![एरिका फर्नांडिस ने अपने लेटेस्ट लुक से बनाया फैंस को दीवाना, वायरल हुईं एक्ट्रेस ये ग्लैमरस तसवीरें 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/70809361-f1f5-4f4c-89e1-3b7aa3adca7c/erica_fernandes_1.jpg)
टीवी अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस औऱ खूबसूरत हैं. फैंस उन्हें शो ‘कसौटी जिंदगी की’ प्रेरणा के नाम से बखूबी जानते हैं. एरिका सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. अब उनकी लेटेस्ट तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो न्यू हेयरस्टाइल में नजर आ रही हैं.
![एरिका फर्नांडिस ने अपने लेटेस्ट लुक से बनाया फैंस को दीवाना, वायरल हुईं एक्ट्रेस ये ग्लैमरस तसवीरें 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/3a0f74b3-8370-422a-bda6-0b358aca077d/erica_fernadis_2.jpg)
एरिका फर्नांडिस ब्लू शर्ट और रेड पैंट में नजर आ रही हैं. उन्होंने मैचिंग हाईहिल्स से अपने लुक को कंप्लीट किया है. उनकी तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फैंस उनके न्यू लुक की तारीफ कर रहे हैं.
![एरिका फर्नांडिस ने अपने लेटेस्ट लुक से बनाया फैंस को दीवाना, वायरल हुईं एक्ट्रेस ये ग्लैमरस तसवीरें 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/e59eeddf-ee48-4ebe-827c-36ad0bbd8572/erica_fernadis_3.jpg)
कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के पहले सीजन के बाद एरिका फर्नांडिस का करियर बदल गया था. उनकी मौजूदगी और दमदार एक्टिंग ने लोगों का खूब दिल जीता. ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि डॉ सोनाक्षी बोस के बिना कुछ रंग प्यार के ऐसे भी अधूरा है. इससे पहले एरिका ने सीरियल कसौटी जिंदगी के में प्रेरणा के किरदार से लोगों का दिल जीता था.
![एरिका फर्नांडिस ने अपने लेटेस्ट लुक से बनाया फैंस को दीवाना, वायरल हुईं एक्ट्रेस ये ग्लैमरस तसवीरें 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/f092d9dd-8bac-4b78-8c8d-f463a991215b/erica_fernadis_4.jpg)
वह सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं है. वह कई सालों तक ब्यूटी क्वीन रहीं. उन्होंने भारत और उसके आसपास के पेजेंट में हिस्सा लिया. वह एक YouTuber भी हैं. उनका अपना चैनल है जिसमें वह अपने प्रशंसकों को उनकी त्वचा, उनके मेकअप, उनके हेल्थ और बहुत कुछ के बारे में अधिक जानने में मदद करती हैं. वह वही है जिसे आप लाइफस्टाइल व्लॉगर कह सकते हैं.
![एरिका फर्नांडिस ने अपने लेटेस्ट लुक से बनाया फैंस को दीवाना, वायरल हुईं एक्ट्रेस ये ग्लैमरस तसवीरें 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/977495d1-f7c8-4ac6-92bb-44001f5926b8/erica_fernadis_5.jpg)
2020 में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि, वह बिना किसी को बताए तीन साल से ज्यादा समय से रिश्ते में है. उन्होंने इस ओर इशारा किया कि उनका बॉयफ्रेंड बहुत फेमस नहीं है, वह इंडस्ट्री में नहीं है. वह उनकी प्राइवेसी का सम्मान करती है और एक फेमस अभिनेत्री होने के बावजूद उसे उतना ही देने का काम करती है जितना वह कर सकती हैं.
![एरिका फर्नांडिस ने अपने लेटेस्ट लुक से बनाया फैंस को दीवाना, वायरल हुईं एक्ट्रेस ये ग्लैमरस तसवीरें 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/177aa619-3566-412b-b728-6d15192289e2/erica_fernadis_6.jpg)
एरिका के पिता राल्फ फर्नांडीस एक एक्स मॉडल और इंटीरियर डिजाइनर हैं और उनकी मां लवीना हैं जिन्होंने एयरइंडिया और बैंक ऑफ अमेरिका के साथ काम किया है. एरिका फर्नांडीज सीरियल कसौटी जिंदगी की सहित कई हिट शो का हिस्सा रही हैं.एरिका फर्नांडिस के कार कलेक्शन में एमजी हेक्टर भी है. इस कार की कीमत 13.90 लाख रुपये से 18.86 लाख रुपये के बीच है.