Fawad Khan Birthday: आज फवाद खान अपना जन्मदिन मना रहे हैं, फवाद खान, अपनी दमदार एक्टिंग और शानदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए मशहूर हैं, ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते सामान्य न हों और पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा हो, लेकिन उन्होंने अपने बॉलीवुड दोस्तों से रिश्ता नहीं तोड़ा. रणबीर कपूर और करण जौहर के साथ उनकी दोस्ती अब भी बरकरार है.
हम अभी भी टच में हैं, फवाद का बड़ा बयान
फवाद खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह अब भी रणबीर कपूर, करण जौहर और अन्य बॉलीवुड दोस्तों के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, “हमारी बात कभी चैट पर होती है तो कभी फोन पर. कपूर फैमिली के साथ मेरा बहुत अच्छा रिश्ता है और करण जौहर और शकुन बत्रा के साथ भी प्यार और सम्मान बना हुआ है. दोस्तों के साथ कभी-कभी गपशप भी होती रहती है और हम मिलने की प्लानिंग भी करते हैं.”
![Fawad Khan Birthday: जब बॉलीवुड में बैन होने के बाद भी करण जौहर के टच में थे एक्टर, सालों बाद तोड़ी चुप्पी 1 Fawad Khan Birthday](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG_1674-1024x1020.jpg)
ए दिल है मुश्किल के दिनों को किया याद
फवाद खान ने बताया कि उन्होंने करण जौहर और रणबीर कपूर के साथ ‘ए दिल है मुश्किल’ में काम करके शानदार अनुभव लिया था. यह फिल्म उनके बॉलीवुड करियर की आखिरी फिल्म साबित हुई क्योंकि 2016 में उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में बैन लगा दिया गया था.
एनिमल देखने की ख्वाहिश जताई
फवाद से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने रणबीर कपूर की हालिया फिल्म ‘एनिमल’ देखी है, तो उन्होंने कहा, “अभी तक देखी नहीं है लेकिन देखने की इच्छा है. Netflix पर आ गई है, लेकिन मुझे अब तक मौका नहीं मिला. सब मुझे इसे देखने की सलाह दे रहे हैं.”
बॉलीवुड में फवाद का सफर
फवाद खान ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म ‘खूबसूरत’ से किया था जिसमें वह सोनम कपूर के साथ नजर आए थे. उनकी शानदार एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इसके बाद उन्होंने ‘कपूर एंड संस’ में आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम किया.
2016 के बाद बॉलीवुड से दूरी
‘ए दिल है मुश्किल’ के बाद, भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में खटास के चलते पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में बैन लग गया और फवाद का बॉलीवुड करियर अचानक रुक गया. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने बॉलीवुड दोस्तों से रिश्ता बनाए रखा और आज भी उनके साथ अच्छे टर्म्स पर हैं.
Also read: Fawad khan: 8 साल बाद वाणी कपूर के साथ कमबैक करने जा रहे फवाद, फर्स्ट लुक आया सामने