![Trp Report: जानिए इस हफ्ते के टॉप 5 सीरियल, अनुपमा से लेकर ये शोज ने दर्शकों को किया खूब मनोरंजन 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-02/b752f9e0-7156-4779-9cb0-967532a211eb/anupama_trp_report.jpg)
बार्क की 14वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग सामने आ गई है. स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा एक बार फिर से नंबर एक पर है. शो को रेटिंग 2.7 मिली है. ये शो जब से शुरू हुआ है तब से ही नंबर एक पर बना हुआ है.
![Trp Report: जानिए इस हफ्ते के टॉप 5 सीरियल, अनुपमा से लेकर ये शोज ने दर्शकों को किया खूब मनोरंजन 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/9de585a7-8807-4db9-8ff1-21370438202e/ye_rishta.jpg)
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है नंबर दूसरे पर है. शो का ट्रैक काफी दिलचस्प हो गया है, जो दर्शकों को कहानी से बांधे हुए है. शो में हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत मुख्य किरदार निभा रहे है. इसे 2.3 टीआरपी मिली है.
![Trp Report: जानिए इस हफ्ते के टॉप 5 सीरियल, अनुपमा से लेकर ये शोज ने दर्शकों को किया खूब मनोरंजन 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/019b317f-d98a-43ac-b989-0784a6548db0/Pakhi3.jpg)
नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा का शो गुम है किसी के प्यार में इस हफ्ते तीसरे नंबर पर है. इस सीरियल को 2.2 की रेटिंग मिली है. शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि विराट फिर से सई को अपनी जिंदगी में वापस लाना चाहता है.
![Trp Report: जानिए इस हफ्ते के टॉप 5 सीरियल, अनुपमा से लेकर ये शोज ने दर्शकों को किया खूब मनोरंजन 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/3dc65db0-01d0-40bd-bd7a-fd3331147207/imlie_news.jpg)
मेघा चक्रवर्ती, सीरत कपूर और करण वोहरा का शो इमली चौथे नंबर पर है. ये शो हर बार टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहता है. सीरियल को 1.8 की रेटिंग मिली है.
![Trp Report: जानिए इस हफ्ते के टॉप 5 सीरियल, अनुपमा से लेकर ये शोज ने दर्शकों को किया खूब मनोरंजन 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/98697a81-18f7-40ef-ba02-00615952d34c/faltu.jpg)
आकाश आहूजा और निहारिका चौकी का शो फालतू टॉप 5 में पांचवें नंबर पर है. शो का लेटेस्ट ट्रैक दर्शकों को काफी पसन्द आ रहा है.