![Dalljiet Kaur: हल्दी में दलजीत कौर को निहारते रहे होने वाले पति निखिल पटेल, संगीत में इन स्टार्स ने लूटी महफिल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/514740ec-3ab7-4a4e-80b1-310704d5927c/daljeet2.jpg)
बिग बॉस फेम दलजीत कौर अपने मंगेतर निखिल पटेल संग शादी कर रही है. कपल की शादी की रस्में शुरू हो गई है. एक्ट्रेस ने अपनी हल्दी, संगीत और मेहंदी सेरेमनी की तसवीरें शेयर की है.
![Dalljiet Kaur: हल्दी में दलजीत कौर को निहारते रहे होने वाले पति निखिल पटेल, संगीत में इन स्टार्स ने लूटी महफिल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/01be6d4f-e521-4c40-92ff-5adaea1ea546/daljeet.jpg)
दलजीत कौर ने अपनी हल्दी सेरेमनी के लिए येलो साड़ी पहना था. जबकि निखिल स्टाइलिश येलो कुर्ता में काफी स्मार्ट लगे. फोटोज में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे दिख रहे है.
![Dalljiet Kaur: हल्दी में दलजीत कौर को निहारते रहे होने वाले पति निखिल पटेल, संगीत में इन स्टार्स ने लूटी महफिल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/fe20d463-264b-4f8f-ade0-4b7a8453f42b/daljeet3.jpg)
दलजीत औऱ निखिल की शादी के जश्न में उनके बच्चे भी शामिल हुए है. एक्ट्रेस का एक बेटा जेडन है और निखिल की दो बेटी है. फोटोज पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, नई शुरुआत के लिए, एक समय में एक कदम.
![Dalljiet Kaur: हल्दी में दलजीत कौर को निहारते रहे होने वाले पति निखिल पटेल, संगीत में इन स्टार्स ने लूटी महफिल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/8d02de75-e017-4c9c-9e98-d3493fa6bd2c/daljeet4__1_.jpg)
दलजीत अपनी गर्ल गैंग के साथ फोटोज क्लिक करवाते दिखी. उसमें करिश्मा तन्ना, सुनयना फौजदार, शनाया ईरानी दिख रही है. सब अपने हाथ में लगे मेहंदी को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे है.
![Dalljiet Kaur: हल्दी में दलजीत कौर को निहारते रहे होने वाले पति निखिल पटेल, संगीत में इन स्टार्स ने लूटी महफिल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/c7c7d805-9441-484d-99d2-360799ee4fab/daljeet7.jpg)
दलजीत कौर ने साजन जी घर आए पर डांस किया. निखिल पटेल ने भी डांस कर मेहमानों को सरप्राइज दिया. जेडन ने अपनी मां के लिए डांस भी किया. स्टेज पर रिद्धि डोगरा भी डांस कर रही थी.
![Dalljiet Kaur: हल्दी में दलजीत कौर को निहारते रहे होने वाले पति निखिल पटेल, संगीत में इन स्टार्स ने लूटी महफिल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/5bde0e01-a8f3-4550-9c38-de8ed94a982e/daljeet6.jpg)
दलजीत अपनी दोस्तों के साथ पोज देती दिख रही है. बता दें कि दलजीत की शादी पहले बिग बॉस 16 फेम शालीन भनोट से हुई थी. हालांकि बाद में उनका तलाक हो गया.
![Dalljiet Kaur: हल्दी में दलजीत कौर को निहारते रहे होने वाले पति निखिल पटेल, संगीत में इन स्टार्स ने लूटी महफिल 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/4d674ce2-5023-41b0-abb3-a6a3d9d74678/daljeet8.jpg)
दलजीत अपने बेटे जेडन के साथ शादी के बाद नैरोबी केन्या में शिफ्ट होंगी. बता दें कि कपल आज शादी करने वाले है.