![Tmkoc: कौन है नया 'टप्पू' नीतीश भलूनी? स्मार्टनेस में बॉलीवुड एक्टर्स को देता है कड़ी टक्कर, Photos 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/0f174225-d069-4f3d-a4c6-a658e8bcfb31/tappu.jpg)
सब टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा 14 साल से चला आ रहा है. शो में नये टप्पू यानी नीतीश भलूनी की एंट्री हो गई है और दर्शक उनके बारे में जानना चाहते है. आपको नीतिश के बारे में बताते है कुछ अनसुनी बातें.
![Tmkoc: कौन है नया 'टप्पू' नीतीश भलूनी? स्मार्टनेस में बॉलीवुड एक्टर्स को देता है कड़ी टक्कर, Photos 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/400dfb87-1026-40b0-9d73-4eca8e16a65d/tappu2.jpg)
नीतीश भलूनी ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ राज अनादकट को रिप्लेस किया है. राज साल 2017 से शो में बने हुए थे और पिछले साल ही उन्होंने शो को अलविदा कहा है.
![Tmkoc: कौन है नया 'टप्पू' नीतीश भलूनी? स्मार्टनेस में बॉलीवुड एक्टर्स को देता है कड़ी टक्कर, Photos 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/535c01da-29e0-490f-bf5e-4e8939eac3a6/tappu7.jpg)
नीतीश भलूनी काफी स्मार्ट और हैंडसम है. उनकी क्यूटनेस देखकर आप भी उनके फैन हो जाएंगे. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. हालांकि इंस्टा पर उनके फॉलोअर्स कुछ खास नहीं है. लेकिन इतना तो श्योर है तारक शो के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ेगी.
![Tmkoc: कौन है नया 'टप्पू' नीतीश भलूनी? स्मार्टनेस में बॉलीवुड एक्टर्स को देता है कड़ी टक्कर, Photos 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/c41b080f-28af-4ac3-94ab-5efc40a05df7/tappu6.jpg)
इससे पहले नीतिश भलूनी शो ‘मेरी डोली मेरे अंगना’ में नजर आए थे. तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में ब्रेक मिलना उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है.
![Tmkoc: कौन है नया 'टप्पू' नीतीश भलूनी? स्मार्टनेस में बॉलीवुड एक्टर्स को देता है कड़ी टक्कर, Photos 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/6a410c56-724a-4f71-9e2e-83c0a7975693/tappu5.jpg)
नीतिश भलूनी को इंस्टाग्राम पर 2012 लोग फॉलो करते है. उन्होंने अभी तक सिर्फ 37 लोगों को फॉलो करते है और वो 400 से ज्यादा लोगों को फॉलो करते है.
![Tmkoc: कौन है नया 'टप्पू' नीतीश भलूनी? स्मार्टनेस में बॉलीवुड एक्टर्स को देता है कड़ी टक्कर, Photos 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/e9c95d0f-a187-4495-b68a-f0ed5ad6032d/tappu4.jpg)
तसवीरें देखकर ऐसा लगता है कि नीतिश को घूमने का काफी शौक है. बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सबसे पहले भव्य गांधी टप्पू का रोल निभाते थे. भव्य की जगह राज ने ली थी और अब राज को नीतिश ने रिप्लेस किया ह.
![Tmkoc: कौन है नया 'टप्पू' नीतीश भलूनी? स्मार्टनेस में बॉलीवुड एक्टर्स को देता है कड़ी टक्कर, Photos 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/e6527708-3ddc-4355-b676-83734066ad0f/tappu3.jpg)
नीतीश भलूनी तारक मेहता शो में जेठालाल के बेटे का रोल निभा रहे है. अब देखना है कि फैंस इस बाप-बेटे की जोड़ी को कितना पसन्द करते है.
![Tmkoc: कौन है नया 'टप्पू' नीतीश भलूनी? स्मार्टनेस में बॉलीवुड एक्टर्स को देता है कड़ी टक्कर, Photos 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/8e414a95-3542-4462-a2b1-b316a692d2cb/tappu8.jpg)
नीतिश चेहरे से काफी मासूम और प्यारे लगते है. यकीनन तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आने के बाद उनकी फीमेल फैन बढ़ेगी.