![टूटी दीपिका कक्कड़ की पहली शादी, फिर शोएब से किया निकाह, यूजर्स ने इस वजह से किया था एक्ट्रेस को खूब ट्रोल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/df192109-0301-4a93-960f-5dd74c2ceddc/dipika.jpg)
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के लिए ये समय खुशियों भरा है. शोएब ने एक फोटो शेयर कर बताया कि वो जल्द ही माता-पिता बनने वाले है. एक्ट्रेस पांच साल बाद मां बन रही है.
![टूटी दीपिका कक्कड़ की पहली शादी, फिर शोएब से किया निकाह, यूजर्स ने इस वजह से किया था एक्ट्रेस को खूब ट्रोल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/38b8aab7-ff44-4011-ab42-54386b2ef82b/dipika3.jpg)
दीपिका की जिंदगी अभी खुशियों से भरी हुई है, लेकिन एक समय उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी दुख झेला है. एक्ट्रेस ने 2013 में रौनक सैम्सन से शादी की थी, जो एक पायलट थे. साल 2015 अब्यूसिव मैरिज की वजह से एक्ट्रेस ने रौनक से तलाक ले लिया था.
![टूटी दीपिका कक्कड़ की पहली शादी, फिर शोएब से किया निकाह, यूजर्स ने इस वजह से किया था एक्ट्रेस को खूब ट्रोल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/e51d51d0-d638-472a-bd0a-4ae9b0d31755/dipika4.jpg)
दीपिका जब शादीशुदा जिंदगी में मुश्किल झेल रही थी तब शोएब इब्राहिम ने उनकी काफी मदद की थी. दोनों उस समय ‘ससुराल सिमर का’ शो कर रहे थे. जिसके बाद पहले वो दोस्त बने और उनके बीच प्यार जगा. साल 2018 में एक्ट्रेस ने शोएब से शादी की.
![टूटी दीपिका कक्कड़ की पहली शादी, फिर शोएब से किया निकाह, यूजर्स ने इस वजह से किया था एक्ट्रेस को खूब ट्रोल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/962de614-1519-4907-8159-3cf55447df33/dipika5.jpg)
दीपिका और शोएब की शादी ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा था. शादी के लिए दीपिका ने इस्लाम धर्म अपनाया और फैजा बन गई. धर्म परिवर्तन की वजह से यूजर्स ने उन्हें काफी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया. लेकिन हर बार दीपिका ने ट्रोलर्स को अपने जवाब से बोलती बंद कर दी.
![टूटी दीपिका कक्कड़ की पहली शादी, फिर शोएब से किया निकाह, यूजर्स ने इस वजह से किया था एक्ट्रेस को खूब ट्रोल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/0d4d924c-ed84-4d4a-ba8a-3b1d4ff1f51b/dipika2.jpg)
शोएब इब्राहिम ने बताया कि पिछले साल उनकी पत्नी दीपिका का मिसकैरेज हुआ था. इस वजह से वो काफी दुखी थी. इस गम को भुलाने में उन्हें काफी वक्त लगा. जिस वजह से प्रेग्नेंसी के बारे में इस बार तीन महीने के बाद गुडन्यूज फैंस को बताई.