![Gadar: अमीषा नहीं, इन हसीनाओं में से कोई एक होती तारा सिंह की सकीना, जानें क्यों ठुकरा दी सनी देओल की फिल्म 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/13ecc17e-f0bf-4764-a88c-4215d93d5012/sunny_deol.jpg)
फिल्म गदर में तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी आज भी प्रशंसकों को याद आ ही जाती है. सनी देओल और अमीषा पटेल ने इन किरदारों में जान फूंक दी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमीषा पटेल से पहले सकीना के किरदार के लिए कई चर्चित एक्ट्रेसेस से संपर्क किया गया था लेकिन किसी वजह से बात नहीं बन पाई.
![Gadar: अमीषा नहीं, इन हसीनाओं में से कोई एक होती तारा सिंह की सकीना, जानें क्यों ठुकरा दी सनी देओल की फिल्म 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/f78c8ced-01b8-4bd3-9423-ece0d0448df7/kajol.jpg)
सकीना का किरदार पहले काजोल को ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया और फिर इसे अमीषा पटेल को दे दिया गया. निर्देशक अनिल शर्मा ने खुलासा किया कि पहले काजोल से संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने फिल्म में सनी देओल के साथ अभिनय करने से इनकार कर दिया था.
![Gadar: अमीषा नहीं, इन हसीनाओं में से कोई एक होती तारा सिंह की सकीना, जानें क्यों ठुकरा दी सनी देओल की फिल्म 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/7ac55379-2fea-4593-a4b9-e6960e3c5a9c/madhuri_dixit.jpg)
माधुरी दीक्षित 2000 के दशक में अपने करियर के चरम पर थीं, जब उन्हें गदर की पेशकश की गई थी. बॉलीवुडलाइफ के रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री ने सनी देओल के साथ काम करने से इनकार कर दिया, हालांकि इससे पहले उन्होंने अभिनेता के साथ त्रिदेव नामक एक फिल्म की थी.
![Gadar: अमीषा नहीं, इन हसीनाओं में से कोई एक होती तारा सिंह की सकीना, जानें क्यों ठुकरा दी सनी देओल की फिल्म 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/20adc0ba-39b2-4535-b340-bbd69d048b6a/aishwarya_rai.jpg)
गदर को ठुकराने की लिस्ट में एक नाम ऐश्वर्या राय बच्चन का भी है. पूर्व मिस वर्ल्ड को करियर के शुरुआती दिनों में सनी देओल के साथ एक फिल्म ऑफर की गई थी. कथित तौर पर उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया क्योंकि सनी देओल की फिल्में एक्शन-ओरिएंटेड हैं.
![Gadar: अमीषा नहीं, इन हसीनाओं में से कोई एक होती तारा सिंह की सकीना, जानें क्यों ठुकरा दी सनी देओल की फिल्म 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/189650cd-816a-46f3-88b2-cb4d0f5a7830/gadar__1_.jpg)
फिलहाल सनी देओल और अमीषा पटेल गदर 2 को लेकर बिजी हैं. पीरियड ड्रामा उस कहानी को जारी रखेगा जो 22 साल पहले गदर: एक प्रेम कथा में समाप्त हुई थी. एक्शन ड्रामा में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा वही प्रमुख कलाकार दिखाई देंगे. फिल्म 11 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस 2023 के आसपास रिलीज होने वाली है.