![गिरती Trp की वजह से इन 7 शोज पर लटकी तलवार, बंद हो जाएंगे ये सीरियल! देखें लिस्ट में कही आपका शो तो नहीं 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/9abd4fc6-4fc4-4a89-adcc-a6696af61d9c/pandya_store3.jpg)
टीवी सीरियल पांड्या स्टोर को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स इसमें लीप लेकर आ चुके है. पुराने कास्ट बदल गए है और नये कास्ट की एंट्री हो गई है. हालांकि दर्शकों को कहानी पसंद नहीं आ रही है. खबर है कि शो ऑफ एयर हो जाएगा.
![गिरती Trp की वजह से इन 7 शोज पर लटकी तलवार, बंद हो जाएंगे ये सीरियल! देखें लिस्ट में कही आपका शो तो नहीं 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/179689d1-fc48-462a-b4b5-130de6228935/parineeti2__1_.jpg)
आंचल साहू, तन्वी डोगरा और अंकुर वर्मा स्टारर सीरियल परिणीति की हालत खराब है. शो टीआरपी नहीं बटोर पा रहा है. कुछ समय से शो के बंद होने की बात चल रही है.
![गिरती Trp की वजह से इन 7 शोज पर लटकी तलवार, बंद हो जाएंगे ये सीरियल! देखें लिस्ट में कही आपका शो तो नहीं 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/421f6d53-b4f8-4b8d-a0ea-a41a493113a0/_______3.jpg)
बालवीर 3 टीवी को लेकर खबरें है कि शो अक्टूबर में ऑफ एयर हो जाएगा. अभिनेता देव जोशी के नेतृत्व वाले शो को कथित तौर पर हाल के हफ्तों में खराब रेटिंग मिल रही थी और यह अक्टूबर के पहले सप्ताह में समाप्त होगा.
![गिरती Trp की वजह से इन 7 शोज पर लटकी तलवार, बंद हो जाएंगे ये सीरियल! देखें लिस्ट में कही आपका शो तो नहीं 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/2e351454-293e-4b48-bba6-d3e688c6ddb7/meet1.jpg)
ज़ी टीवी के लोकप्रिय फिक्शन शो मीत ने अपने प्रीमियर के बाद से ही दर्शकों के दिलों में खास जगह बना लिया था, लेकिन अब लगता है शो दर्शकों को पसंद नहीं आ रही. सूत्रों के मुताबिक, शो ऑफ-एयर होने वाला है.
![गिरती Trp की वजह से इन 7 शोज पर लटकी तलवार, बंद हो जाएंगे ये सीरियल! देखें लिस्ट में कही आपका शो तो नहीं 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/28f3c6fe-8fdb-40ec-b581-0661f4c2d173/titli1.jpg)
सीरियल तितली बड़े ही ताम-झाम से शुरू हुआ था, लेकिन ये टीआरपी नहीं बटोर पा रहा. खबर है कि मेकर्स इस बंद करने का प्लान कर रहे है. हालांकि मेकर्स की तरफ से कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ है.
![गिरती Trp की वजह से इन 7 शोज पर लटकी तलवार, बंद हो जाएंगे ये सीरियल! देखें लिस्ट में कही आपका शो तो नहीं 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/e53e4d32-9052-4fc5-9ead-2d5446482e44/baatein_kuch_ankahi_si_show.jpg)
मोहित मलिक और सायली सोलंकी स्टारर सीरियल बातें कुछ अनकही सी पर भी ताला लगने वाला है. खबरें है कि शो को दर्शकों से उतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिला और अब ये ऑफ एयर हो जाएगा.
![गिरती Trp की वजह से इन 7 शोज पर लटकी तलवार, बंद हो जाएंगे ये सीरियल! देखें लिस्ट में कही आपका शो तो नहीं 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/f9dd0afb-ae26-49dc-8970-41e72b125206/___1.jpg)
सीरियल दिल दिया गल्लां की टीआरपी सुधरती नहीं दिख रही है. मेकर्स प्लान बना रहे है कि शो को बंद कर देंगे. इन दिनों इसमें देवोलिना भट्टाचार्जी की एंट्री हुई है.
Also Read: Anupama: अनुपमा के छोटे बेटे समर ने शो छोड़ने को लेकर दिया हिंट! शेयर कर दिया ऐसा पोस्ट, जो हो रहा वायरल