24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Exclusive: नागिन का हिस्‍सा बनने के लिए तैयार नहीं थी सुरभि चंदना, खुद किया खुलासा

Advertisement

exclusive surbhi chandna was not ready to be a part of Naagin 5 revealed actress this reveals bud: टीवी का लोकप्रिय चेहरा सुरभि चंदना का नाम अब पॉपुलर फ्रेंचाइजी 'नागिन 5' से भी जुड़ गया है. उन्‍होंने शो को शूटिंग शुरू कर दी है. वह इस शो को लेकर खासा उत्‍साहित और इसे बहुत बड़ी जिम्मेदारी करार देती हैं. उनकी एक्टिंग और उनका नागिन लुक तेजी से वायरल हो रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Surbhi Chandna interview: टीवी का लोकप्रिय चेहरा सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) का नाम अब पॉपुलर फ्रेंचाइजी ‘नागिन 5’ से भी जुड़ गया है. उन्‍होंने शो को शूटिंग शुरू कर दी है. वह इस शो को लेकर खासा उत्‍साहित और इसे बहुत बड़ी जिम्मेदारी करार देती हैं. उनकी एक्टिंग और उनका नागिन लुक तेजी से वायरल हो रहा है. उनके शो, लुक और डाइट पर उर्मिला कोरी की हुई बातचीत…

- Advertisement -

नागिन 5 का आफर आया तो आपका क्या रिएक्शन था?

सच कहूं तो मैं शुरुआत में तैयार नहीं थी. मुझे फ़ोन आया कि नागिन की कास्टिंग चल रही है. मैंने उन्हें कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं तैयार हूं. मैंने सोचा था कि संजीवनी के बाद ओटीटी पर कुछ करूँगी. वेब सीरीज के लिए बाकी लोगों के साथ बातचीत चल रही थी लेकिन शायद नागिन मेरी किस्मत में था. मुझे कुछ दिन बाद फिर नागिन की टीम का फ़ोन आया कि इस बार कांसेप्ट अलग है कहानी भी अलग होगी. आप फिट बैठोगे. एक बार कहानी तो सुनो आप. शायद अच्छी लगे.

क्या वजह थी जो आप नहीं करना चाह रही थी?

इतनी बड़ी फ्रेंचाइजी है. उससे जुड़ी जिम्मेदारी भी बहुत बड़ी है क्या मैं सही हूं. क्या मैं कर पाऊंगी. क्या फंतासी जॉनर में मैं फिट बैठूंगी. ये सब मेरे जेहन में चल रहा था.जब आपकी टीम आपको लेकर कॉन्फिडेंस होती है.पॉजिटिव होती है तो थोड़ा सा आसान हो जाता है. बैगेज बहुत बड़ा है नागिन से जुड़ा जिस वजह से कोई भी एक्टर इसे आसानी से हां नहीं बोल सकता है.

शो की निर्मात्री कता कपूर से आपकी क्या बात हुई?

एकता कमाल की क्रिएटर हैं. मुझे लगता है कि हर टीवी एक्टर की विशलिस्ट में एकता कपूर के शो का हिस्सा बनना रहता ही है. नागिन से पहले भी हमने साथ में काम करने की कोशिश की थी लेकिन फिर बात जमी नहीं. एकता खुद अपना हर शो नरेट करती हैं. कोरोना की वजह से हम मिले नहीं लेकिन हमने ज़ूम कॉल हुई जहां उन्होंने एक्टर्स को नरेट किया. मैंने उन्हें प्यार से बोला ए के मैम मैं ज़रुर अच्छा करने की कोशिश करूँगी. उसके बाद जो उनकी खूबसूरत लाइन्स आयी. मैं आज तक उसे भूली नहीं हूं. वो बात मैं हर दिन सेट पर सोचकर जाती हूं उन्होंने कहा था कि मुझे पता है कि तू जो भी करेगी यू विल रॉकिंग. मुझे उनसे बहुत पॉजिटिव वाइब्स मिले. जिसने मुझे बूस्टअप किया.

नागिन का मतलब सेक्सी और ग्लैमरस नज़र आना भी है कितना खाने पीने में बलिदान किया जा रहा है?

अरे यार मत पूछो. नागिन का एक औरा होता है. एक सेक्सी लुक भी और मैं हूं पंजाबी कुड़ी. जिसे खाने का बहुत शौक है. मैं तो जीती ही खाने के लिए हूं. मेरे लिए मुश्किल है लेकिन मैं जब अपने मन को ठान लेती हूं तो ठान लेती हूं. मैं सिर्फ सब्जी खा रही हूं. अच्छी बात ये है कि मेरी मम्मी उन्हें अच्छे पैटर्न में ग्रिल करके दे रही हैं. डिटॉक्स डाइट है तो सब्जी के साथ जूस भी है. चिया सीड्स ले रही हूं. कोरोना की वजह से काढ़ा भी पी रही हूं. चावल रोटी देखे ज़माना हो गया है.

Also Read: Sadak 2 Review: आदित्‍य रॉय कपूर की इंट्री, कहानी में आया ट्विस्‍ट, पढ़ें रिव्‍यू

नागिन के लुक पर कितना काम किया जा रहा है रेड आउटफिट वाला लुक हाल में काफी वायरल हुआ था?

‘नागिन’ के ड्रेस को लेकर भी काफी मिस्ट्री रहती है. मेरा भी पहला सवाल यही था तो टीम ने कहा कि इस बार लाल रंग से जुड़ा नागिन का हर आउटफिट होने वाला है. मेरे किरदार स्टाइलिंग अभी अच्छा है लेकिन शादी के बाद और सेक्सी होने वाला है.

ये नागिन का पांचवां सीजन है मौनी से निया तक तुलना के लिए कितनी तैयार हैं?

तुलना तो होगी ही मुझे पता है. ये सही भी है। मैं तैयार हूं.

हिना खान ने आपको क्या कहा क्या टिप्स दिए?

हिना बहुत प्यारी हैं.हम अवार्ड्स और कई पार्टी में मिले हैं.उन्होंने मुझे अपनी फिल्म के प्रीमियर में भी बुलाया था. हाल ही में उन्होंने पिलाटे शुरू किया है और मैं कई सालों से कर रही हूं.हम लोग ने उसके बारे में भी कई बार लंबी बात की है.वो बहुत अच्छी इंसान हैं.उनकी जर्नी प्रेरणादायक है.जैसे ही उनका शूट खत्म हुआ था उन्होंने मुझे कॉल करके कहा कि यह आसान शो नहीं होने वाला है लेकिन यू विल किल इट मुझे पता है. इंडस्ट्री में ऐसी अभिनेत्री बहुत कम मिलेगी जो दूसरी अभिनेत्री के बारे में इतना अच्छा सोचेगी.

फ़न्तासी जॉनर में आपका पसंदीदा शोज कौन रहे हैं?

मैं बहुत ही लकी रहूं कि मैं हमेशा बिजी ही रही.पढ़ाई के बाद जॉब लग गयी फिर एक्टिंग.उसमें भी एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स.मैं कभी सिनेमा को उतने चाव से नहीं देख पायी.टाइम ही नहीं मिला हां लॉकडाउन के इन पांच महीनों में मैंने एक शो देखा वैम्पायर डायरीज जो सुपरनैचुरल शो है.उसे देखते हुए मुझे लगा था कि ये दुनिया भी कितनी अच्छी है.अभी मैं उसी दुनिया को अपने शो में जी रही।मज़ा आ रहा.

नागिन बहुत पॉपुलर शो है लेकिन शो को लेकर आलोचनाएं भी होती हैं रेग्रेसिव भी कहा जाता है?

नागिन का ये पांचवा सीजन है.लोग इसके कंटेंट को एन्जॉय कर रहे हैं तभी लगातार इसके सीजन आ रहे हैं. मेरे घरवाले भी इस शो को बहुत पसंद करते हैं. सभी अपनी राय देने के लिए स्वतंत्र हैं.मैं इस शो को इसलिए भी कर रही हूं कि जो मासेस इस शो को एन्जॉय कर रहे हैं. मैं उनसे जुड़ सकूँ. ऐसे विषय को दिखाने के लिए पावर होनी चाहिए और बालाजी में वो है.

Posted By: Budhmani Minj

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें