46a0e/nora_fatehi_guru_randhwa_PHOTO.jpg)
दोनों के आउटफिट की बात करें तो नोरा ने इस दौरान ग्रे टी-शर्ट को नॉट करके पहना था, वहीं नीचे उन्होंने ब्लैक शाट्स पहन रखा है. वहीं गुरु रंधावा ने प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट पहन रखा था. दोनों की जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो भी आने वाली है. जिसके लुक को नोरा ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर किया है.
![गुरु रंधावा ने नोरा फतेही संग अपना रिश्ता किया ऑफिशियल! दोनों की बीच फोटो वायरल 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/895b0c9d-b8a7-4089-bd9c-ab5cfdd8948f/nora_fatehi_guru_randhwa_selfie_pic.jpg)
वहीं दोनों के डेटिंग की खबरों के बीच गुरु रंधावा ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी और नोरा की एक फोटो शेयर की है. फोटोज में दोनों बेहतरीन पोज देते दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए गुरु ने लिखा, ‘मेरी मरनेड रानी’. जिसके बाद फैंस क्यास लगा रहे हैं कि सिंगर ने अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है. वहीं कुछ फैंस तो दोनों को बधाई भी दे रहे हैं.
![गुरु रंधावा ने नोरा फतेही संग अपना रिश्ता किया ऑफिशियल! दोनों की बीच फोटो वायरल 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/2a756b34-fd09-419d-a4fe-5ac4c4c1a70d/nora_fatehi.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा जल्द ही नोरा इंद्र कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित आगामी की कॉमेडी फिल्म थैंक गॉड के मणिके मगे हिते रीमेक गाने में नजर आएंगी. हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म सत्यमेव जयते 2 के कुसु कुसु गाने अपने किलर डांस मुव्स से सबको दीवाना बना दिया था.