24.4 C
Ranchi
Tuesday, March 4, 2025 | 08:58 am
24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Entertainment News: करीना कपूर को टॉप एक्ट्रेस नहीं मानते हैं सैफ, कार्तिक आर्यन का साउथ डेब्यू

Advertisement

Entertainment News, 5 December Live Updates: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) और सोहेल कथुरिया (Sohael Kathuriya) एक-दूजे के हो गए. कपल ने जयपुर में सात फेरे लिए. शादी की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. वहीं, फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन को हृदय संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बोल राधा बोल' और ‘लाडला' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

लंच डेट पर स्पॉट हुए ऋतिक और सबा आजाद

वीडियो में ऋतिक और सबा का एकदूजे का हाथ थामे वेन्यू से बाहर निकलते देखा जा सकता है. दोनों ने कैजुअल आउटफिट चुना. रितिक ने सफेद ट्राउजर के साथ एक स्वेटशर्ट पहनी थी, जबकि सबा ने जॉगर्स की एक जोड़ी के साथ नीले रंग की क्रॉप टॉप पहनी थी. इस वीडियो को विरल भयानी ने शेयर किया है जिसपर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

‘किंग्स ऑफ़ कॉमेडी’ के साथ अब लाफ्टर होगा फुल-ऑन!

एंड पिक्चर्स अपने दिसंबर फेस्टिवल 'किंग्स ऑफ़ कॉमेडी' में कॉमेडी के आइकॉन्स के साथ आपका मूड संवारने के लिए तैयार है! चाहे अक्षय की गुड न्यूज़ हो या कुली नं. 1 की ड्रामेडी या फिर टोटो की मस्ती, किंग्स ऑफ़ कॉमेडी 3 दिसंबर से हर वीकेंड सुबह 11 बजे हंसी की फुल गैरेंटी लेकर आ रहा है. यह साल की समाप्ति का समय है और ऐसे में आपके दिलो-दिमाग को तरोताजा करने और आपके अंदर जोश जगाने के लिए हंसी के डेली डोज़ से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता! ऐसे में ‘किंग्स ऑफ़ कॉमेडी’ यादगार किरदारों और ब्लॉकबस्टर कॉमेडी वाली मस्ती भरी सुपरहिट फिल्मों के साथ आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार है, जिनमें मैं तेरा हीरो, धमाल, भागम भाग, फटा पोस्टर निकला हीरो, एंटरटेनमेंट, हैप्पी न्यू ईयर जैसी कई मजेदार फिल्में शामिल होंगी.गुदगुदाते वन लाइनर्स, मस्त म्यूज़िक और अनलिमिटेड हंसी के साथ किंग्स ऑफ़ कॉमेडी आपके साल का एक शानदार समापन करने आ रहे हैं. किंग्स ऑफ़ कॉमेडी, शुरू हो रहा है 3 दिसंबर से, हर शनिवार और रविवार सुबह 11 बजे, सिर्फ एंड पिक्चर्स पर!

मनोज बाजपेयी की हार्ड-हिटिंग कोर्टरूम ड्रामा की शूटिंग हुई पूरी

विनोद भानुशाली की भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड, सुपर्ण एस वर्मा, और ज़ी स्टूडियोज आपके लिए एक पावर-पैक कोर्टरूम ड्रामा लाने के लिए तैयार हैं, जिसमें तीन बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता मनोज वाजपेयी नजर आएंगे. फिल्म के जोधपुर शेड्यूल को पूरा करने के बाद इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में शूट की गई. हाल में मनोज बाजपेयी ने अपनी इस अनटाइटल्स फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और ये फिल्म 2023 में रिलीज़ होने की उम्मीद है. फिल्म के क्लोसिंग सीन को फिल्माते समय पूरे कास्ट और क्रू ने पावरहाउस एक्टर मनोज बाजपेई को स्टैंडिंग ओवेशन दिया, जो एक गहन कोर्टरूम सीक्वेंस था. इसके बाद केक कटिंग कर के फिल्म की शूटिंग खत्म होने का जश्न मनाया गया और पूरी टीम ने इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में किए गए काम के लिए आभार व्यक्त किया.

'खतरों के खिलाड़ी' के मेकर्स ने किया शिव ठाकरे से संपर्क

टेलीचक्कर ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि, बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट शिव ठाकरे से 'खतरों के खिलाड़ी' के निर्माताओं ने अगले सीजन के लिए से संपर्क किया है, और उन्हें बोर्ड पर लाने के लिए उनके मैनेजर और टीम के साथ बातचीत चल रही है. रोहित शेट्टी के स्टंट शो में पहले भी कई बिग बॉस कंटेस्टेंट शामिल हो चुके हैं. शिव ठाकरे के फैंस के लिए अच्छी खबर हैं कि वो अपने फेवरेट स्टार को एक और शो में देख पायेंगे. हालांकि शिव ठाकरे की हामी का इंतजार है.

मलाइका अरोड़ा ने फराह खान संग किया धमाकेदार डांस

छैंया छैंया गाने के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी मलाइका

90 दशक का सबसे हिट गाना छैंया छैंया तो सभी ने सुना होगा. इस गाने में मलाइका अरोड़ा की बेहतरीन डांसिंग और कातिलाना अदाओं ने फैंस को दीवाना बनाया था. लेकिन क्या आपको पता है कि इस गाने के लिए मेकर्स की पहली पसंद मलाइका अरोड़ा नहीं थी, बल्कि कोई और अभिनेत्री थी. एक्ट्रेस से पहले पांच अभिनेत्रियों ने डेट की वजह से इसे करने से ठुकरा दिया था, जिसके बाद मलाइका की झोली में ये गाना गया और ब्लॉकबस्टर बन गया. छैय्या छैय्या 1998 की मणिरत्नम फिल्म दिल से का हिस्सा थी.

शहनाज गिल और एमसी स्क्वायर का गाना

शहनाज गिल और हसल विनर एमसी स्क्वायर का नया गाना 'घनी सयानी' आज रिलीज हो गया है. कुछ दिन पहले ही गाने का टीजर रिलीज हुआ था. गाने में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने इंटरनेट पर आग लगा दिया. वीडियो में वो काफी खूबसूरत और हॉट लग रही है. गोल्डन ड्रेस में वो वो हुस्न परी लग रही है और स्क्वायर भी गोल्डन आउटफिट में दिख रहे है. इस गाने को एमसी के अलावा शहनाज ने अपनी आवाज दी है. शहनाज इसमें रैप करती दिखी है. रेड ड्रेस में वो बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की तरह लग रही है. शहनाज का किलर अंदाज और एमसी का कूल एटीट्यूट गाने को कमाल बना रहा है.

]

अर्चना पूरन सिंह को ये सेलेब्स कर सकते हैं रिप्लेस

द कपिल शर्मा शो हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट शो में से एक रहा है. सीरियल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. दर्शक शो का एक भी एपिसोड मिस नहीं करते है. इस शो में कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह की जुगलबंदी खूब हंसाती है. एक्ट्रेस ने 2019 में द कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह कुर्सी संभाली थी, इसके बाद से ही उनपर ढेर सारी मीम्स बना करती थी. कोई कहता था कि सद्धू जी जल्द ही आएंगे और अर्चना को जाना पड़ेगा. कई बार तो शो में आए मेहमानों ने भी इस कुर्सी पर बैठने की इच्छा दिखाई. जिसमें गोविंदा, काजोल और फराह खान का नाम शामिल है.

करीना को अच्छी अभिनेत्री नहीं मानते हैं सैफ

सैफ अली खान और करीना कपूर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल में से एक हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आती है. हाल ही में कपल ने एक अवॉर्ड फंक्शन में अपने रॉयल लुक से फैंस को दीवाना बनाया था. अब सैफ से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि उनकी पसंदीदा अभिनेत्री कौन है. जिसपर एक्टर ने मार्लेन डिट्रिच से लेकर ऑड्रे हेपबर्न से लेकर चार्लीज थेरॉन तक का नाम लिया. जिसके बाद बेबो ने सैफ को बीच में ही टोका और कहा कि, "तुम्हारी पत्नी को!" सैफ ने फिर जोड़ा, "और मेरी खूबसूरत पत्नी". इस बात को सुनकर सभी हंस पड़े.

देबिना बनर्जी ने शेयर की क्यूट फोटो

देबिना बनर्जी हाल ही में दूसरी बार मां बनी है. एक्ट्रेस ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. अब अदाकारा ने अपनी बेटी की एक तसवीर शेयर की है, जिसमें उसका नन्हा हाथ देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने इसके साथ दिल छू लेने वाला पोस्ट भी शेयर किया है. देबिना ने लिखा, 'आप दोनों ने मेरा दिल हमेशा के लिए, बेहतर के लिए बदल दिया है.' पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक यूजर ने लिखा, “प्यार, प्यार और प्यार !! इस दुनिया में इस प्यार जैसा कुछ नहीं है''. एक अन्य यूजर ने लिखा, "लियाना बहुत प्यारी लग रही है, जी करे देखता रहूं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "खूबसूरत तस्वीर...सिर्फ शुद्ध प्यार."

पलक तिवारी का स्टनिंग अंदाज

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो बोल्ड और खूबसूरत ब्रालेट पहने दिख रही है. वीडियो में वो अपनी अदाएं फ्लॉन्ट करती दिख रही है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, Btssss.

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की तसवीरें

प्रियंका चोपड़ा हाल ही में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नजर आई थी. अब एक्ट्रेस ने दुबई में वेकेशन एजॉय किया और उन्होंने खूब सारी तसवीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. फोटोज पर यूजर्स ताबड़तोड़ कमेंट्स कर रहे है.

एन एक्शन हीरो ने किया इतना कलेक्शन

एन एक्शन हीरो ने ओपनिंग डे पर 1.31 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन मूवी ने 2.16 करोड़ का कलेक्शन किया था. हालांकि वीकेंड पर मूवी ने रफ्तार पकड़ी और तीसरे दिन इसने 5 करोड़ का कलेक्शन किया. ये अली ट्रेंड्स के आंकड़े है, जिसमें थोड़ा बहुत फेरबदल संभव है. लेकिन ये कमाई कोई बहुत ज्यादा नहीं है.

शेखर सुमन का रैप सॉन्ग

बिग बॉस 16 में शिव ठाकरे हुए इमोशनल

बिग बॉस 16 में शिव ठाकरे भी अपने दिल की बात कहते हुए भावुक हो जाते है. शिव कहते है, मैं अपने परिवार को याद कर रहा था और मैं अपने आंसू रोक नहीं सका. काश कोई ऐसा होता जिससे मैं बात कर पाता. मुझे लगता है कि क्या मैं इस खेल में गलत हो रहा हूं?

Bigg Boss 16: दिल का हाल बयां करते हुए फूट-फूटकर रोई प्रियंका, बिग बॉस के सामने शिव ठाकरे के भी छलके आंसू

फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन अस्पताल में एडमिट

फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन को हृदय संबंधी समस्याओं के कारण एक अस्पताल में एडमिट कराया गया है. फिलहाल वो आईसीयू में है. अस्पताल के एक अधिकारी के ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘उन्हें कल रात हृदय संबंधी समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें बहुत गंभीर स्थिति में अस्पताल लाया गया था. वह आईसीयू में हैं.'

हंसिका मोटवानी और सोहेल हुए एक-दूजे के

रविवार को हंसिका मोटवानी ने सोहेल कथुरिया संग जयपुर के ऐतिहासिक मुंडोता फोर्ट में सात फेरे लिए. इस शादी में उनके परिवार और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे. रेड लहंगे में एक्ट्रेस किसी हूर परी से कम नहीं लगी. साथ ही उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी से अपने लुक को कंप्लीट किया. एक्ट्रेस ने चूड़ा और कलीरे भी पहना हुआ था. सोहेल ऑफ व्हाइट शेरवानी में काफी डैशिंग लगे.

Hansika Motwani Wedding: एक दूजे के हुए हंसिका मोटवानी-सोहेल कथुरिया,मुंडोता फोर्ट में लिए सात फेरे,VIDEO

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर