![Bigg Boss 17: सबका मजाक उड़ाने वाले केआरके बने बिग बॉस 17 के इस कंटेस्टेंट के फैन, कहा- कह सकता हूं कि... 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/622ae500-c561-4555-8d3b-ae5378cc2b26/krk__1_.jpg)
केआरके उर्फ कमाल आर खान अक्सरर बॉलीवुड स्टार्स का मजाक बनाते हैं. कई बार वो मूवीज का रिव्यू भी शेयर करते है, जिसमें वो सिर्फ फिल्म की बुराई करते है. बहुत कम ही होता है जब वो किसी मूवी या स्टार की तारीफ करते है.
![Bigg Boss 17: सबका मजाक उड़ाने वाले केआरके बने बिग बॉस 17 के इस कंटेस्टेंट के फैन, कहा- कह सकता हूं कि... 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/c21363de-4460-40f5-adba-25a7e4bc8ae2/krk.jpg)
केआरके ने बिग बॉस 17 के एक कंटेस्टेंट की तारीफ की है. उस कंटेस्टेंट का नाम अभिषेक कुमार है. केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं कह सकता हूं कि अभिषेक कुमार बिग बॉस 17 के सुपरस्टार हैं!’
![Bigg Boss 17: सबका मजाक उड़ाने वाले केआरके बने बिग बॉस 17 के इस कंटेस्टेंट के फैन, कहा- कह सकता हूं कि... 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/2c05c8bd-24c3-4d4e-887f-6344758a8c90/kamaal_khan_krk.jpg)
केआरके का ये ट्वीट वायरल हो रहा है. इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, हमारा मुनव्वर ही जीतेगा. एक यूजर ने लिखा, अभिषेक अच्छा खेल रहे हैं.
![Bigg Boss 17: सबका मजाक उड़ाने वाले केआरके बने बिग बॉस 17 के इस कंटेस्टेंट के फैन, कहा- कह सकता हूं कि... 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/b83f8eb7-54d4-4bdc-a8b1-a1962b137f4b/krk.jpg)
खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले केआरके सोशल मीडिया पर मशहूर हस्तियों के बारे में अपमानजनक बातें कहने के लिए जाने जाते हैं. कमाल यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार्स पर निशाना साधते है.
![Bigg Boss 17: सबका मजाक उड़ाने वाले केआरके बने बिग बॉस 17 के इस कंटेस्टेंट के फैन, कहा- कह सकता हूं कि... 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/54662831-7f3c-48e4-869e-ced04e691328/kamaal_r_khan.jpg)
कमाल आर खान का एक प्रोडक्शन हाउस भी है. इसके जरिए उन्होंने कुछ फिल्मों का निर्माण भी किया है. वैसे वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
![Bigg Boss 17: सबका मजाक उड़ाने वाले केआरके बने बिग बॉस 17 के इस कंटेस्टेंट के फैन, कहा- कह सकता हूं कि... 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/818b5c14-6273-4295-a8bb-64ed66516b6d/abhishek1__1_.jpg)
केआरके जिसकी तारीफ कर रहे हैं यानी अभिषेक की तो वो बिग बॉस 17 में अपने खेल से सबका दिल जीत रहे हैं. एक्टर ने टीवी शो,उडारियां से टीवी की दुनिया में कदम रखा था.
![Bigg Boss 17: सबका मजाक उड़ाने वाले केआरके बने बिग बॉस 17 के इस कंटेस्टेंट के फैन, कहा- कह सकता हूं कि... 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/0368ed37-c687-4a0a-bc5f-b44443c49884/abhishek__1_.jpg)
अभिषेक ने शो में अमरीक सिंह विर्क की भूमिका निभाई. उनके चाहने वालों की लिस्ट लंबी है. बता दें कि उनका असली नाम अभिषेक पांडे है. वो वह पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ शहर के रहने वाले हैं.
![Bigg Boss 17: सबका मजाक उड़ाने वाले केआरके बने बिग बॉस 17 के इस कंटेस्टेंट के फैन, कहा- कह सकता हूं कि... 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/3d7c2aa2-e4d9-4e83-9722-2a1938f18e3a/abhishek5.jpg)
अभिषेक ने कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया है, जिसमें कसूर, ये प्यार नहीं तो क्या है शामिल है. आखिरी बार वो बेकाबू में खलनायक की भूमिका निभाते हुए नजर आए थे.
![Bigg Boss 17: सबका मजाक उड़ाने वाले केआरके बने बिग बॉस 17 के इस कंटेस्टेंट के फैन, कहा- कह सकता हूं कि... 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/5d3f867c-8272-4034-9961-ee08c9ef2d32/bigg_boss_17.jpg)
एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान बीबी 17 हाउस चलाने वाली टॉप 3 कंटेस्टेंट का नाम लेते हैं. सलमान खान ने एपिसोड में अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा और ईशा मालवीय की तारीफ की.
![Bigg Boss 17: सबका मजाक उड़ाने वाले केआरके बने बिग बॉस 17 के इस कंटेस्टेंट के फैन, कहा- कह सकता हूं कि... 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/fe12ae9b-8d46-4b4f-a3ed-7e331d952c1c/bigg_boss_17__1_.jpg)
हाल ही में बिग बॉस 17 से सना रईस खान खेल से बाहर हो गईं. अब मन्नारा, ऐश्वर्या, अभिषेक, ईशा, विक्की, नील, अनुराग, रिंकू, अरुण, खानजादी ट्रॉफी के लिए लड़ रहे हैं.
Also Read: Bigg Boss 17: मुनव्वर फारूकी नहीं ये शख्स बनेगा शो का विनर! इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये लिस्ट