![Urfi Javed को 'छोटा पंडित' बनना पड़ा भारी, मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस बोली- मैं हैरान हूं... 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/65bcab63-75be-4b19-a4db-90a5fb6fa247/urfi.jpg)
उर्फी जावेद जब भी बाहर निकलती हैं तो अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में आ जाती है. हालांकि उन्हें तारीफ कम मिलती है और वो ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती है.
![Urfi Javed को 'छोटा पंडित' बनना पड़ा भारी, मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस बोली- मैं हैरान हूं... 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/c41a3802-d1f3-4c14-98f7-fae67da69400/urfi.jpg)
कुछ दिन पहले ही उर्फी जावेद ने अपना हैलोवीन लुक अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. ये लुक राजपाल यादव के भूल भुलैया के किरदार छोटा पंडित से प्रेरित था. उन्होंने अपने फेस को लाल रंग से रंगा हुआ था और धोती पहनी थी. साथ ही बालों में अगरबत्ती भी लगाया हुआ था.
![Urfi Javed को 'छोटा पंडित' बनना पड़ा भारी, मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस बोली- मैं हैरान हूं... 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/0acbc595-fcd1-4456-aac2-bf0731d080ef/urfi_javed_poem.jpg)
उनका वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर उन्हें यूजर्स ट्रोल करने लगे. अब एक्ट्रेस ने बताया कि राजपाल यादव का लुक रीक्रिएट करने पर जान से मारने की धमकी मिली है. अभिनेत्री पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है.
![Urfi Javed को 'छोटा पंडित' बनना पड़ा भारी, मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस बोली- मैं हैरान हूं... 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/28589593-baff-405b-beac-5a79f67b2f3c/urfi4.jpg)
उर्फी ने लिखा, मैं इस देश से हैरान और स्तब्ध हूं, मुझे एक फिल्म के एक किरदार को दोबारा बनाने में जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जबकि उस किरदार को कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.”
![Urfi Javed को 'छोटा पंडित' बनना पड़ा भारी, मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस बोली- मैं हैरान हूं... 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/a3b21cb8-ce3c-48e6-afb4-0bb1a8926018/urfi2.jpg)
उर्फी को दो मेल आया है, जिसमें निखिल गोस्वामी नाम के शख्स का है. उसमें लिखा हुआ है, ‘जो तुमने वीडियो अपलोड किया है उसे डिलीट कर नहीं तो जान से मारने में टाइम नहीं लगेगा.’
![Urfi Javed को 'छोटा पंडित' बनना पड़ा भारी, मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस बोली- मैं हैरान हूं... 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/f541df84-10dd-4eec-bd27-e5dfdc2d53e8/urfi_javed_viral_video.jpg)
उर्फी ने दूसरा मेल शेयर किया है, जिसे रुपेश कुमार नाम के शख्स ने शेयर किया है. इस मेल में लिखा है, ‘हमारे हिंदू धर्म को बदनाम कर रही है उर्फी जावेद, जी लो अपनी जिंदगी, बीच चौराहे पर गोली मारूंगा.’
![Urfi Javed को 'छोटा पंडित' बनना पड़ा भारी, मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस बोली- मैं हैरान हूं... 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/0a7d0e68-c8b8-4dd5-8930-1d74a7079fbf/urfi4.jpg)
उर्फी जावदे ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना हैलोवीन लुक का वीडियो पोस्ट किया था. इसके कैप्शन में लिखा था, मुझे आशा है कि हर कोई जानता है कि छोटा पंडित भूल भुलैया का एक पात्र है. बहुत बढ़िया से हैलोवीन पार्टी के लिए तैयार हुई थी, लेकिन जा नहीं पाई तो सोचा वीडियो ही डाल दूं.
https://www.instagram.com/reel/Cy-HzVWoul9/?![Urfi Javed को 'छोटा पंडित' बनना पड़ा भारी, मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस बोली- मैं हैरान हूं... 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/3f462c61-16f3-4370-aebb-60ec6ae6532b/urfi_javed__3_.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्फी जावेद ये रिश्ता क्या कहलाता है और कसौटी जिंदगी की समेत कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. बिग बॉस ओटीटी में भाग लेने के बाद वह प्रसिद्ध हुई. हाल ही में उर्फी रियलिटी टीवी शो स्प्लिट्सविला के 14वें संस्करण में मिसचीफ मेकर के रूप में नजर आईं.
![Urfi Javed को 'छोटा पंडित' बनना पड़ा भारी, मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस बोली- मैं हैरान हूं... 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/74a0748d-56d2-472c-be2c-1792df2ede6f/urfi_javed.jpg)
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एलएसडी 2 के निर्माताओं ने उर्फी से संपर्क किया है. वे उन्हें फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के रूप में देखना चाहते हैं .इस फिल्म को अपने बॉलीवुड डेब्यू कर सकती है.
![Urfi Javed को 'छोटा पंडित' बनना पड़ा भारी, मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस बोली- मैं हैरान हूं... 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/7147c779-c400-479d-bb9b-14d7a94a0eaf/urfi_javed__5_.jpg)
उर्फी जावेद अपने आउटफिट्स को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो जाती है, लेकिन उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.