![साजिद खान की फिल्म में डांस नंबर करती दिखेंगी सौंदर्या शर्मा! जल्द शुरू होगी शूटिंग, जानें इनसाइड डिटेल्स 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/c5315567-f45c-4511-a42f-a917d900b9f4/soundrya_sharma_photoshoots.jpg)
बिग बॉस 16 में अपनी अदाओं से सबका दिल जीतने वाली सौंदर्या शर्मा घर से बाहर आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब है. एक्ट्रेस ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.
![साजिद खान की फिल्म में डांस नंबर करती दिखेंगी सौंदर्या शर्मा! जल्द शुरू होगी शूटिंग, जानें इनसाइड डिटेल्स 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/15b71e5f-f15c-492c-b317-21c898694bd7/soundrya_sharma_photo.jpg)
अब ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो सौंदर्या को साजिद खान की एक बॉलीवुड फिल्म में एक गाना मिला है. उन्हें गाने में डांस नंबर करने के लिए कन्फर्म भी कर लिया गया है. जल्द ही एक्ट्रेस इसकी शूटिंग शुरू करेंगी.
![साजिद खान की फिल्म में डांस नंबर करती दिखेंगी सौंदर्या शर्मा! जल्द शुरू होगी शूटिंग, जानें इनसाइड डिटेल्स 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/0c955c0e-966a-4e1e-8ca9-5a12adfc9c21/soundrya_sharma_photos.jpg)
साजिद खान 4 साल के लंबे अंतराल के बाद एक फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और अप्रैल 2023 तक फिल्म के फ्लोर पर जाने की उम्मीद है. साजिद खान ने बीबी 16 के प्रीमियर एपिसोड पर फिल्म की घोषणा की थी और इसमें शहनाज गिल मुख्य भूमिका में हैं. अब सौंदर्या भी एक स्पेशल सॉन्ग में दिखाई देंगी.
![साजिद खान की फिल्म में डांस नंबर करती दिखेंगी सौंदर्या शर्मा! जल्द शुरू होगी शूटिंग, जानें इनसाइड डिटेल्स 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/bcec4eda-b2f3-4dd3-9e0c-2a78e2142fa9/soundrya_sharma_photoshoot.jpg)
सौंदर्या शर्मा भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह के साथ ‘तुमसा कोई प्यारा’ गाना किया था. इस गाने ने इंटरनेट पर धमाल मचा दी थी. हाल ही में एक्ट्रेस को सिद्धार्थ मल्होत्रा, अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉर्ड में देखा गया था. उन्होंने वेब सीरीज में भी काम किया है. रांची डायरीज में सौंदर्या लीड एक्ट्रेस थी.
![साजिद खान की फिल्म में डांस नंबर करती दिखेंगी सौंदर्या शर्मा! जल्द शुरू होगी शूटिंग, जानें इनसाइड डिटेल्स 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-04/01657ab3-6d3b-46b2-89dd-fba1786220b3/soundrya.jpg)
आपको बता दें कि सौंदर्या शर्मा पेशे से सौंदर्या एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक डेंटिस्ट भी हैं. उन्होंने अपने पापा की तरह डेंटल में बैचलर कोर्स किया हुआ है. हालांकि इसी दौरान सौंदर्य को लगा कि उन्हें एक्टिंग में ज्यादा इंटरेस्ट है, जिसके बाद वह मुंबई आ गई और मॉडलिंग शुरू कर दी.