![करीना कपूर ने कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया जेह का जन्मदिन, क्यूट फोटोज देख फैंस बोले- पापा की कार्बन कॉपी... 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/8010e9ca-1f20-49e7-855d-e6c8475c23ee/jeh_ali_khan__5_.jpg)
सैफ अली खान और करीना कपूर के लाडले बेटे जेह अली खान का आज दूसरा बर्थडे है. इस मौके पर मॉमी ने जेह की कुछ अनसीन फोटोज शेयर की और उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी.
![करीना कपूर ने कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया जेह का जन्मदिन, क्यूट फोटोज देख फैंस बोले- पापा की कार्बन कॉपी... 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/df044f6d-fe36-47ab-97f3-2e2df3775333/jeh_ali_khan__1_.jpg)
जेह की ये फोटोज उस समय की है, जब करीना कपूर हंसल मेहता फिल्म की शूटिंग कर रही थी. तस्वीरों में से एक में जेह रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि वह अपनी मॉम की गोद में ही रहना चाहता हैं.
![करीना कपूर ने कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया जेह का जन्मदिन, क्यूट फोटोज देख फैंस बोले- पापा की कार्बन कॉपी... 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/904bc374-c755-4dd8-a0e9-f190e6d30f94/jeh_ali_khan__2_.jpg)
एक और तस्वीर में उनका क्लोज-अप गुस्सैल चेहरा दिखा. उन्होंने प्यारी तस्वीरों को कैप्शन दिया और लिखा, “अपनी गोद नहीं छोड़ना चाहती… यह स्थिति जल्द ही उलट जाएगी. मैं तुम्हें अपने पूरे दिल से प्यार करती हूं, मेरे जेह बाबा! जन्मदिन मुबारक हो बेटे…धन्यवाद, @khamkhaphotoartist, 2022 में लंदन में हमारे TBM सेट पर इस अनमोल क्षण को कैद करने के लिए.”
![करीना कपूर ने कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया जेह का जन्मदिन, क्यूट फोटोज देख फैंस बोले- पापा की कार्बन कॉपी... 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/c601f55e-ff5a-45c8-b141-0b0994db08d3/jeh_ali_khan__3_.jpg)
जेह की फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”ये पापा सैफ अली खान की कार्बन कॉपी हैं”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”इसकी क्यूटनेस देखकर मेरा दिल पिघल गया”.
![करीना कपूर ने कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया जेह का जन्मदिन, क्यूट फोटोज देख फैंस बोले- पापा की कार्बन कॉपी... 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/b3e55165-2d66-415a-9afa-faf891276c6c/jeh_ali_khan__4_.jpg)
आपको बता दें कि जेह अली खान अपनी क्यूटनेस से हर किसी का दिल जीत लेते हैं. उनकी फैन बेस काफी ज्यादा है.
![करीना कपूर ने कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया जेह का जन्मदिन, क्यूट फोटोज देख फैंस बोले- पापा की कार्बन कॉपी... 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/5454a980-9493-45ce-afa3-d15800cd43fd/jeh_ali_khan.jpg)
करीना को आखिरी बार लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. फिलहाल वह हंसल मेहता के साथ अपनी फिल्म पर काम कर रही हैं. उनके पास तब्बू और कृति सनेन के साथ द क्रू ऑफ सस्पेक्ट एक्स की भक्ति के साथ सुजॉय घोष भी हैं.