![टॉप 2 में अपनी जगह बनाएंगे Mc Stan, श्रीजिता डे होंगी घर से बेघर,बिग बॉस 16 में आने वाला है ये जबरदस्त ट्विस्ट 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/0dca767d-b0dc-408e-ad95-55a6e6c03553/shiv_thakre_11.jpg)
शिव ठाकरे बने कैप्टन
सलमान खान के शो बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड में कई ट्विस्ट एंड टर्न आने वाले है. सबसे बड़ी बात यह है कि शिव ठाकरे तीसरी बार घर के कैप्टन बनेंगे.
![टॉप 2 में अपनी जगह बनाएंगे Mc Stan, श्रीजिता डे होंगी घर से बेघर,बिग बॉस 16 में आने वाला है ये जबरदस्त ट्विस्ट 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/688897a9-f3af-4154-8ba4-73de055b1baa/abdu_latest.jpg)
अब्दु रोजिक बिग बॉस को कहेंगे अलविदा
बिग बॉस 16 डबल एलिमिनेशन में अब्दु रोजिक घर से बेघर होते हुए दिखाई देंगे. जानकारी के अनुसार कुछ प्रोजेक्ट्स को लेकर उन्हें शो से बाहर आना होगा. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
![टॉप 2 में अपनी जगह बनाएंगे Mc Stan, श्रीजिता डे होंगी घर से बेघर,बिग बॉस 16 में आने वाला है ये जबरदस्त ट्विस्ट 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/8f7ad1b2-842a-4c19-83f9-6cf5b86b003e/srejita_de.jpg)
माइकल बीपी के साथ बाहर होंगी श्रीजिता डे
कहा जा रहा है कि श्रीजिता डे के मंगेतर माइकल बीपी घर में एंट्री करने वाले है. हालांकि वह घर में जाएंगे तो अकेले ही, लेकिन बाहर श्रीजिता को लेकर ही आएंगे. डबल एलिमिनेशन में श्रीजिता घर से बेघर हो जाएंगे.
![टॉप 2 में अपनी जगह बनाएंगे Mc Stan, श्रीजिता डे होंगी घर से बेघर,बिग बॉस 16 में आने वाला है ये जबरदस्त ट्विस्ट 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/b1398cd8-30d2-4dcf-9e22-df7619f80b71/mc_stan.jpg)
टॉप 2 में एमसी स्टेन
एमसी स्टेन की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. लोग उन्हें काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. अब खबर है कि एमसी जल्द ही टॉप 2 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाएंगे.
![टॉप 2 में अपनी जगह बनाएंगे Mc Stan, श्रीजिता डे होंगी घर से बेघर,बिग बॉस 16 में आने वाला है ये जबरदस्त ट्विस्ट 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/25e3b059-ecc9-429a-8d03-6150438c511d/bigg_boss_16.jpg)
टीना दत्ता की मां ने साधी चुप्पी
टीना दत्ता की मां मधुमिता बिग बॉस के अंदर जा रही हैं. वह सौंदर्या की मां और शालीन की मॉम के साथ घर में एंट्री लेंगी. हालांकि घर के अदंर ये दोनों एक दूसरे से न तो बात करेंगी, न ही अपने बच्चों को साथ बैठने देंगी.