![दूरदर्शन के इस सीरियल को देखने के लिए बच्चे छोड़ आते थे स्कूल, दीवानगी ऐसी कि आज भी फैंस के बीच हैं पॉपुलर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/57b70554-1331-4459-8cf9-257ae9d67075/mukesh.jpg)
दूरदर्शन पर आने वाला सीरियल शक्तिमान आपको याद होगा. सीरियल शनिवार को टेलीकास्ट होता था और इसे लेकर बच्चों के बीच काफी क्रेज था. बच्चे बड़ी चाव से ये शो देखते थे.
![दूरदर्शन के इस सीरियल को देखने के लिए बच्चे छोड़ आते थे स्कूल, दीवानगी ऐसी कि आज भी फैंस के बीच हैं पॉपुलर 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/635b43c8-93e5-48e3-a69d-34ba4f83757f/shaktimaan2.jpg)
शक्तिमान का रोल मुकेश खन्ना ने निभाया था. एक सामान्य व्यक्ति के पास अलौकिक शक्तियां होती हैं जिनका उपयोग वह अपने लोगों को बुरी ताकतों से बचाने में मदद करने के लिए करता है और अनोखे तरीकों से लोगों को बचाता है.
![दूरदर्शन के इस सीरियल को देखने के लिए बच्चे छोड़ आते थे स्कूल, दीवानगी ऐसी कि आज भी फैंस के बीच हैं पॉपुलर 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/ea4cba4e-98d6-421c-9e17-c9f445127b8b/shaktimaan3.jpg)
शक्तिमान बच्चों को पसंदीदा सुपरहीरो था. शक्तिमान रेड कलर के आउटफिट में दिखता था, जो पलक झपकते ही उड़कर एक जगह से दूसरे जगह पहुंच जाता था. शक्तिमान के पास कई शक्तियां थी.
![दूरदर्शन के इस सीरियल को देखने के लिए बच्चे छोड़ आते थे स्कूल, दीवानगी ऐसी कि आज भी फैंस के बीच हैं पॉपुलर 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/d041a620-ce92-43e8-b5fa-c09f17f9bd1d/shaktimaan4.jpg)
अभिनेता मुकेश खन्ना थे, जो भारत के पहले सुपरहीरो थे, जो बच्चों और बड़ों को एड्रेनालाईन-ईंधन वाले रोमांच पर ले जाते थे. सीरियल में मुकेश ने अखबार के फोटोग्राफर पंडित गंगाधर विद्याधर मायाधर ओंकारनाथ शास्त्री का रोल निभाया था.
![दूरदर्शन के इस सीरियल को देखने के लिए बच्चे छोड़ आते थे स्कूल, दीवानगी ऐसी कि आज भी फैंस के बीच हैं पॉपुलर 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/dc9fcfac-e8e0-432c-9911-514ee31caf10/shaktimaan5.jpg)
शक्तिमान शो की लोकप्रियता बच्चों के बीच इतनी थी कि वो उन्हें कॉपी करते थे. बच्चे हाथ हवा में उठाकर उनके जैसे उड़ने की नकल करते. हालांकि शो खत्म होने के बाद मुकेश खन्ना बच्चों को मैसेज भी देते थे.
![दूरदर्शन के इस सीरियल को देखने के लिए बच्चे छोड़ आते थे स्कूल, दीवानगी ऐसी कि आज भी फैंस के बीच हैं पॉपुलर 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/e795eabd-25b8-4fbd-9a5a-a5465d8ea034/shaktimaan6.jpg)
दुनिया को भ्रष्टाचार और बुरी ताकत और उसके कट्टर दुश्मन तमराज किलविश (सुरेंद्र पई) से छुटकारा दिलाने के लिए शक्तिमान का जन्म हुआ है.
![दूरदर्शन के इस सीरियल को देखने के लिए बच्चे छोड़ आते थे स्कूल, दीवानगी ऐसी कि आज भी फैंस के बीच हैं पॉपुलर 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/faaebfb2-f3b6-4854-b625-df3f5a8ae18b/shaktimaan7.jpg)
शक्तिमान 13 सितंबर 1997 से 27 मार्च 2005 तक दूरदर्शन नेशनल चैनल पर शुरू किया गया था और इसके 520 एपिसोड थे.
![दूरदर्शन के इस सीरियल को देखने के लिए बच्चे छोड़ आते थे स्कूल, दीवानगी ऐसी कि आज भी फैंस के बीच हैं पॉपुलर 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/c9b2895e-bb44-4dd8-9890-4fdb6dc26e12/shaktimaan8.jpg)
मुकेश खन्ना ने शक्तिमान में पांच अलग-अलग किरदार निभाए – 1 शक्तिमान, 2. पंडित घंगाधर विद्याधर मायाधर ओंकार नाथ शास्त्री 3 शक्तिमान के क्लोन, 4 सत्या, 5 मेजर रणजीत सिंह जो शक्तिमान के पिता थे.
![दूरदर्शन के इस सीरियल को देखने के लिए बच्चे छोड़ आते थे स्कूल, दीवानगी ऐसी कि आज भी फैंस के बीच हैं पॉपुलर 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/cb53a50f-5a74-4abd-a156-d45cafaee774/shaktimaan9.jpg)
शक्तिमान को बंद कर दिया गया क्योंकि दूरदर्शन के साथ अनुबंध मार्च 2005 में समाप्त हो गया था. दूरदर्शन ने नवीनीकरण शुल्क बढ़ा दिया था. अब आप इसे यू-ट्यूब पर मुकेश खन्ना के चैनल के जरिए देख सकते हैं.
![दूरदर्शन के इस सीरियल को देखने के लिए बच्चे छोड़ आते थे स्कूल, दीवानगी ऐसी कि आज भी फैंस के बीच हैं पॉपुलर 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/ecf5dcbf-cc9a-4b2f-93f4-a9ddd09c2313/shaktimaan10.jpg)
शक्तिमान का थीम सॉन्ग गालिब असद ने लिखा था. बता दें कि मुकेश ने अपने प्रोडक्शन हाउस भीष्म इंटरनेशनल के बैनर तले धारावाहिक बनाया था.
Also Read: Doordarshan के 5 लोकप्रिय सीरीयल्स, जो आपको याद दिला देंगे बचपन, लिस्ट में शक्तिमान है शामिल