![Bigg Boss 16 के इन सदस्यों की खुली किस्मत, किसी को ऑफर हुई सलमान के साथ फिल्म,तो कोई बनेगा सीरियल का मेन लीड 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/00ef5760-cf8d-447e-af34-d5f62551550d/priyanka_choudhary.jpg)
प्रियंका चाहर चौधरी
बिग बॉस 16, प्रियंका चाहर चौधरी के लिए बंपर जैकपॉट साबित हो सकता है. ऐसे इसलिए क्योंकि सलमान खान ने एक एपिसोड में उनसे कहा कि घर से बाहर निकलते ही उनके लिए कुछ खास हैं. यहां तककि एकता कपूर ने भी कहा कि वह उनसे बाद में मिलेंगी. ऐसी चर्चा है कि वह सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं.
![Bigg Boss 16 के इन सदस्यों की खुली किस्मत, किसी को ऑफर हुई सलमान के साथ फिल्म,तो कोई बनेगा सीरियल का मेन लीड 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/9c9165ea-9f25-40b6-a0ca-10312ba6d9cb/sumbhul_khan_photosgooot.jpg)
सुम्बुल तौकीर खान
बिग बॉस 16 की प्रतियोगी सुम्बुल तौकीर खान नागिन 7 का हिस्सा हो सकती है. एकता कपूर ने कहा कि वह नागिन 7 के लिए बिग बॉस 16 से किसी को चुनेंगी. कई लोगों को लगता है कि यह सुम्बुल हो सकती है, लेकिन इस पर कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
![Bigg Boss 16 के इन सदस्यों की खुली किस्मत, किसी को ऑफर हुई सलमान के साथ फिल्म,तो कोई बनेगा सीरियल का मेन लीड 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/0dca767d-b0dc-408e-ad95-55a6e6c03553/shiv_thakre_11.jpg)
शिव ठाकरे
चर्चा है कि शिव ठाकरे खतरों के खिलाड़ी 13 का हिस्सा हो सकते हैं. इसके अलावा वह कई सीरियल्स या फिर मराठी शो भी कर सकते हैं. बिग बॉस के घर में दर्शक उन्हें काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
![Bigg Boss 16 के इन सदस्यों की खुली किस्मत, किसी को ऑफर हुई सलमान के साथ फिल्म,तो कोई बनेगा सीरियल का मेन लीड 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/69a3061c-b7e7-46bb-b233-4365b5cd6a4d/abdu6.jpg)
अब्दु रोजिक
अब्दु रोजिक की फैन फॉलोइंग तगड़ी है. शो से निकलते ही उन्होंने अपना नया म्यूजिक एल्बम लॉन्च किया. अब वह सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आने वाले है. रिपोर्ट्स की मानें तो अब्दु गोल्डन बॉयज के साथ भी एक प्रोजेक्ट कर सकते हैं.
![Bigg Boss 16 के इन सदस्यों की खुली किस्मत, किसी को ऑफर हुई सलमान के साथ फिल्म,तो कोई बनेगा सीरियल का मेन लीड 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/f54cd925-92d7-4265-b2a8-a289ac24aa0e/nimrit_kaurr_1.jpg)
निमृत कौर अहलूवालिया
निमृत कौर अहलूवालिया जल्द ही दिबाकर बनर्जी के साथ एलएसडी 2 में काम करेंगी. बीते दिनों शो में एकता कपूर गई थी, जहां उन्होंने सभी घरवालों का ऑडिशन लिया और निमृत को सेलेक्ट किया.