![Taarak Mehta की पुरानी सोनू का बदल गया है पूरा लुक, दिखने लगी है काफी बोल्ड... फोटोज से नहीं हटेगी नजरें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/fba1eecf-83e0-4b3f-b61b-d5e5c98564cb/nidhi_bhanushali.jpg)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में माधवी और आत्माराम भिड़े की बेटी यानी पुरानी सोनू यानी निधि भानुशाली तो सबको याद ही होगी. शो में उन्होंने अपनी मासूमियत से हर किसी का दिल जीत लिया था.
![Taarak Mehta की पुरानी सोनू का बदल गया है पूरा लुक, दिखने लगी है काफी बोल्ड... फोटोज से नहीं हटेगी नजरें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/97a7e2ce-8b42-493e-a6da-5e90aa01a26f/nidhi_bhanushali__3_.jpg)
हालांकि निधि ने अब शो छोड़ दिया है. जिसके बाद उनके फैंस जानना चाहते होंगे कि अब वो कैसी दिखती है, क्या कर रही हैं. तो चलिए बताते हैं. निधि भानुशाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
![Taarak Mehta की पुरानी सोनू का बदल गया है पूरा लुक, दिखने लगी है काफी बोल्ड... फोटोज से नहीं हटेगी नजरें 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/2d4a37c4-7984-4901-bd71-4cb37b55cf1b/nidhi_bhanushali__2_.jpg)
निधि का लुक अब पूरी तरह बदल चुका है. वह इंस्टाग्राम पर अक्सर बिकिनी और शॉर्ट ड्रेस में फोटोज शेयर करती रहती हैं. फैंस इन फोटोज को काफी पसंद भी करते हैं.
![Taarak Mehta की पुरानी सोनू का बदल गया है पूरा लुक, दिखने लगी है काफी बोल्ड... फोटोज से नहीं हटेगी नजरें 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/1663ed28-85e6-4589-88b0-cf6a97c84d3d/nidhi_bhanushali__1_.jpg)
हाल ही में निधि ने ब्लू कलर की बिकिनी में कुछ मदहोश कर देने वाली तसवीरें शेयर की थी. जो सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गया था.
![Taarak Mehta की पुरानी सोनू का बदल गया है पूरा लुक, दिखने लगी है काफी बोल्ड... फोटोज से नहीं हटेगी नजरें 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/40f20b6e-95a4-4555-9a48-537b25769564/nidhi_bhanushali__4_.jpg)
निधि को घूमना काफी पसन्द है. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर उनके ट्रैवल की तसवीरें औऱ वीडियोज मौजूद है. कभी वो पहाड़ों में घूमने चली जाती है तो कभी वो समन्दर में चिल करती दिख जाती है.
![Taarak Mehta की पुरानी सोनू का बदल गया है पूरा लुक, दिखने लगी है काफी बोल्ड... फोटोज से नहीं हटेगी नजरें 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/49bd2e65-8e2f-4a8f-9d84-8a1a5fc7aeca/nidhi_bhanushali__5_.jpg)
भले ही निधि को तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़े काफी वक्त बीत चुका है, लेकिन उनके फैंस उन्हें भूले नहीं है. उनके पोस्ट पर यूजर्स अक्सर कमेंट कर उन्हें शो में वापस आने के लिए कहते है. निधि को तारक शो में पलक सिधवानी ने रिप्लेस किया है.