![गौरी खान ने सिर्फ एक शर्ट पहनकर की पार्टी, सुहाना खान बॉडीकॉन ड्रेस में लगी बेहद हसीन, Pic 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/bfd7df83-efe4-4685-8c1a-d513b4c9e6df/gauri.jpg)
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान अक्सर चर्चा में रहती है. गौर की लेटेस्ट तसवीरें सामने आई है, जिसमें वो अपनी बेटी के साथ नये साल का जश्न मनाते दिखी.
![गौरी खान ने सिर्फ एक शर्ट पहनकर की पार्टी, सुहाना खान बॉडीकॉन ड्रेस में लगी बेहद हसीन, Pic 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/1c51522d-66eb-4557-b359-5ae2883a44dc/gauri2.jpg)
गौरी खान की कुछ फोटोज उनके एक फैन पेज ने शेयर की है. इसमें वो सिर्फ एक शर्ट में नजर आ रही है. उनका लुक काफी स्टाइलिश है और उन्होंने स्नीकर्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. वहीं, सुहाना खान बॉडीकॉन ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही है. स्टारकिड ने अपने बालों को खुला रखा है.
![गौरी खान ने सिर्फ एक शर्ट पहनकर की पार्टी, सुहाना खान बॉडीकॉन ड्रेस में लगी बेहद हसीन, Pic 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/821e752a-03aa-413e-97da-5a9dd327201a/gauri3.jpg)
गौरी खान और सुहाना खान ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ पार्टी की. इस ग्रुप फोटो में गौरी की मां सविता छिब्बर भी नजर आ रही है. फोटोज पर यूजर्स रिएक्ट भी कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, वॉव. एक अन्य यूजर ने लिखा, मां-बेटी का स्टाइल सबसे अच्छा.
![गौरी खान ने सिर्फ एक शर्ट पहनकर की पार्टी, सुहाना खान बॉडीकॉन ड्रेस में लगी बेहद हसीन, Pic 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/56d35cae-3989-4091-be70-be72fcc2462b/suhana.jpg)
सुहाना खान तसवीर में मुस्कुराते हुए दिख रही है. गौरी के भाई विक्रांत छिब्बर की फैमिली भी पार्टी में नजर आई. बता दें कि सुहाना खान पॉपुलर स्टारकिड में से एक है. फिल्मों में आने से पहले ही उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है.
![गौरी खान ने सिर्फ एक शर्ट पहनकर की पार्टी, सुहाना खान बॉडीकॉन ड्रेस में लगी बेहद हसीन, Pic 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/a029c953-318a-440e-82dd-a7a32cc750c2/suhana2.jpg)
सुहाना खान इन दिनों अपनी फिल्म द आर्चीज को लेकर लाइमलाइट में है. इस फिल्म से सुहाना एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू कर रही है. फिल्म अगले साल नेटफिल्क्स पर रिलीज होगी. इसमें बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी है.