![Bigg Boss Ott 2 Winner: एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 जीत रचा इतिहास? जानें कितनी है नेट वर्थ 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/e601f5ce-63c0-41c7-a049-a2da4fbf9c63/elvish_yadav_news.jpg)
पिछले कुछ हफ्तों से बिग बॉस ओटीटी 2 सुर्खियों में है. शो को लेकर कई तरह की खबरें सोशल मीडिया पर आती रहती है. सलमान खान के शो का ग्रैंड फिनाले में एल्विश ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया. वो शो के विनर बन चुके है. ऐसे में आप एल्विश को नहीं जानते है तो, उनके बारे में आपको हम बताते है.
![Bigg Boss Ott 2 Winner: एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 जीत रचा इतिहास? जानें कितनी है नेट वर्थ 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/b272a13e-86b3-444d-b815-d0590907e6b6/elvish_news4.jpg)
एल्विश यादव एक यूट्यूबर है जो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. एल्विश के पास यूट्यूब पर दो चैनल ‘एल्विश यादव व्लॉग्स’ और ‘एलविश यादव’ के नाम से है. एक चैनल पर वह लोगों को रोस्ट करते हुए वीडियोज अपलोड करते हैं, तो वहीं दूसरे चैनल पर वो व्लॉग अपलोड करते हैं जिसमें वो अपनी दिनचर्या लोगों के साथ शेयर करते हैं.
![Bigg Boss Ott 2 Winner: एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 जीत रचा इतिहास? जानें कितनी है नेट वर्थ 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/98039762-3792-44ae-99bc-86187a5598c1/elvish_news2.jpg)
एल्विश यादव ने 2016 में यूट्यूब पर वीडियो डालना शुरू किया और कुछ ही समय में वो काफी पॉपुलर हो गए. वह अपने वीडियो में हरियाणवी लहजे के लिए लोकप्रिय हुए. उनके रोस्ट वीडियोज भी काफी वायरल होते है.
![Bigg Boss Ott 2 Winner: एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 जीत रचा इतिहास? जानें कितनी है नेट वर्थ 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/39349e75-16df-4fca-ac8d-b7f8e31f3446/elvish_yadav.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एल्विश यादव हर महीने 10 लाख तक कमाई करते है. उनका नेटवर्थ की 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है. उनके पास कई सारे लग्जरी कार है, जिसकी तसवीरें वो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते है. एल्विश के पास आलीशान अपार्टमेंट हैं. एल्विश का लैविश बंगला अभी बन रहा है.
![Bigg Boss Ott 2 Winner: एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 जीत रचा इतिहास? जानें कितनी है नेट वर्थ 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/f61a57ca-efa6-4be2-98e0-fd862cac0df6/elvish_news6.jpg)
युवा सोशल मीडिया सनसनी की अपनी कपड़ों की लाइन ‘systumm_clothing’ भी है. एल्विश एक ऑटोमोबाइल उत्साही है और उसके पास कुछ शानदार कारें हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में है. उनके पास एक हुंडई कार और एक पोर्श 718 बॉक्सस्टर शामिल है. उनके पास रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक भी है.
![Bigg Boss Ott 2 Winner: एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 जीत रचा इतिहास? जानें कितनी है नेट वर्थ 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/b8fdcf18-f0fd-4e1e-8a86-8871e7031ebe/elvish_news5.jpg)
एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी 2 में बताया था कि, उनके माता-पिता ने शुरू में उनका नाम सिद्धार्थ यादव रखा था. कक्षा 1 तक उन्हें सिद्धार्थ के नाम से ही जाना जाता था. हालांकि उनके बड़े भाई चाहते थे कि उनका नाम एल्विश हो, लेकिन उस समय किसी ने इसपर ध्यान नहीं दिया. अपने भाई के असामयिक निधन के बाद, उन्होंने अपने बड़े भाई की इच्छा को पूरा करने के लिए अपना नाम बदलकर एल्विश रख लिया.
![Bigg Boss Ott 2 Winner: एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 जीत रचा इतिहास? जानें कितनी है नेट वर्थ 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/8f1f682e-e415-485e-9fa4-8b52a7278d44/bigg_boss_ott_2__2_.jpg)
एल्विश और अभिषेक के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. दोनों के फैंस ने उनके लिए जमकर वोटिंग की, लेकिन आखिरकार विनर एल्विश बने.