Friendship Based Films: 2023 में रिलीज हुई खो गए हम कहां हाल के समय की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है. अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुवेर्दी और आदर्श गौरव स्टारर सोशल मीडिया के काले सच को दिखाती है और दोस्ती के नई पहलू से रूबरू करवाती है. अगर आपको भी फ्रेंडशिप पर बेस्ड फिल्में देखने का शौक है, तो यहां देखिए एक लिस्ट.
![Friendship Based Films: दोस्तों के साथ बिताना चाहते हैं क्वॉलिटी टाइम, तो अभी Ott पर देखें ये 7 मजेदार फिल्में 1 Dear Zindgi](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/dear-zindgi-1024x683.jpg)
डियर जिंदगी
डियर जिंदगी, कायरा की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो किसी बात से काफी परेशान हो जाती है और इससे वह लाइफ में स्ट्रेस रहती है. उसे न नींद आती है न ही किसी से बात करने का मन करता है. बाद में उनकी मुलाकात शाहरुख खान से होती है, जो मनोवैज्ञानिक होते. उसके साथ वह लाइफ जीने का नया नजरिया ढूढ़ती है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
![Friendship Based Films: दोस्तों के साथ बिताना चाहते हैं क्वॉलिटी टाइम, तो अभी Ott पर देखें ये 7 मजेदार फिल्में 2 Yeh Jawani Hai Deewane](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/yeh-jawani-hai-deewane-1024x683.jpg)
ये जवानी है दीवानी
यदि आप खो गए हम कहां जैसी और फिल्में तलाश रहे हैं, तो ये जवानी है दीवानी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. इसे फिल्म में दोस्तों की एक मंडली को दिखाया गया है, जो एक ट्रिप पर साथ निकलते हैं और वहां ढेर सारी मस्ती करते हैं. आप ये मूवी अमेजन प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.
![Friendship Based Films: दोस्तों के साथ बिताना चाहते हैं क्वॉलिटी टाइम, तो अभी Ott पर देखें ये 7 मजेदार फिल्में 3 Student Of The Yaer](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/student-of-the-yaer-1024x683.jpg)
स्टूडेंट ऑफ द ईयर
स्टूडेंट ऑफ द ईयर सेंट टेरेसा कॉलेज के स्टूडेंट के लाइफ पर बेस्ड है, वह ट्रॉफी जीतने के लिए एक दूसरे के खिलाफ तो हो जाते हैं, लेकिन उनकी मजबूत दोस्ती कभी नहीं टूटती है. आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवण स्टारर मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
![Friendship Based Films: दोस्तों के साथ बिताना चाहते हैं क्वॉलिटी टाइम, तो अभी Ott पर देखें ये 7 मजेदार फिल्में 4 Zindgi Na Milegi Doobara](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/zindgi-na-milegi-doobara-1024x683.jpg)
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
‘खो गए हम कहां’ से मिलती-जुलती फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ में तीन दोस्त बैचलर ट्रिप पर स्पेन जाते हैं, जहां वे खूब सारी मस्ती करते हैं और लाइफ को पूरी तरह एंजॉय करते हैं. आप इस मूवी को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
![Friendship Based Films: दोस्तों के साथ बिताना चाहते हैं क्वॉलिटी टाइम, तो अभी Ott पर देखें ये 7 मजेदार फिल्में 5 Wake Up Sid](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/wake-up-sid-1024x683.jpg)
वेक अप सिड
फिल्म की कहानी सिद्धार्थ मेहरा पर बेस्ड है, जो काफी अमीर है और दोस्तों के साथ पार्टी करता है. हालांकि उसके जीवन में यू-टर्न तक आता है, जब वह इग्जाम में फेल हो जाता है और लेखिका आयशा से जिम्मेदारी का मूल्य सीखता है. मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
![Friendship Based Films: दोस्तों के साथ बिताना चाहते हैं क्वॉलिटी टाइम, तो अभी Ott पर देखें ये 7 मजेदार फिल्में 6 Jaane Tu Ya Jaane Na](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/jaane-tu-ya-jaane-na-1024x683.jpg)
जाने तू या जाने ना
जाने तू या जाने ना सबसे अच्छे दोस्त जय और अदिति की कहानी बताती है, जो एक-दूसरे के लिए अपनी रोमांटिक फीलिंग्स से अनजान हैं, हालांकि कॉलेज के बाद वे एक दूसरे को डेट करते हैं और लास्ट में एहसास होता है कि वे प्यार में है. इस फ्रेंडशिप वाली मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
![Friendship Based Films: दोस्तों के साथ बिताना चाहते हैं क्वॉलिटी टाइम, तो अभी Ott पर देखें ये 7 मजेदार फिल्में 7 Dil Chahta Hai](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Dil-Chahta-Hai-1024x683.jpg)
दिल चाहता है
खो गए हम कहां जैसी फिल्म दिल चाहता है, तीन दोस्तों आकाश, समीर और सिद्धार्थ के बारे में है, जो एक दूसरे से कभी अलग नहीं हो सकते हैं. कॉलेज के बाद प्यार को लेकर अपने-अपने विचारों को लेकर उनके बीच मतभेद पैदा हो जाते हैं. मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.