![दूसरी लड़की संग अफेयर से लेकर घरेलू हिंसा तक, राखी सावंत ने पति आदिल खान पर लगाए ये गंभीर आरोप 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/d909f831-9625-4b0c-9146-68dad374cb4b/rakhi_sawant_and_adil_khan.jpg)
राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है. अभिनेत्री ने उनके खिलाफ कई मामलों में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. उन्होंने आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाए, जिसमें उनका दूसरी लड़ी के साथ अफेयर से लेकर घरेलू हिंसा शामिल है.
![दूसरी लड़की संग अफेयर से लेकर घरेलू हिंसा तक, राखी सावंत ने पति आदिल खान पर लगाए ये गंभीर आरोप 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/7a975a35-64b6-45fd-980e-b0f3e0c32804/rakhi_sawant.jpg)
राखी ने बीती रात ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंची. जहां उन्होंने मीडिया से कहा, “मेरे पास एक घर की चाबी है, उसके पास दूसरी है. मैं पुलिस को उनसे चाबियां लेने के लिए कहने आई थी. वह अब मेरे साथ नहीं है. मुझे वह नहीं चाहिए.” मुझे पुलिस सुरक्षा चाहिए क्योंकि आदिल और उनकी गर्लफ्रेंड मेरे साथ कुछ कर न दें.
![दूसरी लड़की संग अफेयर से लेकर घरेलू हिंसा तक, राखी सावंत ने पति आदिल खान पर लगाए ये गंभीर आरोप 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/643787d1-1be8-40bc-8726-59b0daf32863/rakhi_sawant.jpg)
राखी ने कहा, ‘मुझे आदिल की नई गर्लफ्रेंड के जरिए पता चला है कि उन्होंने तीन साल पहले शादी की थी. जब मैंने आदिल से ये सब पूछा तो उन्होंने कुरान पर अपना हाथ रखा था और मुझे आश्वासन दिया था कि वह दूसरी लड़कियों के साथ फ्लर्ट नहीं करेगा और न ही किसी और से शादी करेगा. अब मेरा प्यार और शादी से भरोसा उठ गया है. इंसानियत से भरोसा उठ गया है. मेरी जिंदगी नर्क बन गई है.
![दूसरी लड़की संग अफेयर से लेकर घरेलू हिंसा तक, राखी सावंत ने पति आदिल खान पर लगाए ये गंभीर आरोप 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/c845eb45-a88d-4c50-ad57-9841e4483a45/rakhi_sawant_adil.jpg)
राखी यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने कहा कि एक नहीं बल्कि आदिल के कई अफेयर्स रहे हैं. उन्होंने कहा, “आदिल को इसके बारे में सोचना चाहिए. मैंने उसे बहुत सारे मौके दिए. मेरी मां ने आदिल को कहा था कि मेरी बेटी को दुख मत देना.
![दूसरी लड़की संग अफेयर से लेकर घरेलू हिंसा तक, राखी सावंत ने पति आदिल खान पर लगाए ये गंभीर आरोप 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-12/5c18bcbb-210e-4db7-aa91-0d2a09bb2284/rakhi_sawant_fans_demad.jpg)
राखी ने मीडिया को बताया कि आदिल आज सुबह उन्हें पीटने आया, लेकिन उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया.
![दूसरी लड़की संग अफेयर से लेकर घरेलू हिंसा तक, राखी सावंत ने पति आदिल खान पर लगाए ये गंभीर आरोप 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/a7eccf6e-94d8-4222-8d6f-464d36c4e76e/rakhi_bigg_boss_jpg.webp)
बीती रात भी उन्होंने प्रेस वालों से कहा, “मैं हमेशा आदिल से पूछती थी कि वह मुझे क्यों पीटता है. मैंने मीडिया में जाने की धमकी भी दी. जिसपर उन्होंने कहा कि तुम पर कोई विश्वास नहीं करेगा. वह मुझे कमरे तक खींच कर ले गया.
![दूसरी लड़की संग अफेयर से लेकर घरेलू हिंसा तक, राखी सावंत ने पति आदिल खान पर लगाए ये गंभीर आरोप 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/30f765f2-8461-4b81-9d85-fd261865c92f/rakhi_swant.jpg)
राखी ने खुलासा किया कि बिग बॉस मराठी 4 में जाने से पहले उन्होंने आदिल को अपने प्रोडक्शन हाउस रेडिल के नाम का एक चेक दिया था. यह 10 लाख रुपये का था. उन्होंने कहा कि यह उसकी मां के इलाज के लिए था, लेकिन ये पैसे आदिल ने रख लिये और मां के इलाज के लिए नहीं दिया.
![दूसरी लड़की संग अफेयर से लेकर घरेलू हिंसा तक, राखी सावंत ने पति आदिल खान पर लगाए ये गंभीर आरोप 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/e2877715-517c-4978-8c29-b55f4787db26/rakhi_sawant__1_.jpg)
राखी ने कहा, मेरी माँ के कैंसर के इलाज के लिए एमआरआई और अन्य चीजें के लिए पैसे चाहिए थे, लेकिन उसने नहीं दिए. मेरी मां आदिल की दुख की वजह से चली गई. मेरे भाई-भाभी ने फोन किया, लेकिन वह लोनावला जाकर मस्ती कर रहा था.
![दूसरी लड़की संग अफेयर से लेकर घरेलू हिंसा तक, राखी सावंत ने पति आदिल खान पर लगाए ये गंभीर आरोप 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/39bd41e4-8691-4b5a-b787-45719ca8981e/rakhi_sawant.jpg)
राखी ने आगे खुलासा किया, मैसूर पुलिस ने उन्हें दो दिनों के लिए गिरफ्तार किया था. मैसूर में उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.