Farrey OTT Release: अगर आपने अभी तक सलमान खान की भतीजी अलीजेह अग्निहोत्री की पहली फिल्म फर्रे नहीं देखी है, तो अब ये मूवी ओटीटी पर आ चुकी है. जी हां आपने सही पढ़ा, आइये जानते हैं आप इसे कहां और कब देख सकते हैं.
![Farrey Ott Release: अलीजेह अग्निहोत्री की फर्रे इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, फैमिली के साथ जरूर देखें 1 Farrey Ott Release 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/farrey-ott-release-2-1024x683.jpg)
सलमान खान, अतुल अग्निहोत्री और अलवीरा अग्निहोत्री द्वारा समर्थित यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हो रही है. इस वीकेंड आप इसे एंजॉय कर सकते हैं.
![Farrey Ott Release: अलीजेह अग्निहोत्री की फर्रे इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, फैमिली के साथ जरूर देखें 2 Farrey Ott Release 1 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/farrey-ott-release-1-1-1024x683.jpg)
ZEE5 ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फर्रे का एक प्रोमो शेयर कर फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की. वहीं कैप्शन में लिखा, ”4 स्टूडेंट… 1 गोल. परफेक्ट स्कोर के लिए सब कुछ जोखिम में डालना! #Farray अभी स्ट्रीमिंग, केवल #ZEE5 पर.”
![Farrey Ott Release: अलीजेह अग्निहोत्री की फर्रे इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, फैमिली के साथ जरूर देखें 3 Farrey Ott Release 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/farrey-ott-release-3-1024x683.jpg)
सौमेंद्र पाधी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का विषय भारत में शिक्षा प्रणाली पर जोर देता है. ये फिल्म यह भी दर्शाता है कि कैसे कम पैसों वाले छात्रों की एज्युकेशन में कितनी परेशानी आती है.
![Farrey Ott Release: अलीजेह अग्निहोत्री की फर्रे इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, फैमिली के साथ जरूर देखें 4 Farrey Ott Release 6](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/farrey-ott-release-6-1024x683.jpg)
फर्रे इच्छा और धोखे की कहानी है, जो दिल्ली की 10वीं बोर्ड परीक्षा की टॉपर नियति (अलीज़ेह) के जीवन की कहानी बताती है. स्कॉलरशिप के बदौलत उसका एक बड़े स्कूल में एडमिशन हो जाता है.
![Farrey Ott Release: अलीजेह अग्निहोत्री की फर्रे इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, फैमिली के साथ जरूर देखें 5 Farrey Ott Release 8](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/farrey-ott-release-8-1024x683.jpg)
नियति को उसके अमीर क्लासमेट चीटिंग रैकेट में भाग लेने के लिए लुभाते हैं, जिससे फिल्म एक रोमांचक नई दिशा में बदल जाती है. जैसे-जैसे रिस्क और रिवॉर्ड बढ़ते जाते हैं, वह खुद को लालच के जाल में फंसती हुई पाती है
![Farrey Ott Release: अलीजेह अग्निहोत्री की फर्रे इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, फैमिली के साथ जरूर देखें 6 Farrey Ott Release 5](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/farrey-ott-release-5-1024x683.jpg)
फर्रे में रोनित रॉय, जूही बब्बर सोनी, साहिल मेहता, जेन शॉ, प्रसन्ना बिष्ट, अरबाज खान, शिल्पा शुक्ला और इशान जैक महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म सुनीर खेतरपाल, निखिल नमित, वाई रविशंकर और नवीन येरनेनी द्वारा सह-निर्मित है.