![दिव्या अग्रवाल ने वरुण सूद संग ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सालों बाद भी मैं खुद को दोषी... 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/6a62b38d-d075-4f35-9db6-364393018b8c/divya_varun__1_.jpg)
टीवी की मशहूर अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल इन-दिनों अपने मंगेतर अपूर्वा पडगांवकर संग लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. अब लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने वरुण सूद संग ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी है.
![दिव्या अग्रवाल ने वरुण सूद संग ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सालों बाद भी मैं खुद को दोषी... 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/2a72da3b-a949-4752-b18d-bcb4f6411374/varun_and_divya.jpg)
अभिनेत्री ने अमृता राव और आरजे अनमोल के साथ उनके शो, कपल ऑफ थिंग्स में बात करते हुए कहा, “जब मैं (अपूर्वा) के आसपास होती थी, तो मुझे एक महिला की तरह महसूस होता था, वहीं (वरुण के साथ) मेरी एनर्जी बिल्कुल अलग थी. मैंने वरुण को अपूर्वा से मिलवाया है.
![दिव्या अग्रवाल ने वरुण सूद संग ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सालों बाद भी मैं खुद को दोषी... 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-03/f7503d6f-a3e8-4c9f-bb06-74044704a403/varun.jpg)
दिव्या ने आगे कहा, “ब्रेकअप के बाद, अपूर्वा ने मुझसे कहा, ‘अपना मूड खराब मत करो.’ जिसके बाद मैंने उनसे कहा, ‘नहीं, मेरा मूड ऑफ नहीं है, मैं बस दोषी महसूस कर रही हूं कि मैंने फिलींग्स की वजह से किसी का दिल तोड़ दिया.
वरुण के साथ अपने ब्रेकअप के बाद, दिव्या अपूर्वा संग गोवा में छुट्टियां मनाने गई थी. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, ये सब सरप्राइज था मेरे लिए, क्योंकि मैं पहली बार अपूर्व के साथ रातभर रूकी थी. वह मुझे अपने कुलदेवी मंदिर ले गया था.
![दिव्या अग्रवाल ने वरुण सूद संग ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सालों बाद भी मैं खुद को दोषी... 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/b31b91ba-9b23-43b1-a5ac-935c976bfa7a/divya_varun.jpg)
दिव्या और वरुण टीवी रियलिटी शो ऐस ऑफ स्पेस और स्पिल्ट्सविला में नजर आए थे. उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया, लेकिन पिछले साल ब्रेक-अप की घोषणा की.
![दिव्या अग्रवाल ने वरुण सूद संग ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सालों बाद भी मैं खुद को दोषी... 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/a1436201-7e4c-4c22-a97a-d33819ac8905/divya_agarwal_engangement_pic.jpg)
उन्होंने अपने-अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में इस खबर को शेयर किया था. जिसके बाद फैंस का दिल टूट गया था. कुछ महीने बाद, दिसंबर में दिव्या की सगाई रेस्तरां मालिक अपूर्व पडगांवकर से हो गई.