![Rupali Barua: कौन हैं रुपाली बरुआ? जिसके प्यार में डूबे 60 साल के आशीष विद्यार्थी, Pics 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/a6ba530b-fddf-48fd-b7de-135c22477b11/ashish_wedding.jpg)
एक्टर आशीष विद्यार्थी ने रुपाली बरुआ संग सात फेरे ले लिए. शादी की तसवीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया. एक्टर के फैंस जानना चाहते है कि रुपाली कौन है.
![Rupali Barua: कौन हैं रुपाली बरुआ? जिसके प्यार में डूबे 60 साल के आशीष विद्यार्थी, Pics 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/9b0e6dfe-420f-47fb-9c98-29ce51cb075b/rupali6.jpg)
रुपाली बरुआ बला की खूबसूरत है, जिसकी खूबसूरती पर आशीष विद्यार्थी अपना दिल हार गए. रुपाली और आशीष के उम्र में 10 साल का अंतर है. एक्टर 60 साल के है और वो 50 साल की है.
![Rupali Barua: कौन हैं रुपाली बरुआ? जिसके प्यार में डूबे 60 साल के आशीष विद्यार्थी, Pics 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/899f9c09-2a8f-4522-86cf-00653ec842b0/rupali.jpg)
रुपाली बरुआ सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय नहीं रहती है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 1,968 लोग फॉलो करते है और वो सिर्फ 991 लोगों को फॉलो करती है. उन्होंने 295 पोस्ट किया है.
![Rupali Barua: कौन हैं रुपाली बरुआ? जिसके प्यार में डूबे 60 साल के आशीष विद्यार्थी, Pics 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/2aea1d1d-e34c-4836-b7ae-a262482c864e/rupali2.jpg)
रुपाली बरुआ असम के गुवाहाटी से है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक असमिया फैशन उद्यमी है. उनका कोलकाता में NAMEG नाम से फैशन स्टोर है.
![Rupali Barua: कौन हैं रुपाली बरुआ? जिसके प्यार में डूबे 60 साल के आशीष विद्यार्थी, Pics 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/424f6bf9-2c44-44ba-858e-b98d7de8cb24/rupali4.jpg)
रुपाली बरुआ रील्स वीडियोज भी बनाती है. उनके इंस्टाग्राम पर कई सारे रील्स वीडियोज है, जिसमें वो एक से बढ़कर एक एक्सप्रेशन देते दिख रही है.
![Rupali Barua: कौन हैं रुपाली बरुआ? जिसके प्यार में डूबे 60 साल के आशीष विद्यार्थी, Pics 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/f55bbb26-14e7-40e2-993f-24ec9c059862/rupali3.jpg)
INSTAGRAMएक ऑनलाइन एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए आशीष विद्यार्थी ने कहा कि इस उम्र में शादी करना एक असाधारण अहसास है. आशीष और रूपाली बरुआ ने सुबह-सुबह कोर्ट मैरिज की और इसके बाद दोस्तों और करीबी परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर पार्टी की